मानवता के कल्याण के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें-कमिश्नर डा0 भार्गव एकेएस विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ

By mnnews24x7.com Fri, Feb 28th 2020 मिसिरगवां समाचार     



मानवता के कल्याण के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें-कमिश्नर डा0 भार्गव
एकेएस विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ
रीवा 28 फरवरी 2020 कमिश्नर रीवा संभाग डा0 अशोक कुमार भार्गव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में 28 एवं 29 फरवरी को आयोजित दो दिवसीय 9वीं वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय कान्फं्रेस के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कान्फ्रेंस का आयोजन विश्वविद्यालय के फार्मा स्यूटीकल साइंस एण्ड टेक्नालोजी विभाग के सभागार में किया गया। नरचरिंग इनोवेशन्स इन हेल्थ केयर रिसर्च डिस्कवरिंग न्यू वर्टिकल्स की थीम पर आधारित इस कान्फ्रेंस का आयोजन सोसाइटी आफ फार्मा स्यूटीकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च के सौजन्य से हुआ।
मुख्य अतिथि कमिश्नर डा0 भार्गव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज के बदले हुए परिवेश में नैतिक मूल्यों के संक्रमण के इस दौर में प्रकृति के संतुलन को बनाए रखना जरूरी है। आज यहां आयोजित कार्यशाला विभिन्न अनुसंधानों एवं पहलुओं को सामने लाने में मददगार साबित होगी। उन्होंने वैज्ञानिकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि आज हम सब वैज्ञानिकों के अविष्कारों की वजह से ही तरक्की के इस मुकाम पर हैं। उनके द्वारा किए गए अविष्कार समग्र मानवता के कल्याण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने वक्त के सांचों को बदलने का प्रयास किया है और मानवता के कल्याण के लिए कोई कमीं नहीं छोडी हैं। कमिश्नर डा0 भार्गव ने कहा कि हम जीवन में बहुत कामयाबी हासिल करना चाहते हैं। हमारी कामयाबी और सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि हम मानवीय कल्याण के लिए कितना कार्य कर पाते हैं। कामयाबी में मूल्यों का होना बहुत जरूरी है। कोई भी कार्य हो उसमें मूल्यों की प्रतिबद्वता होना जरूरी है। महात्मा गांधी जी का कहना था कि जीवन का अर्थ तभी है जब वह परोपकार से जुडा हो।
कमिश्नर डा0 भार्गव ने कहा कि ऐसी दवाइयां उपलब्ध हों जिनके कोई दुष्परिणाम नहीं हों, तो यह मानवीय कल्याण का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि अर्थ के पीछे भागने से अच्छा है कि जीवन को अर्थवान बनाएं। हमारी संस्कृति सबको सुखी और निरोगी होने की कामना करती है। हम सबको मिलकर स्वास्थ्य संबंधी भ्रांतियां दूर करने का प्रयास करना चाहिए। कमिश्नर डा0 भार्गव ने कहा कि आज दुनिया में काफी तरक्की हुई है, लेकिन फिर भी जागरूकता की कमी से लोग बहुत सारी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मां का दूध अमृत समान है, जिसे अपने बच्चों को जरूर पिलाना चाहिए। उन्होंने साफ-सफाई, आचार-विचार, आहार-विहार का ध्यान रखने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी हमें खतरे का संकेत दे रही है। आज हम सबको ऐसी बीमारियों से निपटने एवं मानवता के कल्याण के लिए सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमेशा अच्छे से अच्छा कार्य करने की संभावना बनी रहती है। जीवन संग्राम में चुनौतियों का चट्टान की तरह मजबूत इरादों से सामना करना चाहिए। विद्यार्थियों को हरसंभवन परिस्थितियों में अपना लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश करना चाहिए।
कार्यशाला में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। जिसमें कनाडा से आये प्रो0 डा0 एच0एच0 भूटर विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर डा0 बी0पी0 सोनी, श्री अनंत कुमार सोनी, प्रो0 डा0 उपेन्द्र नगाइच, डा0 जी0डी0 गुप्ता, डा0 एन0के0 जैन, डा0 हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डा0 जी0पी0 रिछारिया, प्रो0 बी0मिश्रा, प्रो0 डा0 दीप्ति जैन सहित अन्य प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं। कार्यशाला में अतिथियों द्वारा एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया। मुख्य अतिथि कमिश्नर डा0 भार्गव ने पुरस्कार भी प्रदान किए।

ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूरा करें-कमिश्नर डा0 भार्गव
कमिश्नर ने किया ग्राम पंचायत भवन स्कूल एवं निर्माणाधीन तालाबों का निरीक्षण
रीवा 28 फरवरी 2020 कमिश्नर रीवा संभाग डा0 अशोक कुमार भार्गव ने जनपद पंचायत उचेहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन जिगनहट का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन एवं प्रांगण में लगाए गए उद्यान की सराहना की। उन्होंने ग्रामसभा रजिस्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांगों को पेंशन एवं पात्रतानुसार ट्राइसिकिल प्रदान करने के निर्देश हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों, स्कूल एवं आंगनवाडियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अपूर्ण निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराएं। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक से कहा कि बीपीएल सूची में अपात्र लोगों का नाम नहीं होना चाहिए। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन के प्रांगण में छायादार वृक्षों के पौधे लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ग्राम लोहरौरा में स्कूल का निरीक्षण किया। जहां स्कूल को कलात्मक रूप देते हुए एजुकेशन स्पीड एक्सप्रेस के रूप में विकसित किया गया है।
कमिश्नर डा0 भार्गव ने स्कूल में बच्चों से कविता पढ़वाई एवं मध्यान्ह भोजन मिलने की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को मेहनत कर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यहंा ग्रामीणों की समस्यायें भी सुनी। कमिश्नर डा0 भार्गव ने ग्राम पंचायत बंदरहा के ग्राम कंदैला में नदी पुनरूद्वार कार्यक्रम के अंतर्गत तालाब निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां जाबकार्डधारी मजदूरों द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी ली। उन्होंने मजदूरी मिलने के संबंध में पूंछतांछ की। उन्होंने ग्राम पंचायत खूझा के ग्राम टिटही डांडी में बरूआ नदी पुर्नजीवन कार्यक्रम अंतर्गत नवीन तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाबों के निर्माण कार्य तेज गति से पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋजु वाफना, जनपद सीईओ अमन तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Similar Post You May Like

  • बेला गांव में दो हत्याएं, उधारी सामान ना देने के चलते युवक ने किशोरी की ली जान, बाद में फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव।

    बेला गांव में दो हत्याएं, उधारी सामान ना देने के चलते युवक ने किशोरी की ली जान, बाद में फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव।

    मर्ग कायम कर जांच में जुटी मनगवां पुलिस। मनगवां/ मामला मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगेव चौकी के बेला गांव का है जहा से खबर सामने आई है कि गांव में साकेत परिवार के द्वारा किराने की दुकान चलाई जा रही है दुकान में बैठी किशोरी से युवक छोटेलाल कुशवाहा ने उधारी का सामान मांगा था ना देने पर युवक ने डंडे व रॉड से 15 वर्षीय किशोरी के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया था जिसे घर वालो ने तत्काल अस्

  • शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत

    शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत

    शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत*। गंगेव पुलिस व आबकारी विभाग नहीं करती कार्यवाही।>गंगेव कंपोजिट शराब की दुकान के बगल में खुलेआम बैठा कर पी लाई जा रही शराब।* *वीएन सिंह पटेल@गंगेव.-* अफसरों और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत की बानगी अवैध अहातों के रूप में देखी जा सकती है। इस गठजोड़ से न केवल नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं, बल्कि सरकार को करोड़ों रुपए

  • मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह

    मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह

    मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह ==================== हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य ==================== रीवा 14 मई 2025.. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादास्पद बयान मामले में मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन एवं जस्टिस अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ

  • माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना

    माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना

    माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना। रीवा/ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जहा लड़कियां अब्बल रही वही लड़को ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंकों के साथ बाजी मारी है। इसी कड़ी में सेंटर एकेडमी स्कूल रीवा में अध्यननरत कक्षा 10वी का छात्र प्रतिभा पटेल ने 93.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता-पिता, स्कूल एवं जिले का नाम रोशन किया है। बता दे कि अभिनव के पिता अजय कुमार

  • दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी

    दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी

    दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी। रीवा । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि प्रदेश और देश में डबल इंजन की भाजपा सरकार होने के बावजूद प्रदेश का जनमानस सरकार के ढुलमुल रवैया और सरकारी तंत्र से परेशान है। तिवारी ने कहा कि सरकार ने जनता से जो चुनावी वादे किए थे उनमें से महत्वपूर्ण वादे अभि तक पूरे नहीं हुए लेकिन कुछ महत्वाकांक्षी योजनाएं ज

  • मनगवां पुलिस सनसनीखेज हत्या के वक्त घटना से फरार 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

    मनगवां पुलिस सनसनीखेज हत्या के वक्त घटना से फरार 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

    पुलिस अधीक्षक जिला रीवा श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री विवेक कुमार लाल के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मनगवां श्री उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनगवां निरी. वर्षा सोनकर, द्वारा हमराह पुलिस स्टाफ के द्वारा थाना मनगवां के ग्राम मनिकवार नम्बर 02 में दिनांक 27.02.2025 के रात्रि को हुये सनसनीखेज हत्या काण्ड के अपराध क्र. 87/2025

  • भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही  जनता

    भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही जनता

    मोहन सरकार में प्रदेश का बंटाधार, भ्रस्टाचार-अनाचार की पराकाष्ठा पार,नौजवानों की जिंदगी से खिलवाड़,भ्रस्टाचारियो ने आउटसोर्स कर्मचारियों को बनाया शिकार* भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही निरीह जनता मध्यप्रदेश में मौजूदा समय के हालात बेहद खराब है देखा जाय तो यहां हर तरफ भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं का संगठित गिरोह का बोलबाला है लोगो को न्याय पा

  •  मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी

    मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी

    मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश में कृषि विभाग एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से कार्यरत सोसाइटियों एवं मार्कफेड के बीच कोई बड़ी मिली भगत चल रही है जिसके चलते कृषि विभाग भारत सरकार के नियमों को मध्य प्रदेश मे

  • दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग

    दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग

    दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग ================== 20 मई को ट्रेड यूनियन की हड़ताल का व्यापक समर्थन ================== 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक मोदी ट्रम्प के जलाए जाएंगे पुतले ================= 26 जून को विद्युत आम हड़ताल का समर्थन ==================== दिल्ली 20 अप्रैल 2025 .. सयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय बैठक सुरजीत सिंह भवन दिल्ली में अध्यक्ष मंडल मोर्चे के नेता हन्नान मौला डॉ दर्शनपाल एवं नाग

  • प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र  रायपुर जनपद पंचायत सीईओ  भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह

    प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह

    *प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र* *रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह* *▪️जल्दर में आंगनवाड़ी भवन व* *अन्य निर्माण नहीं हुआ फिर भी* *निकाल लिए गए लाखों रुपये* *▪️विधानसभा में दख़ल के बाद* *सामने आया भ्रष्टाचार,प्रशासन* *तंत्र में हड़कंप* *▪️भ्रष्टाचारी सचिव सरोज पाण्डेय* *पर आखिर क्यों है प्रशासन इतना* *म

ताज़ा खबर