जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

By mnnews24x7.com Fri, Aug 8th 2025 मिसिरगवां समाचार     

*जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म*

भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएगा। विधानसभा में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा प्रस्तुत जन विश्वास विधेयक बुधवार को ध्वनिमत से पारित हो गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल की अनुमति मिलते ही इसके प्रविधान अधिसूचित कर लागू कर दिए जाएंगे।

*कपास अधिनियम भी ऐसा है-:*
विधानसभा में शासकीय कार्य पूरा होने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने जन विश्वास उपबंधों का विधेयक 2024 पारित कर कानून बनाया था। प्रदेश सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने बताया कि कई प्रविधान अप्रसांगिक हो चुकी हैं। कपास अधिनियम भी ऐसा ही है। अब गैरोलीच कपास का उत्पादन में ही नहीं रहा है। किसी समय में यह एक आवश्यकता थी पर आज नहीं। कई जगह पर मकान में छोटे-बड़े परिवर्तन भी होते हैं और वह मामला कोर्ट में जाता है, तो मालिक को बड़ी परेशानी होती है। जो कोर्ट के मामले है वह कम हो और आर्थिक दंड के माध्यम से व्यक्ति को सचेत भी किया जाए।
मध्य प्रदेश में आज औद्योगिक वातावरण बना है, उद्योगपतियों का आकर्षण बढ़ा है तो इसमें कहीं न कहीं ईज आफ डूईंग बिजनेस की भी बड़ी भूमिका है। यह बिल केवल उद्योग के लिए नहीं बल्कि व्यापार सहित अन्य सेवाओ के लिए भी है। सेवाएं देते समय तनावमुक्त माहौल बने, कानून का डर भी रहे। कई बार मानवीय भूल होती है, तो इन्हें सुधारने उस पर अर्थदंड लगाकर समाज व्यवस्था को चलाना भी शासन का काम है।

*अधिकारियों को खुली छूट और अदालतों को कमजोर करने का बिल-:*
कांग्रेस ने इस संशोधन विधेयक का विरोध किया। छिंदवाड़ा जिले की परासिया सीट से विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने इसे अधिकारियों को खुली छूट और अदालतों को कमजोर करने का बिल बताया। उन्होंने कहा कि गौण अपराधों को अपराधमुक्त किया जा रहा है। इसमें पैसे वाले जो लोग हैं, उनको लाभ होगा क्योंकि अब गौण अपराध में केवल जुर्माना देना होगा। अभी तक बिना पंजीकरण के इलाज करने पर तीन वर्ष तक की सजा होती थी, मगर अब एक लाख रुपये जुर्माना ही लगेगा। कुल मिलाकर अदालतों की शक्ति को कमजोर किया जा रहा है। इससे अधिकारियों को खुली छूट मिल जाएगी। मंडी लाइसेंस का उल्लंघन करने पर न्यायालयीन कार्रवाई होती थी लेकिन अब मंडी सचिव पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ देगा।

*पांच हजार रुपये जुर्माना-:*
नगर निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होता था पर अब आयुक्त पांच हजार रुपये जुर्माना लगाकर केस खत्म कर देगा। यही स्थिति अन्य प्रविधानों में भी है। कुल मिलाकर यह ईज आफ डूइंग नहीं बल्कि ईज आफ ब्रेकिंग ला बिल है।

*इन अधिनियमों को किया समाप्त-:*
कपास सांख्यिकी अधिनियम 1947, मध्य प्रदेश कपास नियंत्रण अधिनियम 1958, मध्य भारत कृषि उपज तौल विनियमन अधिनियम 1956 और मध्य प्रदेश चेचक टीका अधिनियम 1968 दरअसल, चेचक महामारी से अब नहीं रही है। टीकाकरण को लेकर नए प्रविधान लागू हो चुके हैं। तौल और कृषि विपणन की नई व्यवस्था लागू हो चुकी है।

*प्रमुख प्रविधान-:*
बिना अनुमति नर्सिंग होम चलाने, सुरक्षा जोखिम आदि पर जुर्माना।

गोदाम में बिना अनुमति पांच हजार टन से अधिक सामग्री भंडारित करके रखने पर एक लाख रुपये तक जुर्माना और इससे अधिक मात्रा होने पर तीन लाख रुपये।

लाइसेंस का नवीनीकरण का आवेदन न करने पर पांच से लेकर दस हजार रुपये तक जुर्माना।

नर्स, प्रसविका, सहायिक नर्स-प्रसविका, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के रूप में नियमित रूप से या व्यक्तिगत लाभ के लिए व्यवसाय नहीं करेगा। इसका उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपये अर्थदंड लगाया जाएगा।

नर्सिंग होम का उपयोग असामाजिक या अनैतिक कार्यों के लिए करने या करने देने पर एक लाख रुपये जुर्माना।

बिना पंजीयन मेडिकल प्रैक्टिस पर जुर्माना।

झूठे पंजीयन एवं डिग्री पर जुर्माना।

आरटीई मानने से मना करने पर जुर्माने के स्थान पर शास्ती।

जनपद पंचायत क्षेत्र की सड़क या भूमि पर अतिक्रमण पर पांच हजार रुपये, पंचायत के सदस्य को बाधा पहुंचाने पर दो हजार, जानकारी न देने या झूठी जानकारी देने पर एक हजार

फलपौधा रोपणी अधिनियम में अंतर्गत अधिकार प्रयोग करने वाले अधिकारी को बाधा पहुंचाने पर पांच हजार रुपये तक जुर्माना।

Similar Post You May Like

  • यातायात जागरुकता हेतू ली गई ऑटो चालकों की बैठक

    यातायात जागरुकता हेतू ली गई ऑटो चालकों की बैठक

    यातायात जागरुकता हेतू ली गई ऑटो चालकों की बैठक मैंहर - पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा एवम ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर चालानी कार्यवाही की मुहीम चलाई जा रही है, साथ ही सड़क सुरक्षा जागरुकता के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह के निर्देश पर यातायात जागरुकता हेतू आज दिनांक 20/09/25 क

  • मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के निधन पर परोपकार निधि से परिवार को मिलेगी 5 लाख की मदद

    मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के निधन पर परोपकार निधि से परिवार को मिलेगी 5 लाख की मदद

    मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के निधन पर परोपकार निधि से परिवार को मिलेगी 5 लाख की मदद भोपाल। पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की मृत्यु होने पर परोपकार निधि से दी जाने वाली राशि एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की जाएगी। इसके लिए के लिए समस्त रैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों से वर्ष में 1200 रुपये अतिरिक्त लिया जाएगा। अभी यह राशि अलग-अलग रैंक के अधिकारियों के लिए 600 से 3800 रुपये त

  • मऊगंज अस्पताल में मनमानी का आलम – बीएमओ ने तोड़ी पारदर्शिता

    मऊगंज अस्पताल में मनमानी का आलम – बीएमओ ने तोड़ी पारदर्शिता

    मऊगंज अस्पताल में मनमानी का आलम – बीएमओ ने तोड़ी पारदर्शिता, योग्य चिकित्सक बेआवास बीएमओ की मनमानी – योग्य डॉक्टर आवास से वंचित, अपने चहेतों को फायदा!* *स्त्री रोग विशेषज्ञ और नवागत डॉक्टर आवास से वंचित दुकानदारी बंद होने के डर से बीएमओ के घिनौने कृत्य से परेशान और शोषित हो रही क्षेत्र की निरीह जनता!* *जिला के वरिष्ठ अधिकारियों और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने साध रखी है चुप्पी त

  • निर्माण पूर्ण होने के दो मांह बाद भी सोन नदी अमिलिया का पुल चालू ना होना दुर्भाग्यपूर्ण

    निर्माण पूर्ण होने के दो मांह बाद भी सोन नदी अमिलिया का पुल चालू ना होना दुर्भाग्यपूर्ण

    निर्माण पूर्ण होने के दो मांह बाद भी सोन नदी अमिलिया का पुल चालू ना होना दुर्भाग्यपूर्ण आनंद मिश्रा सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र के जोगदहा सोन नदी पुल जिसका निर्माण काफी जद्दोजहद के बाद बड़ी मुश्किल से जिस पुल को 2 वर्ष के अंदर बन जाना चाहिए वह पुल चार-पांच साल बाद बन के तैयार हुआ परंतु दुर्भाग्य यह है कि वहां के जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन को आम जनता एवं वाहन चालकों की प

  • नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा  ली गई  समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग

    नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा ली गई समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग

    नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा ली गई समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौहान, एसडीओपी अमरपाटन श्रीमति ख्याति मिश्रा ,जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे । पुलिस अध

  • मैहर में नवागत एसपी की सख्ती, नशे के सौदागरों का खेल खत्म – अमरपाटन पुलिस ने पकड़ी 71 शीशी कफ सिरप

    मैहर में नवागत एसपी की सख्ती, नशे के सौदागरों का खेल खत्म – अमरपाटन पुलिस ने पकड़ी 71 शीशी कफ सिरप

    मैहर में नवागत एसपी की सख्ती, नशे के सौदागरों का खेल खत्म – अमरपाटन पुलिस ने पकड़ी 71 शीशी कफ सिरप या तो धंधा छोड़ दो, या फिर जेल का टिकट कटवा लो” - अवधेश प्रताप सिंह* मैहर में नवागत पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह की एंट्री होते ही नशे के कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एसपी साहब ने आते ही यह साफ संदेश दे दिया है कि मैहर अब नशे के कारोबारियों के लिए सुरक्षित ज़िला नहीं है। “या तो

  • हाईवे किनारे घुनवारा की शराब दुकान — धृतराष्ट्र प्रशासन और दुर्योधन कारोबारी

    हाईवे किनारे घुनवारा की शराब दुकान — धृतराष्ट्र प्रशासन और दुर्योधन कारोबारी

    हाईवे किनारे घुनवारा की शराब दुकान — धृतराष्ट्र प्रशासन और दुर्योधन कारोबारी मैहर। नेशनल हाईवे किनारे स्थित घुनवारा की शराब दुकान इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। कहते हैं कि इस दुकान का जन्म आबकारी विभाग की कृपा से सीधे हाइवे पर हुआ, और अब उसके लालन-पालन में पूरा सिस्टम जुटा है। आवाज़ें उठती रहीं, लोग चिल्लाते रहे, लेकिन विभाग की चुप्पी ऐसी रही मानो शराब से भी गाढ़ा नशा हो

  • अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

    अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

    अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरपाटन श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी. विजय सिंह परस्ते और उनकी टीम द्वारा 71 सीसी कफ सिरप के साथ आरोपी को पकडा जाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल पहुँचाया गया । द

  • 7500 पुलिस भर्ती में ओबीसी आरक्षण मुद्दा, कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल का सरकार पर हमला

    7500 पुलिस भर्ती में ओबीसी आरक्षण मुद्दा, कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल का सरकार पर हमला

    misirgawan news: भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रस्तावित 7500 पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर ओबीसी समाज में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य कमलेश्वर पटेल ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। पटेल ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा— “एक ओर मुख्यमंत्री जी ओबीसी

  • जिला सरपंच संघ मैहर ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

    जिला सरपंच संघ मैहर ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

    जिला सरपंच संघ मैहर ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन मैहर जिले की प्रभारी मंत्री वा पंचायत ग्रामीण विकास की राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह जी को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मैहर जिला के सरपंच संघ की टीम द्वारा ज्ञापन सौंपा गया, साथ ही जनपद कार्यालय में चल रहे अंधेरगर्दी के बारे में अवगत कराया गया, इस दौरान सरपंच संघ ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में कहा गया कि बीपीएल सर्

ताज़ा खबर