आरटीओ रीवा में पदस्थ परिवहन अधिकारी श्री मनीष त्रिपाठी को हटाए जाने के लिए सैकड़ों की संख्या में पीड़ित वाहन स्वामी समेत जनप्रतिनिधियों द्वारा आज माननीय कमलेश्वर पटेल जी मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास मिले

By mnnews24x7.com Mon, Jan 20th 2020 मिसिरगवां समाचार     

दिनांक 19/01/2020

आरटीओ रीवा में पदस्थ परिवहन अधिकारी श्री मनीष त्रिपाठी को हटाए जाने के लिए सैकड़ों की संख्या में पीड़ित वाहन स्वामी समेत जनप्रतिनिधियों द्वारा आज माननीय कमलेश्वर पटेल जी मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास मध्यप्रदेश शासन भोपाल के रीवा आगमन पर राज निवास पहुंचकर अपील करते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए मुखर होकर ज्ञापन सौंपा पीड़ितजनों द्वारा माननीय मंत्री जी से तकरीबन आधे घंटे तक बिंदु वार डेढ़ वर्षो के दौरान मनीष त्रिपाठी द्वारा किए गए उत्पीड़न को बताते हुए अभिलंब हटाए जाने का करवध आगरा किया वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता पूर्व सांसद रहे माननीय देवराज सिंह पटेल द्वारा माननीय मंत्री जी से प्रमुखता से आरटीओ रीवा के हटाए जाने की अपील की और कहां की हम जनप्रतिनिधियों तक का फोन नहीं उठाते स्वयं के कार्यों के लिए भटकाए जाने का कार्य पदस्थ आरटीओ द्वारा किया जाता है तो सामान्य जनों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता होगा आज परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी पूरे जिले के वाहन स्वामी की परेशानी का सबब बना हुआ है इसलिए माननीय मंत्री जी त्वरित कार्यवाही करने की व्यवस्था बनाए जाने में जिले के लोगों का सहयोग करें इसी आशा विश्वास के साथ पीड़ितजन वर्ष भर से मनीष त्रिपाठी का जुर्म झेलने को मजबूर हो रहे हैं जिससे पार्टी की साख व सरकार के आम जनों का विश्वास कम हो रहा है जिसका नतीजा चुनावों में हम सभी को भुगतना पड़ता है पूर्व सांसद माननीय देवराज सिंह की बातों को प्रमुखता देते हुए मध्यप्रदेश शासन के कर्मठ सील प्रतिभाशाली युवा मंत्री सम्मानीय कमलेश्वर पटेल जी द्वारा आए हुए पीड़ित जनों सहित जनप्रतिनिधियों के साथ पूर्व सांसद देवराज सिंह पटेल जी को पूर्ण आश्वासन करते हुए कहा है कि हम सभी चाहते हैं कि रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी अपनी कार्यशैली सुधार ले परंतु उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं है इसलिए शतप्रतिशत की गारंटी के साथ आप सभी पूर्ण विश्वास रखिए बहुत जल्द शासन द्वारा हटाए जाने की कार्यवाही पूर्ण की जावेगी और पदस्थ आरटीओ को यहां से जाना होगा हमारी सरकार अपने वचन पत्र पर प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है हम स्वयं माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर इस समस्या का निराकरण कराएंगे माननीय मंत्री जी के आश्वासन पर ज्ञापन सौंपने गए सैकड़ों पीड़ित जनों ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम सभी आरटीओ मनीष त्रिपाठी को हटाए जाने को लेकर बीते 16 दिसंबर से 16 जनवरी 2020 तक बस 32 दिनों तक क्रमिक अनशन पर रहे परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा 16 जनवरी 2020 को अनशन पर बैठे विमल कुमार पटेल को पंडाल सहित सुबह 9:00 बजे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली ओंकार तिवारी जी द्वारा तकरीबन 400 पुलिस बल के साथ अनशन स्थल पर जबरन उठाया गया जो पूर्णत नियम विरुद्ध था विमल कुमार पटेल व साथियों द्वारा किए जाने वाले अनशन की पूर्व सूचना ज्ञापन सौंपकर संबंधित जनों को अवगत कराया गया था प्रदत सूचना के आधार पर कलेक्टर कार्यालय से सीआईडी के अधिकारियों को जानकारी पहुंचाई गई थी क्योंकि सीआईडी के अधिकारियों द्वारा अनशन की सूचना लिए जाने का अनशन करता विमल कुमार पटेल के मोबाइल में दिनांक 16 दिसंबर 2019 से प्रत्येक दिन फोन पर अनशन चलने व प्रशासन के आने-जाने अनशन में हुई कार्यवाही का विवरण लिया जाता था वहीं अनशन के तीस वे दिन यानी 14 जनवरी 2020 को नगर पुलिस अधीक्षक माननीय शिवेंद्र सिंह बघेल जी तहसील हुजूर एसडीएम माननीय फरहीन खान जी थाना कोतवाली प्रभारी माननीय ओंकार तिवारी जी सामान थाना के प्रभारी शिवपूजन मिश्रा जी हुजूर तहसील के तहसीलदार माननीय नील मणि त्रिपाठी जी सहित दर्जनों एस आई पुलिस विभाग के अधिकारी अनशन स्थल पर आकर अनशन को बंद किए जाने का दबाव बनाने के प्रयास में लगे रहे लेकिन मांगों के निराकरण के संबंध में किसी प्रकार से चर्चा नहीं की गई प्रशासन के आने का दौर कई दिनों तक निरंतर चलता रहा वहीं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय शिवेंद्र सिंह बघेल जी द्वारा समस्याओं को दूर करने आरटीओ मनीष त्रिपाठी से स्वयं अपने कार्यालय बुलाकर कराने की बातें बतौर प्रलोभन की जा रही थी साथ ही माननीय श्री एसपी महोदय द्वारा यह भी विमल कुमार पटेल से कहा गया कि जो भी आपकी जैसी भी समस्या है आरटीओ त्रिपाठी जी से मिलकर दूर करवा दूंगा आप अनशन बंद कर दीजिए सभी समस्याएं हल हो जाएगी यातनाएं निरंतर की जाती रही तब तक सभी प्रशासनिक अमले को अनशन की जानकारी थी अनशन अपनी मांगों को लेकर संवैधानिक व्यवस्थाओं का पालन करते हुए किया जा रहा था तब आने वाले प्रशासन को किसी प्रकार से कोई गलत नहीं था परंतु अनशन के 32 वें दिन यानी 16 जनवरी 2020 को कौन सी समस्या प्रशासन के आगे आ खड़ी हुई अनशन कर्ताओं द्वारा अराजकता अभद्रता की जा रही है जबकि अनशन पूर्णशांति ढंग से किया जा रहा था 400 पुलिस बल ले आकर विमल कुमार पटेल को अनशन स्थल से पंडाल सहित उठा लिया गया और धारा 151 लगाकर आनन-फानन में माननीय न्यायालय तहसीलदार महोदय को सामने पेश कर दिया गया ज्ञात हो कि विमल कुमार पटेल के ऊपर मनीष त्रिपाठी आरटीओ रीवा द्वारा कूट रचित तरीके से अनशन से उठा ले जाकर 151 की धारा में भी जमानत नहीं दिए जाने की पूरी सुनियोजित व्यवस्था बना रखी थी पूरा जिला प्रशासन 151 की जमानत देने मैं पसीने छोड़ रहे थे किसी भी प्रशासनिक अमले द्वारा स्पष्ट जवाब आंदोलनकारी विमल के समर्थन में आए हजारों समर्थकों को नहीं दिया जा रहा था पूरे दिन षडयंत्र मक खेल कलेक्टर कार्यालय के परिसर पर चला धारा 151 की जमानत मुचलके पर दी जाती है परंतु संविधान की आत्मा को को चलते हुए प्रशासन द्वारा नियमों को दरकिनार कर 50000 की जमानत किरण पुस्तिका के साथ शपथ पत्र लिए जा कर दी गई ऋण पुस्तिका में भी कार्य को विलंब करने की योजना के तहत शिवराज सिंह चौहान जी की मुख्यमंत्री रहते ऋण पुस्तिका के कब्र में लगे फोटो का हवाला देते हुए माननीय न्यायालय तहसीलदार महोदय द्वारा अस्वीकार कर दी गई जिसके बाद जमानत ले रहे साथी अविनाश श्रीवास्तव द्वारा तत्काल घर में रखी दूसरी बिना फोटो वाली ऋण पुस्तिका ले आकर प्रस्तुत करने पर जमानत मंजूर की गई पूरे दिन इस खेल को ड्रामे में बदलने का कार्य भ्रष्टाचार में लिप्त परिवहन अधिकारी द्वारा सेटेलाइट के जरिए पूरा कलेक्ट्रेट प्रशासन अपने वश में कर रखा था इतना ही नहीं जमानत नहीं दिए जाने तत्काल जेल वारंट निकाल कर अग्रिम अपील तक के लिए समय विक्टिम को ना मिल सके और जेल वारंट के द्वारा तत्काल जेल भेज दिया जाए जिसके लिए आरटीओ रीवा मनीष त्रिपाठी बाकायदा माननीय जेल अधीक्षक महोदय जेल रीवा को कलेक्टर साहब के चेंबर में बुला लिया गया था ताकि जेल के अंदर पर्याप्त प्रताड़ना मारपीट कर हाथ पैर तोड़ बाय जाने जैसी कूट रचना मनीष त्रिपाठी द्वारा अवैध उगाही के पैसों के बल पर कर रखी थी मगर ईश्वर को कुछ और मंजूर था कि तथाकथित जनप्रतिनिधियों द्वारा तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन को फोन पर सूचित किया गया कि तत्काल विमल कुमार पटेल को छोड़ा जाए अथवा पूरा शहर जलने लगेगा तब कहीं जाकर विमल पटेल को जमानत दीया वाह भी सशर्त पर रिहा किया गया मनीष त्रिपाठी आरटीओ रीवा द्वारा लगवाए गए उक्त आरोप 151 पूर्ण झूठा है मन गलत है क्योंकि 15 जनवरी 2020 की शाम अंधेरा होते ही माननीय थाना प्रभारी सिटी कोतवाली श्री ओंकार तिवारी महोदय को फोन द्वारा मनीष त्रिपाठी जी पंजीयन कार्यालय में ही अपनी कूट रचित रचना का प्रारूप तैयार करने 6:00 बजे शाम से रात 9:00 बजे तक बंद कमरे में अपने निजी नुमाइंदों के साथ बैठकर रची गई थी तब कहीं जाकर 16 जनवरी 2020 को सुबह 9:00 बजे ही घटना को अंजाम दिया गया आरटीओ मनीष त्रिपाठी द्वारा 16/01/2020 को किया गया है लोकतंत्र की हत्या करते हुए संविधान की आत्मा पर कुठाराघात किया गया है जिससे पूरा जिला प्रशासन उक्त कृत्य में बराबर का सहयोगी रहा है आखिर क्यों ऐसी घटनाओं को जन्म मनीष त्रिपाठी जैसे लोग सेवकों द्वारा किया जाता है और शासन-प्रशासन संज्ञान में होते हुए भी कार्यवाही नहीं कर पाता है इसके पीछे क्या कारण है यह बात हमारी समझ से दूर है उक्त सभी घटनाओं को बिंदुवार जानकारी पहुंचाते हुए पूर्व सांसद देवराज सिंह पटेल द्वारा माननीय मंत्री महोदय को दी गई जिस पर माननीय मंत्री जी ने त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया और कहा कि जो भी हुआ वह लोकतांत्रिक संवैधानिक नहीं था जिसकी निष्पक्ष जांच कराई जावेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जावेगा निश्चित ही दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी क्योंकि लोकतंत्र पर चोट पहुंचाया जाना सरकार के वचन पत्र के अनुरूप नहीं है

Similar Post You May Like

  • खाद संकट पर किसानों का गुस्सा फूटा

    खाद संकट पर किसानों का गुस्सा फूटा

    खाद संकट पर किसानों का गुस्सा फूटा एसडीएम कार्यालय का घेराव, कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी के नेतृत्व में प्रशासन को करना पड़ा समाधान नायब तहसीलदार ने की टोकन वितरण की घोषणा, कृषकों को मिली आंशिक राहत मैहर। बरसाती मौसम की चरम बेला में जब खेतों को खाद–बीज की सर्वाधिक आवश्यकता होती है, तभी मैहर अंचल में खाद की किल्लत ने अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा दीं। इस त्राह

  • किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी

    किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी

    किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का किसान खाद की किल्लत और कालाबाजारी से परेशान है और उनकी चिंता करने बजाय सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर बैठे नामचीन जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव व हर्षोउल्लास में व्यस्त है। तिवारी ने कहा कि कृषि,किसानों व उनके परिवार के जीवननिर्वाह तथा भरणपोषण का म

  • त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    *त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां* मऊगंज मऊगंज बाजार में खुले में मिलावटी खोवा से मिठाइयों का भंडार खुली जगह में खुली मिठाइयां विक्री की जा रही है जहां कीड़े मकोड़े गंदगी और मिलावटी मिठाइयों का भंडार लगा है फ़ूड अधिकारी सिर्फ त्योहारों में व्यापारियों का और अपना त्यौहार बनाने के लिए जांच पड़ताल और फोटो खींचकर चले जाते हैं कई वर्षों से जांच होती रही लेकिन अब तक किस

  • मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    *मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना* भोपाल। बिना परमिट के स्कूल बस और यात्री वाहन चलाने पर अब बैठक क्षमता के अनुसार एक हजार रुपये प्रति सीट जुर्माना लगेगा। माल वाहन के लिए यह दर प्रति टन के हिसाब से होगी। अभी बिना परमिट या परमिट की शर्त का उल्लंघन करने पर जीवनकाल कर की राशि का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी तरह मोटरयान कर

  • MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    *MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप* भोपाल। शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रे

  • जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    *जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म* भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएग

  • रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    *रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल* कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटन

  • कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे - आशीष तिवारी । *कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की* रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाका

  • बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    *बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच

  •  भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,

ताज़ा खबर