आरटीओ रीवा में व्याप्त भ्रष्टाचार अराजकता अनियमितता के खिलाफ चल रहे धरने पर पहुंचे रीवा हुजूर एसडीएम एवं नगर पुलिस अधीक्षक

By mnnews24x7.com Wed, Jan 15th 2020 मिसिरगवां समाचार     


आरटीओ रीवा में व्याप्त भ्रष्टाचार अराजकता अनियमितता के खिलाफ 16 दिसंबर 2019 से चल रहे अनिश्चितकालीन क्रमिक आमरण अनशन अनवरत किया जा रहा हैपदस्थ आरटीओ रीवा मनीष त्रिपाठी को हटाए जाकर अनियमितताओं एवं गुड हादसे में दस्तावेजों में की गई आरटीओ द्वारा हेराफेरी की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर किया जा रहा है अनशन की मांगों के संबंध में कारियोवाही के लिए आज नगर पुलिस अधीक्षक महोदय माननीय एसडीएम महोदय हुजूर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एवं थाना प्रभारी समान आकर अनशन कारियों से मांगों के समाधान करने की चर्चा के बजाय अनशन समाप्त करने की पहल की जा रही है और आरटीओ मनीष त्रिपाठी से बात कराए जाने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अनशन कारियों से कही गई जिस पर वयोवृद्ध भीष्म पितामह दीप नारायण सिंह जी द्वारा आए हुए प्रशासनिक अधिकारी को कहा गया है कि पदस्थ आरटीओ मनीष त्रिपाठी को हटाया जाना ही उचित होगा साथ ही हम सभी अपने माननीयों से बात करेंगे जो हमें अनशन स्थल पर आकर सहयोग देते हुए मांगों के निराकरण का आश्वासन देकर गए हैं इसके बाद ही कोई विचार किया जा सकेगा अनशन पर बैठे विमल कुमार पटेल व सहयोगी अनशन करता साथी रियाज खान सेलू गुप्ता शिवेंद्र मिश्रा वाह अविनाश श्रीवास्तव द्वारा एकमात होकर कहा गया है कि हमारी प्रमुख मांगे पदस्थ आरटीओ मनीष त्रिपाठी को हटाया जाकर निष्पक्ष जांच की है जब यह सुनिश्चित कर दिया जावेगा तो अनशनकारी स्वयं अनशन को समाप्त कर देंगे लेकिन बगैर निराकरण किए गए आरटीओ रीवा मनीष त्रिपाठी को हटाए बगैर हम अनशन समाप्त नहीं करेंगे क्योंकि हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि बिना किसी प्रकार से मांगों के निराकरण के पदस्थ आरटीओ अनशन स्थल पर षड्यंत्र पूर्वक हथ कंडो का इस्तेमाल कर अनशन कारियों के ऊपर झूठे मनगढ़ंत आरोपों को लगवा कर मुकदमा दर्ज कराने की फिराक में है जिससे अनशन कारी काफी डरे सहमे हुए हैं आरटीओ मनीष त्रिपाठी द्वारा दर्जनों अज्ञात संदिग्ध सहित पुलिस प्रशासन के द्वारा धनबल पद का इस्तेमाल कर अनशन कारियों को कुचलने के कारियो में संलिप्त है क्योंकि अपनी भ्रष्टाचार की परतों पर पर्दा डालने आरटीओ मनीष त्रिपाठी किसी हद तक जा सकते हैं जिससे अनशनकारी भयक्रांत है अनशन के समर्थन में आज राज किशोर पटेल अरुण शर्मा विष्णु सेन अरुणेंद्र पटेल राजू गुप्ता रामानंद तिवारी रुक्मणी रमण प्रताप सिंह अशोक सोनी संतोष सोनी रफीक भाई अवध शर्मा गुड्डू पटेल राजेंद्र मिश्रा हरिवंश पटेल गुलशेर खान रामानुज विश्वकर्मा संतोष पटेल राज किशोर पटेल सचिन मिश्रा शिवम तिवारी भोले पटेल आदि लोगों ने अपना समर्थन दिया अनशन में आज समाजवादी के नेता एवं एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष माननीय एडवोकेट राम यज्ञ सोंधिया जी ने अपना समर्थन देते हुए अनशन कारियो कहा है आप का संघर्ष सही मार्ग पर है और आप सभी को विचलित ना होकर बगैर निराकरण हुए अनशन को बंद नहीं करना है क्योंकि भ्रष्टाचार में लिप्त आरटीओ को हटाए जाने में आखिर सरकार को क्या दिक्कतें आ रही हैं कि अनशन स्थल पर सरकार के ही माननीय राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल जी समर्थन में आकर मांगों के निराकरण के लिए अनशन कारियों को अस्वस्थ कर गए कांग्रेस की ही नेत्रिया पूर्व विधायक विद्यावती पटेल व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बबीता साकेत जी जो पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव मैं कांग्रेस की ही मनगवां एवं देवतालाब विधानसभा से प्रत्याशी रही हैं जब इन सभी ने समर्थन करते हुए सरकार से कारियोवाही कराने का आश्वासन देकर गई वही हाल ही में कांग्रेस के कद्दावर नेता वर्तमान सरकार के कैबिनेट मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास माननीय कमलेश्वर पटेल जी को सड़क मार्ग में रोककर अनशनकारियो द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें में माननीय मंत्री महोदय ने त्वरित निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया आखिर कौन सी इतनी बड़ी मजबूरी सरकार के सामने आ खड़ी है कि भ्रष्टाचार में लिप्त आरटीओ को हटाए जाने में कठिनाइयां हो रही है आखिर जनता का क्या दोष है क्या अपने हक को मांगना अपराध है अगर लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में इस तरह से नागरिकों की बातें अनसुनी अनदेखी की जा रही है कैसे स्वर्णिम भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाएंगे प्रदेश के मुखिया आगे कहते हुए एडवोकेट राम यज्ञ सोंधिया ने अनशन कारियों को अपनी मांगों के लिए प्रतिबद्ध होकर करना है निश्चित रूप से सफलता मिलेगी अनशन कर्ताओं द्वारा समर्थकों सहित प्रशासनिक अधिकारियों की मांगों के संबंध में जानने अनशन स्थल पर आने के लिए आभार व्यक्त किया गया और मांगों के अविलंब निराकरण के लिए करबद आग्रह किया गया

दिनांक
14/01/2020

Similar Post You May Like

  • बेला गांव में दो हत्याएं, उधारी सामान ना देने के चलते युवक ने किशोरी की ली जान, बाद में फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव।

    बेला गांव में दो हत्याएं, उधारी सामान ना देने के चलते युवक ने किशोरी की ली जान, बाद में फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव।

    मर्ग कायम कर जांच में जुटी मनगवां पुलिस। मनगवां/ मामला मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगेव चौकी के बेला गांव का है जहा से खबर सामने आई है कि गांव में साकेत परिवार के द्वारा किराने की दुकान चलाई जा रही है दुकान में बैठी किशोरी से युवक छोटेलाल कुशवाहा ने उधारी का सामान मांगा था ना देने पर युवक ने डंडे व रॉड से 15 वर्षीय किशोरी के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया था जिसे घर वालो ने तत्काल अस्

  • शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत

    शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत

    शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत*। गंगेव पुलिस व आबकारी विभाग नहीं करती कार्यवाही।>गंगेव कंपोजिट शराब की दुकान के बगल में खुलेआम बैठा कर पी लाई जा रही शराब।* *वीएन सिंह पटेल@गंगेव.-* अफसरों और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत की बानगी अवैध अहातों के रूप में देखी जा सकती है। इस गठजोड़ से न केवल नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं, बल्कि सरकार को करोड़ों रुपए

  • मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह

    मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह

    मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह ==================== हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य ==================== रीवा 14 मई 2025.. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादास्पद बयान मामले में मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन एवं जस्टिस अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ

  • माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना

    माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना

    माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना। रीवा/ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जहा लड़कियां अब्बल रही वही लड़को ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंकों के साथ बाजी मारी है। इसी कड़ी में सेंटर एकेडमी स्कूल रीवा में अध्यननरत कक्षा 10वी का छात्र प्रतिभा पटेल ने 93.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता-पिता, स्कूल एवं जिले का नाम रोशन किया है। बता दे कि अभिनव के पिता अजय कुमार

  • दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी

    दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी

    दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी। रीवा । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि प्रदेश और देश में डबल इंजन की भाजपा सरकार होने के बावजूद प्रदेश का जनमानस सरकार के ढुलमुल रवैया और सरकारी तंत्र से परेशान है। तिवारी ने कहा कि सरकार ने जनता से जो चुनावी वादे किए थे उनमें से महत्वपूर्ण वादे अभि तक पूरे नहीं हुए लेकिन कुछ महत्वाकांक्षी योजनाएं ज

  • मनगवां पुलिस सनसनीखेज हत्या के वक्त घटना से फरार 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

    मनगवां पुलिस सनसनीखेज हत्या के वक्त घटना से फरार 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

    पुलिस अधीक्षक जिला रीवा श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री विवेक कुमार लाल के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मनगवां श्री उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनगवां निरी. वर्षा सोनकर, द्वारा हमराह पुलिस स्टाफ के द्वारा थाना मनगवां के ग्राम मनिकवार नम्बर 02 में दिनांक 27.02.2025 के रात्रि को हुये सनसनीखेज हत्या काण्ड के अपराध क्र. 87/2025

  • भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही  जनता

    भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही जनता

    मोहन सरकार में प्रदेश का बंटाधार, भ्रस्टाचार-अनाचार की पराकाष्ठा पार,नौजवानों की जिंदगी से खिलवाड़,भ्रस्टाचारियो ने आउटसोर्स कर्मचारियों को बनाया शिकार* भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही निरीह जनता मध्यप्रदेश में मौजूदा समय के हालात बेहद खराब है देखा जाय तो यहां हर तरफ भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं का संगठित गिरोह का बोलबाला है लोगो को न्याय पा

  •  मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी

    मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी

    मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश में कृषि विभाग एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से कार्यरत सोसाइटियों एवं मार्कफेड के बीच कोई बड़ी मिली भगत चल रही है जिसके चलते कृषि विभाग भारत सरकार के नियमों को मध्य प्रदेश मे

  • दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग

    दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग

    दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग ================== 20 मई को ट्रेड यूनियन की हड़ताल का व्यापक समर्थन ================== 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक मोदी ट्रम्प के जलाए जाएंगे पुतले ================= 26 जून को विद्युत आम हड़ताल का समर्थन ==================== दिल्ली 20 अप्रैल 2025 .. सयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय बैठक सुरजीत सिंह भवन दिल्ली में अध्यक्ष मंडल मोर्चे के नेता हन्नान मौला डॉ दर्शनपाल एवं नाग

  • प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र  रायपुर जनपद पंचायत सीईओ  भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह

    प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह

    *प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र* *रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह* *▪️जल्दर में आंगनवाड़ी भवन व* *अन्य निर्माण नहीं हुआ फिर भी* *निकाल लिए गए लाखों रुपये* *▪️विधानसभा में दख़ल के बाद* *सामने आया भ्रष्टाचार,प्रशासन* *तंत्र में हड़कंप* *▪️भ्रष्टाचारी सचिव सरोज पाण्डेय* *पर आखिर क्यों है प्रशासन इतना* *म

ताज़ा खबर