---------- विभागीय अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य कर रीवा को उत्कृष्ट जिला बनायें उपलब्ध संसाधनों से विभागीय योजनाओं को क्रियान्वयन करायें - प्रभारी सचिव श्री एस.एन. मिश्रा
----------
विभागीय अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य कर रीवा को उत्कृष्ट जिला बनायें
उपलब्ध संसाधनों से विभागीय योजनाओं को क्रियान्वयन करायें - प्रभारी सचिव श्री एस.एन. मिश्रा
रीवा 30 नवम्बर 2019. जिले के प्रभारी सचिव तथा प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह एवं जेल विभाग श्री एस.एन. मिश्रा ने जिले के अधिकारियों से कहा कि टीम भावना के साथ कार्य कर रीवा जिले को प्रदेश का उत्कृष्ट जिला बनायें। विभागों में उपलब्ध संसाधनों से विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन कराते हुए लक्ष्यों की पूर्ति करायें। श्री मिश्रा कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं।
प्रभारी सचिव ने बैठक में कहा कि जिला स्तर पर अधिकारी अपने विभागीय अधिकारों का उपयोग करें तथा अनावश्यक प्रकरण या पत्र शासन स्तर को न भेजेंे। जिले में अपने विभागीय योजनाओं की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करते हुए आमजन से मिले व संवाद स्थापित करें। उन्होंने कहा कि किये गये कार्यों का डाक्यूमेंटेशन भी किया जाना आवश्यक है। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ संबंधितों को मिले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय।
विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान प्रभारी सचिव ने निर्देश दिये कि बिजली की सतत आपूर्ति सुनिश्चित कराते हुए बिजली के बिलों की विसंगतियों को तत्काल निराकृत करें। समितियों में पर्याप्त खाद-बीज की सुनिश्चितता रखें तथा जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की संख्या बढ़ाने हेतु लिये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रो-एक्टिव होकर कार्य करें। एक शाला एक परिसर से रिक्त हुए शासकीय भवनों में आंगनवाड़ी केन्द्र संचालन की बात उन्होंने कहीं। प्रभारी सचिव ने पेंशन धारकों को समय पर पेंशन भुगतान किये जाने तथा मुख्यमंत्री ग्राम नल जल योजनाओं के तहत प्रगतिरत 21 योजनाओं को समय सीमा में पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। प्रभारी सचिव ने निर्देश दिये कि लोगों को लोक सेवा गारंटी अन्तर्गत समय सीमा में सेवाओं का लाभ मिले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय। इस दौरान बताया गया कि 16 आवेदन पत्रों पर विलंब सेवा प्रदाय में डभौरा के नायब तहसीलदार को 33500 रूपये तथा मुख्य नगर पालिक अधिकारी नईगढ़ी को 9 आवेदन पत्रों में विलंब पर 43250 रूपये की शास्ति अर्थदण्ड के तौर पर अधिरोपित की गयी।
शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन के प्रयास को सराहा, चलित प्रयोग शालाएं संचालन के दिये निर्देश:- प्रभारी सचिव श्री एस.एन. मिश्रा ने रीवा कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा जिले में शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन के उद्देश्य से संचालित पाँच सूत्रीय कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इसके सकारात्मक परिणाम आयेंगे। जिले का शिक्षा का स्तर सुधरेगा तथा परीक्षा परिणाम अच्छा आयेगा। प्रभारी सचिव ने कहा कि यह प्लान अन्य जिलों में भी लागू कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में प्रयोग शालाओं का होना अनिवार्य है क्योंकि विद्यार्थी सैद्धान्तिक को यदि परीक्षण कर देखेगा नहीं तो समझेगा क्या। अत: जिन विद्यालयों में प्रयोग शालाएँ न हों वहां चलित प्रयोग शालाएं संचालित की जांय। विज्ञान के शिक्षकों का समूह बनाकर रूट चार्ट अनुसार चलित प्रयोगशाला संचालन के निर्देश प्रभारी सचिव ने दिये। प्रभारी सचिव ने विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की कि वह विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अपनी रूचि अनुसार अन्य क्षेत्र में भी कार्य कर समाज में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं।
Similar Post You May Like
-
खाद संकट पर किसानों का गुस्सा फूटा
खाद संकट पर किसानों का गुस्सा फूटा एसडीएम कार्यालय का घेराव, कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी के नेतृत्व में प्रशासन को करना पड़ा समाधान नायब तहसीलदार ने की टोकन वितरण की घोषणा, कृषकों को मिली आंशिक राहत मैहर। बरसाती मौसम की चरम बेला में जब खेतों को खाद–बीज की सर्वाधिक आवश्यकता होती है, तभी मैहर अंचल में खाद की किल्लत ने अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा दीं। इस त्राह
-
किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी
किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का किसान खाद की किल्लत और कालाबाजारी से परेशान है और उनकी चिंता करने बजाय सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर बैठे नामचीन जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव व हर्षोउल्लास में व्यस्त है। तिवारी ने कहा कि कृषि,किसानों व उनके परिवार के जीवननिर्वाह तथा भरणपोषण का म
-
त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां
*त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां* मऊगंज मऊगंज बाजार में खुले में मिलावटी खोवा से मिठाइयों का भंडार खुली जगह में खुली मिठाइयां विक्री की जा रही है जहां कीड़े मकोड़े गंदगी और मिलावटी मिठाइयों का भंडार लगा है फ़ूड अधिकारी सिर्फ त्योहारों में व्यापारियों का और अपना त्यौहार बनाने के लिए जांच पड़ताल और फोटो खींचकर चले जाते हैं कई वर्षों से जांच होती रही लेकिन अब तक किस
-
मध्य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना
*मध्य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना* भोपाल। बिना परमिट के स्कूल बस और यात्री वाहन चलाने पर अब बैठक क्षमता के अनुसार एक हजार रुपये प्रति सीट जुर्माना लगेगा। माल वाहन के लिए यह दर प्रति टन के हिसाब से होगी। अभी बिना परमिट या परमिट की शर्त का उल्लंघन करने पर जीवनकाल कर की राशि का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी तरह मोटरयान कर
-
MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप
*MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप* भोपाल। शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रे
-
जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म
*जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म* भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएग
-
रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल
*रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल* कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटन
-
कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की
आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे - आशीष तिवारी । *कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की* रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाका
-
बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक
*बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच
-
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,