दिव्यांगजनों की मदद करना ईश्वर की पूजा का दूसरा रूप है – कमिश्नर डॉ. भार्गव
-------
दिव्यांगजनों की मदद करना ईश्वर की पूजा का दूसरा रूप है –
कमिश्नर डॉ. भार्गव
विश्व विकलांग दिवस मनाए जाने के संबंध में कमिश्नर ने ली बैठक
रीवा 18 नवम्बर 2019. प्रति वर्ष की भांति इस बार भी विश्व विकलांग दिवस आगामी 3 दिसंबर को मनाया जाएगा। इस संबंध में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने एवं कार्यक्रमों के आयोजनों को सफल बनाने के लिए कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में कमिश्नर कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें समाजसेवी व्यक्ति भी सम्मिलित थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि दिव्यांगजनों की मदद करना मानवीय कल्याण का कार्य है। उनकी मदद करना ईश्वर की पूजा का दूसरा रूप है। इसलिए दिव्यांगजनों के जो भी कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं उसमें सभी अधिकारी एवं समाजसेवी व्यक्ति अपना बढ़-चढ़कर योगदान दें। उन्होंने कहा कि रीवा संभाग में दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं। संभाग को सुगम्य संभाग बनाए जाने का भी प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 3 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस मनाया जाएगा। विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं जिससे दिव्यांगजनों का हौसला बढ़े एवं उनका उत्साहवर्धन हो सके। उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए विश्व विकलांग दिवस के पूर्व नवाचार के तौर पर एक दिसम्बर को संभागीय मुख्यालय पर संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें संभाग के चारों जिलों के दिव्यांग खिलाड़ी शामिल होंगे। उन्होंने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं चारों जिलों के कलेक्टरों को भी दूरभाष पर निर्देश दिए। उन्होंने विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने एवं छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण की तैयारी करने के निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं की आवश्यक तैयारी समय पर करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, टेनिस गेंद थ्रो, ट्राई साइकिल दौड़, बैसाखी दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने अवगत कराया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत रंगोली, चित्रकला, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, एकल गायन, सामूहिक गायन, सामूहिक नाटक एवं मोनो एÏक्टग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अलग-अलग आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं इन प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्होंने आयोजकों को आवश्यक निर्देश दिए।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगजनों द्वारा उत्पादित वस्तुओं, हस्तशिल्प आदि की प्रदर्शनी लगाई जाये जिसमें फोटोग्राफी, पेंटिंग, ड्रेस मेकिंग, ज्वेलरी मेकिंग, बांस की कलाकृति, कढ़ाई, चित्रकला, हस्तकला का प्रदर्शन किया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य शिविरों में ऐसे दिव्यांगजनों जिनके दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी नहीं हुए हैं उन्हें प्रमाण पत्र जारी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों हेतु यूनिवर्सल आईडी भी बनाई जाए। उन्होंने कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन करने और शासकीय तथा अशासकीय संस्थाओं को विभिन्न कार्यक्रमों से जोड़ने के निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने दिव्यांग खिलाड़ियों की शतरंज प्रतियोगिता आयोजित कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैली का आयोजन समारोह पूर्वक किया जाए जिसमें छात्र-छात्राओं का जगह-जगह उत्साहवर्धन भी होता रहे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के साथ कार्यक्रमों में अभिभावक भी सम्मिलित हो सकते हैं।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने विश्व विकलांग दिवस पर 3 दिसम्बर को कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए भोजन एवं पुरस्कार वितरण के कार्य में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वागत के लिए फूल-मालाओं का उपयोग न करें। इसके स्थान पर किताब, कॉपी, पेन आदि वस्तुएं दी जा सकती हैं। बैठक में बताया गया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा एवं नेत्र परीक्षण शिविर लायंस क्लब द्वारा आयोजित किया जायेगा। बैठक में संयुक्त आयुक्त पीसी शर्मा, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण अनिल दुबे, उप संचालक सतीश निगम, प्राचार्य नेत्रहीन विद्यालय आर.के. त्रिपाठी सहित समाज सेवी संगठनों के लोग जुगल किशोर कनोडिया, एचपी सिंह, सुभाष शर्मा, एसडीएम त्रिपाठी एसकेएस तिवारी, रामसेवक साहू, बीएस पनिका आदि लोग उपस्थित थे।
कौमी एकता सप्ताह में राष्ट्रीय एकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करें - कमिश्नर
रीवा 18 नवम्बर 2019. रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरों को कौमी एकता सप्ताह में राष्ट्रीय एकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि शासन के निर्देशों के अनुसार 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जायेगा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के जन्म दिन 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक कौमी एकता के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कौमी एकता सप्ताह के प्रथम दिन 19 नवम्बर को प्रात: 11 बजे सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता तथा अखंडता की शपथ ली जायेगी। कौमी एकता सप्ताह में 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस 21 नवम्बर को भाषाई एकता तथा सद्भाव दिवस एवं 22 नवम्बर को कमजोर वर्ग के कल्याण दिवस के रूप मनाया जायेगा। इन दिवसों में निर्धारित बिन्दुओं के अनुसार जागरूकता कार्यक्रम संगोष्ठी, रैली, भाषण प्रतियोगिता तथा बाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करायें।
कौमी एकता सप्ताह में 23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसमें देश के विभिन्न प्रदेशों की संस्कृतियों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करायें। इसी तरह 24 नवम्बर को महिलाओं के सशक्तिकरण कल्याण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कौमी एकता का अंतिम दिन 25 नवम्बर संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करें। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में शासन के निर्देशों के अनुसार कौमी एकता सप्ताह में विभिन्न आयोजन करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने सिरमौर तहसील में राजस्व संबंधी बैठक ली
कार्य में उदासीनता बरतने पर एक पटवारी को बर्खास्त करने व
एक के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित किये जाने के दिये निर्देश
रीवा 18 नवम्बर 2019. जिले में राजस्व संबंधी कार्यों को गति देने के उद्देश्य से कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव तहसील मुख्यालय में जाकर राजस्व अधिकारियों की बैठकें ले रहे हैं। आज उन्होंने तहसील मुख्यालय सिरमौर में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व विभाग के कार्यों में जिले में सुधार आये अत: सभी राजस्व अधिकारी तत्परता पूर्वक कार्य करें। उन्होंने समीक्षा के दौरान कार्यों में लगातार उदासीनता बरतने के आरोप में पटवारी हल्का खैरहन संतलाल निराला को बर्खास्त करने संबंधी प्रस्ताव तैयार करने तथा श्यामलाल कोल के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि हर माह तहसील मुख्यालय में बैठकें होगी तथा गत बैठक में जो लक्ष्य दिये जायेंगे उन्हें पूरा करना आवश्यक होगा। साथ ही कार्य न करने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सिरमौर तहसील में दस हजार तरमीम, शत-प्रतिशत इस्तलाबी, सीमांकन के 100 प्रकरणों का निराकरण किये जाने सहित 11 कुर्की व 20 प्रकरणों में अतिक्रमण हटाये जाने का लक्ष्य एक माह के लिये दिया। कलेक्टर ने कहा कि 10 अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध सिविल जेल के प्रकरण बनायें तथा प्रधानमंत्री किसान में 80 प्रतिशत लक्ष्य व भू-राजस्व की 33 प्रतिशत वसूली की कार्यवाही एक माह में किया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण करने तथा संतुष्टिकरण उत्तर भेजने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी न्यायालयीन प्रकरण आरसीएमएस में दर्ज हों तथा उसमें फर्क मिलने पर कड़ी कार्यवाही होगी सभी प्रकरण रीडर के अधिपत्य में रहने चाहिए। टीएल प्रकरणों के लंबित रहने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता जाहिर करते हुए इनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने एसडीएम से अतिक्रमण हटाने के तहत होर्डिग्स, फ्लैक्स, बैनर आदि हटाने की कार्यवाही के संबंध में पूंछतांछ की।
कलेक्टर ने अच्छे कार्य के लिये पटवारी सुनील वर्मा को प्रशंसा पत्र दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी मुख्यालय में रहें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर कलेक्टर इला तिवारी, सहायक कलेक्टर शिशिर गेमावत, एसडीएम अंजलि द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर ए.के. झा, शिवांगी अग्रवाल, एसएलआर श्री सोनी, जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर आशीष दुबे सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई व पटवारी उपस्थित थे। राजस्व बैठक के उपरांत कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव में सिरमौर तहसील प्रांगण में आमजनों की शिकायतों से संबंधित आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर आज करेंगे प्रदूषण नियंत्रण की समीक्षा
रीवा 18 नवम्बर 2019. कलेक्ट्रेट सभागार में आज 19 नवम्बर को प्रात: 9.30 बजे से समन्वय बैठक आयोजित की गयी है। कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव समयावधि पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करेंगे। रीवा शहर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों तथा खराब सड़कों के सुधार की समीक्षा की जायेगी। लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, प्रदूषण नियंत्रण मंडल तथा निर्माण कार्यो से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को बैठक में प्रदूषण नियंत्रण के उपायों की जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
रीवा 18 नवम्बर 2019. पूरे जिले में 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जायेगा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के जन्म दिन 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक कौमी एकता के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस संबंध कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि 19 नवम्बर को प्रात: 11 बजे सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता तथा अखंडता की शपथ ली जायेगी। इस दिन को राष्ट्रीय अखण्डता के रूप मनाया जायेगा। कौमी एकता सप्ताह में 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस 21 नवम्बर को भाषाई एकता तथा सद्भाव दिवस एवं 22 नवम्बर को कमजोर वर्ग के कल्याण दिवस के रूप मनाया जायेगा।
कौमी एकता सप्ताह में 23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह 24 नवम्बर को महिलाओं के सशक्तिकरण कल्याण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कौमी एकता का अंतिम दिन 25 नवम्बर संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर ने सभी एसडीएम तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शासन के निर्देशों के अनुसार कौमी एकता सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर सभी तहसीलों में करेंगे राजस्व कार्यों की समीक्षा
रीवा 18 नवम्बर 2019. कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव जिले की सभी तहसीलों में तहसील मुख्यालय में आयोजित बैठक राजस्व कार्यों की समीक्षा करेंगे। इन बैठकों में नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, राजस्व प्रकरण के निराकरण, शासकीय भूमि तथा भवनों से अतिक्रमण हटाने, भू-अर्जन तथा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जायेगी। बैठक में डायवर्सन प्रकरण, आरआरसी वसूली, विधानसभा, प्रश्नों के उत्तर भेजने, नक्शा तरमी तथा पटवारियों के अभिलेख संधारण की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर द्वारा 16 नवम्बर को नईगढ़ी तथा 18 नवम्बर को सिरमौर में राजस्व कार्यों की समीक्षा की गई।
इस क्रम में कलेक्टर 20 नवम्बर को तहसील मऊगंज में प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे एवं तहसील हनुमना में दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक समीक्षा करेंगे। कलेक्टर 21 नवम्बर को त्योंथर तहसील में प्रात: 11 बजे दोपहर 1.30 बजे तक तथा जवा में दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक राजस्व कार्यों की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर 25 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तहसील हुजूर नगर एवं ग्रामीण की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर 26 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक रायपुर कर्चुलियान एवं दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक मनगवां तहसील में समीक्षा बैठक लेगें। कलेक्टर 28 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सेमरिया तहसील एवं दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक गुढ़ तहसील में राजस्व कार्यों की समीक्षा करेंगे। सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक तथा पटवारियों को निर्धारित एजेंडा बिन्दुओं की जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
कलेक्टर ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति गठित की
रीवा 18 नवम्बर 2019. कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने नवीन जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति गठित की है। समिति के अध्यक्ष सांसद श्री जनार्दन मिश्र एवं सदस्य सचिव कलेक्टर होंगे।
कलेक्टर ने बताया कि समिति में जिला पंचायत के सीईओ अर्पित वर्मा, विधानसभा क्षेत्र रीवा के विधायक राजेन्द्र शुक्ल, विधानसभा क्षेत्र गुढ़ के विधायक नागेन्द्र सिंह, विधानसभा क्षेत्र देवतालाब के विधायक गिरीश गौतम, विधानसभा क्षेत्र मनगवां के विधायक पंचूलाल प्रजापति, विधानसभा क्षेत्र सिरमौर के विधायक दिव्यराज सिंह, विधानसभा क्षेत्र सेमरिया के विधायक के.पी. त्रिपाठी, विधानसभा क्षेत्र त्योंथर के विधायक श्यामलाल द्विवेदी, विधानसभा क्षेत्र मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल, नगर निगम रीवा की महापौर श्रीमती ममता गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा, समस्त नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष, और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक, डाकघर के अधीक्षक, एसआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक समिति के सदस्य होंगे। इसके साथ ही सांसद द्वारा मनोनीत दो सदस्यों के नाम समिति में शामिल किये जायेंगे।
शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार हेतु लगातार प्रयत्नशील रहें – कलेक्टर
रीवा 18 नवम्बर 2019. कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने सिरमौर में स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्यों की बैठक में कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु लगातार प्रयत्नशील रहें। जिले में किये गये नवाचार से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की संभावनाएँ बढ़ रही है। बच्चों का पढ़ाई में रूझान बढ़ा है शिक्षकों द्वारा निरीक्षण कार्य पूरी मुस्तैदी से किया जाय यह सभी प्राचार्यों का दायित्व है।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में विद्यालयों के गतवर्ष के परीक्षा परिणाम में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह प्रयास होने चाहिए कि किसी भी विद्यालय का परिणाम 40 प्रतिशत से नीचे न रहे तथा संपूर्ण जिले का परीक्षा परिणाम 65 प्रतिशत से ऊपर ही हो। उन्होंने विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ाने पर भी बल दिया। कलेक्टर ने कहा कि प्राचार्य स्वयं भी कक्षाएँ लें तथा लगातार मॉनीटरिंग करें तथा बच्चों के मनोविज्ञान को समझते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया जाय ताकि जिले के परीक्षा का परिणाम अच्छा आये व प्रदेश में कीर्तिमान स्थापित कर सके।
उन्होंने शिक्षकों द्वारा वर्षभर की कार्य योजना अर्थात लेशन प्लान तैयार करने, प्रतिदिन कक्षा में पढ़ाये जाने का कार्य का व्यौरा दर्ज करने सहित विद्यार्थियों की अभ्यास पुस्तिका को लाल स्याही से चेक करने एवं माह के द्वितीय शनिवार को शिक्षक पालक संघ की बैठक आयोजित करने की बात कही। उन्होंने कन्या विद्यालय में प्रयोग शाला की स्थिति सुधारने के निर्देश संबंधित प्राचार्य को दिये। बैठक में अपर कलेक्टर इला तिवारी, सहायक कलेक्टर शिशिर गेमावत, जिला शिक्षा अधिकारी आरएन पटेल, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी भारती श्रीवास्तव, डीपीसी सुधीर वाण्डा, आरपी तिवारी, पीएल मिश्रा सहित प्राचार्य व शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-306-3505-शुक्ल-फोटो क्रमांक 04, 05 संलग्न हैं।
पर्यटन संवर्धन परिषद एवं पुरातत्व संघ की बैठक आज
रीवा 18 नवम्बर 2019. जिला पर्यटन विकास परिषद एवं जिला पुरातत्व संघ की संयुक्त बैठक कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज 19 नवम्बर को दोपहर 3 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित मोहन सभागार में आयोजित की गई है।
खनिज मंत्री आज रीवा होकर सिंगरौली जायेंगे
रीवा 18 नवम्बर 2019. प्रदेश के खनिज मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल आज 19 नवम्बर को रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा प्रात: 8 बजे रीवा आयेंगे। वह स्थानीय सर्किट हाउस में विश्राम करने के उपरांत प्रात: 11 बजे कार द्वारा सिंगरौली के लिये रवाना होंगे।
दिशा की बैठक 23 नवम्बर को आयोजित होगी
रीवा 18 नवम्बर 2019. जिला स्तरीय दिशा समिति की बैठक 23 नवम्बर को दोपहर 3 बजे से सांसद जनार्दन मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। उपरोक्त बैठक कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित होगी। सांसद श्री मिश्र द्वारा बैठक में केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की सघन समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने सर्व संबंधितों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
खुशियों की दास्तां
---------------------------
छात्रावासी छात्र रहेंगे स्वस्थ्य एवं फुर्तीले
रीवा 18 नवम्बर 2019. छात्रावास में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को अब तक केवल नि:शुल्क शिक्षा दी जाती थी। छात्रावास में बीमार होने पर स्वास्थ्य केन्द्रों में उनका उपचार कराया जाता है। पहली बार छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता बरती गयी। स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल कालेज तथा रेडक्रास के चिकित्सकों द्वारा मिलकर ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर उनका नि:शुल्क उपचार किया गया। कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने शिविर का शुभारंभ करते हुये कहा कि स्वस्थ्य शरीर से मन स्वस्थ्य एवं स्फूर्तिदायक रहता है। शरीर में स्फूर्ति बने रहने पर अच्छे विचार जन्म लेते हैं और किये गये अध्ययन के परिणाम सकारात्मक होते है।
चिकित्सकों द्वारा 245 छात्रों का परीक्षण किया गया परीक्षण के दौरान उन्हें मौसमी बीमारियों से बचाव के तरीके, हाथ धुलाई के वैज्ञानिक तरीके की जानकारी दी गई। छात्रों के बीमारियों के परीक्षण के साथ ही उनके खून, बलगम एवं हीमोग्लोबिन की जांच की गई। छात्रों को नि:शुल्क दवायें भी वितरित की गई।
Similar Post You May Like
-
खाद संकट पर किसानों का गुस्सा फूटा
खाद संकट पर किसानों का गुस्सा फूटा एसडीएम कार्यालय का घेराव, कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी के नेतृत्व में प्रशासन को करना पड़ा समाधान नायब तहसीलदार ने की टोकन वितरण की घोषणा, कृषकों को मिली आंशिक राहत मैहर। बरसाती मौसम की चरम बेला में जब खेतों को खाद–बीज की सर्वाधिक आवश्यकता होती है, तभी मैहर अंचल में खाद की किल्लत ने अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा दीं। इस त्राह
-
किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी
किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का किसान खाद की किल्लत और कालाबाजारी से परेशान है और उनकी चिंता करने बजाय सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर बैठे नामचीन जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव व हर्षोउल्लास में व्यस्त है। तिवारी ने कहा कि कृषि,किसानों व उनके परिवार के जीवननिर्वाह तथा भरणपोषण का म
-
त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां
*त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां* मऊगंज मऊगंज बाजार में खुले में मिलावटी खोवा से मिठाइयों का भंडार खुली जगह में खुली मिठाइयां विक्री की जा रही है जहां कीड़े मकोड़े गंदगी और मिलावटी मिठाइयों का भंडार लगा है फ़ूड अधिकारी सिर्फ त्योहारों में व्यापारियों का और अपना त्यौहार बनाने के लिए जांच पड़ताल और फोटो खींचकर चले जाते हैं कई वर्षों से जांच होती रही लेकिन अब तक किस
-
मध्य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना
*मध्य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना* भोपाल। बिना परमिट के स्कूल बस और यात्री वाहन चलाने पर अब बैठक क्षमता के अनुसार एक हजार रुपये प्रति सीट जुर्माना लगेगा। माल वाहन के लिए यह दर प्रति टन के हिसाब से होगी। अभी बिना परमिट या परमिट की शर्त का उल्लंघन करने पर जीवनकाल कर की राशि का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी तरह मोटरयान कर
-
MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप
*MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप* भोपाल। शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रे
-
जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म
*जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म* भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएग
-
रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल
*रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल* कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटन
-
कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की
आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे - आशीष तिवारी । *कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की* रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाका
-
बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक
*बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच
-
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,