मऊगंज , रीवा । गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मिसिरगवा न्यूज़ द्वारा "जनता दरबार" का आयोजन 6 मार्च 2019 को सिंचाई कॉलोनी, बाल गंगा पब्लिक स्कूल मऊगंज के पास किया गया था।

By mnnews24x7.com Sun, Mar 17th 2019 मिसिरगवां समाचार     


मऊगंज , रीवा । गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मिसिरगवा न्यूज़ द्वारा "जनता दरबार" का आयोजन 6 मार्च 2019 को सिंचाई कॉलोनी, बाल गंगा पब्लिक स्कूल मऊगंज के पास किया गया था।

समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पेट्रोल न्यूज़ द्वारा रीवा जिले के मऊगंज में " जनता दरबार " का आयोजन 6 मार्च को सिंचाई कालोनी, बाल गंगा पब्लिक स्कूल के पास किया गया था। जिसमें रीवा लोकसभा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा के साथ मऊगंज विधानसभा के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल जी ,देवतालाब से भाजपा विधायक गिरीश गौतम,कांग्रेस से पूर्व विधायक सुंदरलाल तिवारी,मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह 'बन्ना' ,पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी जी को जनता की परेशानियों को सुनने और समझने के लिए खुले मंच में आमंत्रित किया गया था।जिससे लोगों को अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों से रूबरू होकर सीधी अपनी बात कहने का और अपनी आपबीती सुनाने का मौका मिल सके। लेकिन भाजपा के इन जनप्रतिनिधियों को इन सबमें कोई रूचि नहीं दिखी।

कार्यक्रम की शुरुआत दोनों पूर्व विधायकों सुखेन्द्र सिंह बन्ना व लक्ष्मण तिवारी जी द्वारा माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया।

गौरतलब है कि मिसिरगवा न्यूज़ द्वारा आयोजित " जनता दरबार " का कार्यक्रम एक जनसंवाद का कार्यक्रम होता है जिसमें विभिन्न क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को लोगों के बीच उनकी समस्याओं को सुनने के लिए खुले मंच में आमंत्रित किया जाता है।जिससे अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निवारण संभव हो सके और जनता खुद अपनी आपबीती नेताओं के सामने रख सके।

लेकिन मऊगंज का यह दुर्भाग्य माना जा सकता है कि विधायक बनने के कुछ दिन बाद ही विधायक प्रदीप पटेल को दिखवटी धरने पर बैठना पड़ा और उनका ज्ञापन लेने के लिए कोई भी अधिकारी तैयार नहीं हुआ।अंत में इन विधायक जी को अपना ज्ञापन चपरासी को देकर संतोष करना पड़ा।



जनता दरबार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा लेकिन अपने वर्तमान भाजपा विधायक व सांसद को मंचासीन न पाकर लोगों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।सभी लोगों ने इसकी भर्त्सना की और कहा कि जब उनकी समस्याओं को सुनने के लिए उनके चुने हुए विधायक और सांसद जी के पास समय नहीं है तो ऐसे विधायक और पार्टी का फैसला आने वाले समय में जनता अपने तरीके से करेगी।

वहीं जनता के प्रति अपनी जवाबदेही को तय करते हुए मऊगंज के दोनों पूर्व विधायकों सुखेन्द्र सिंह बन्ना व लक्ष्मण तिवारी जी ने मंचासीन होकर जनता के हर प्रश्नों का बेवाकी से जवाब दिया और हमेशा हर हाल में मऊगंज विधानसभा की जनता के साथ खड़े होने का अपना वादा दोहराया। वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह ने जनता जनार्दन से अपने कार्यकाल के दौरान किए गए हरेक वादों को अपनी इस सरकार के द्वारा पूरा करने का भरोसा दिलाया।

दूसरी ओर अस्वस्थ होने के बावजूद दिल्ली से अपने रूटीन चेकअप कराने के बाद पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहाँ उपस्थित लोगों ने बड़ी ही गर्मजोशी से अपने नेताओं का स्वागत किया।


जबकि भाजपा विधायकों व सांसद को आमंत्रित करने के बावजूद कोई भी भाजपा नेता कार्यक्रम में नहीं आए। ऐसा लग रहा था कि मानो सभी भाजपा विधायक लोगों के सवालों से भागते फिर रहे हों?

अंत में मंडी अध्यक्ष स्वादीप सिंह रिची को भाजपा की तरफ से मोर्चा संभालना और मंचासीन होना पड़ा।

इस कार्यक्रम में सभी पार्टियों के स्थानीय नेताओं और गणमान्य नागरिकों ने अपनी हिस्सेदारी निभाई और दिल खोलकर मंचासीन जनप्रतिनिधियों से सवाल जवाब किए। लोगों के द्वारा कई सवाल और मुद्दों को उठाया गया जिसमें मऊगंज को जिला बनाना, चौराघाट का निर्माण, लिफ्ट इरीगेशन, बढ़ रहा नशे का व्यापार, किसानों की कर्जमाफी, मऊगंज में उद्योगों को स्थापित करना, रोजगार समस्या ,कन्या महाविद्यालय ,मऊगंज अस्पताल में डॉक्टरों की कमी आदि मुद्दे प्रमुखता से पूर्व विधायकों के समक्ष रखे गए।जिसे यथासंभव पूरा करने का आश्वासन दिया गया ।


वहीं कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आए लोगों को मैनेज करने का काम मऊगंज पुलिस ने बखूबी किया।जनता दरबार में उमड़े जनसैलाब में लगे पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी।

इसके बाद बाल गंगा पब्लिक स्कूल में सभी अतिथियों व गणमान्य नागरिकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।जिसमें सभी लोग शामिल हुए।

Similar Post You May Like

  • खाद संकट पर किसानों का गुस्सा फूटा

    खाद संकट पर किसानों का गुस्सा फूटा

    खाद संकट पर किसानों का गुस्सा फूटा एसडीएम कार्यालय का घेराव, कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी के नेतृत्व में प्रशासन को करना पड़ा समाधान नायब तहसीलदार ने की टोकन वितरण की घोषणा, कृषकों को मिली आंशिक राहत मैहर। बरसाती मौसम की चरम बेला में जब खेतों को खाद–बीज की सर्वाधिक आवश्यकता होती है, तभी मैहर अंचल में खाद की किल्लत ने अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा दीं। इस त्राह

  • किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी

    किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी

    किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का किसान खाद की किल्लत और कालाबाजारी से परेशान है और उनकी चिंता करने बजाय सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर बैठे नामचीन जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव व हर्षोउल्लास में व्यस्त है। तिवारी ने कहा कि कृषि,किसानों व उनके परिवार के जीवननिर्वाह तथा भरणपोषण का म

  • त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    *त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां* मऊगंज मऊगंज बाजार में खुले में मिलावटी खोवा से मिठाइयों का भंडार खुली जगह में खुली मिठाइयां विक्री की जा रही है जहां कीड़े मकोड़े गंदगी और मिलावटी मिठाइयों का भंडार लगा है फ़ूड अधिकारी सिर्फ त्योहारों में व्यापारियों का और अपना त्यौहार बनाने के लिए जांच पड़ताल और फोटो खींचकर चले जाते हैं कई वर्षों से जांच होती रही लेकिन अब तक किस

  • मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    *मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना* भोपाल। बिना परमिट के स्कूल बस और यात्री वाहन चलाने पर अब बैठक क्षमता के अनुसार एक हजार रुपये प्रति सीट जुर्माना लगेगा। माल वाहन के लिए यह दर प्रति टन के हिसाब से होगी। अभी बिना परमिट या परमिट की शर्त का उल्लंघन करने पर जीवनकाल कर की राशि का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी तरह मोटरयान कर

  • MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    *MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप* भोपाल। शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रे

  • जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    *जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म* भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएग

  • रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    *रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल* कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटन

  • कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे - आशीष तिवारी । *कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की* रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाका

  • बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    *बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच

  •  भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,

ताज़ा खबर