ई.व्ही.एम. हटाने लोकतंत्र बचाने सर्वदलीय धरना सम्पन्न मोदी सरकार जनमत की नही ई.व्ही.एम. की सरकार
रीवा 09 अगस्त 2019/आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ई.व्ही.एम. हटाने लोकतंत्र बचाने व बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर बिन्ध्य की राजधानी रीवा से आन्दोलन का शंखनाद करते हुये कमिश्नर कार्यालय के समक्ष सर्वदलीय धरना आयोजित कर महामहिम राष्ट्रपति व मुख्य निर्वाचन आयोग भारत को सम्बोधित ज्ञापन कमिश्नर रीवा सम्भाग रीवा के माध्यम से आगामी कार्य दिवस पर सौंपे जाने का निर्णय लिया गया। धरना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्र सेवादल के प्रमुख बृहस्पति सिंह, समाजवादी जनपरिषद के अजय खरे, मीसाबंदी सुभाष श्रीवास्तव, रामेश्वर सोनी, समाजवादी नेता सुरेन्द्र माला, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह बघेल, अपनादल के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर बुद्धसेन पटेल, समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव रामायण सिंह, जनतादल सेक्युलर के प्रदेशाध्यक्ष शिव सिंह एड., समाजवादी रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, अपनादल के नेता बद्री प्रसाद कुशवाहा, कामरेड विद्याशंकर मुफलिस, गिरजेश सिंह सेंगर, स्व0 राघवेन्द्र संघर्ष समिति के इन्द्रजीत सिंह शंखू, समाजवादी नेता धीरेश सिंह गहरवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के आनन्द तिवारी, समजवादी इन्द्रजीत सिंह मुंशी, समाजसेवी ज्ञानेन्द्र गौतम, विश्वनाथ अधिवक्ता सुनील अग्रवाल चोटीवाला, समाजसेवी सिद्धार्थ श्रीवास्तव बट्टू, कामरेड अमित सोहगौरा, जे.डी.एस. के मो. इदरीश, मो. आबिद राजू, नन्दजी तिवारी मंटू, तौहीद खान, मो. शरीफ मास्टर, सफीउल्ला फौजी, अधिवक्ता नूरूल हसन, अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, अधिवक्ता श्रीमती ऊषा पटेल, समाजवादी नेता इन्द्रभान यादव, सर्वेस सिंह, नत्थूलाल सेन अविनाश पासी ने अपने विचार व्यक्त करते हुये ई.व्ही.एम. पर सवाल उठाते कहा कि मोदी सरकार जनमत से चुनी सरकार नही है, ई.व्ही.एम. से चुनी सरकार है, जिसका खुलासा करते हुये वक्ताओं ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुऐ लोकसभा-विधानसभा चुनाव के पूर्व से लेकर आज तक ई.व्ही.एम. को लेकर निरन्तर सवाल उठते रहे है, और आज जो भी बड़े लोकतांत्रिक देश है उन्होने ई.व्ही.एम. मशीन को खारिज कर दिया है। तथा उसे लोकतन्त्र के लिये व्यापक खतरा भी बताया। लोकसभा मतदान के पूर्व मीडिया ने सत्तारूढ़ भा.ज.पा. को 200 सीट के अन्दर ही बता रही थी। देश की जनता को भी ऐसे नतीजो पर भरोसा नही था क्योंकि देश के किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, नौकरी पेशा लोग, दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक आदि मोदी सरकार से नाखुश थे और हर मोर्चे पर सरकार का विरोध कर रहे थे। इसके बाद जो चुनावी परिणाम आये वह पूरे देश को सकते में डाल दिये। इसके बाद विश्लेषको ने भी ई.व्ही.एम. पर खूब सवाल खड़े किये तथा ई.व्ही.एम. से सम्बंधित ऐसे कई मामले भी सामने आये जो हमारे लोकतन्त्र के लिये बेहद गम्भीर व खतरनाक है। लोकसभा की 373 सीटे ऐसी है जहाॅ मतगणना के समय ई.व्ही.एम. के अन्दर डाले गये मतो एवं गिने गये मतो में काफी अन्तर है तथा दिनांक 23 मई 2019 को मतगणना दौरान निकले कुल मतो में 54.65 लाख बोटो का अन्तर आया इससे कम से कम 100 लोकसभा सीटो के परिणाम सीधे पलट सकते थे। आर.टी.आई. से जानकारी मांगने पर 20 लाख ई.व्ही.एम. मशीनो के गायब होने की बात सामने आई। ई.व्ही.एम. मशीने होटलो एवं आटो रिक्शा में पकड़ी गई तथा 48 घण्टे बाद स्ट्रांग रूम लाई गई। जिसकी शिकायते लगातार राजनैतिक दलो द्वारा की जाती रही लेकिन जिम्मेदार लोग मूकबधिर होकर मूकदर्शक बने रहे। चुनाव आयोग जो दावा कर रहा था कि ईवीएम के अन्दर प्रयोग में लाया जाने वाला साफ्टवेयर ओ.टी.पी. की केवल एक बार ही प्रोग्रामिग बदली जा सकती है, लेकिन यह झूठा साबित हुआ। एक आर.टी.आई. से पता चला कि ई.व्ही.एम. का निर्माण नीदरलैण्ड स्थित अमेरिकी कंपनी एन.एक्स.पी. करती है और कम्पनी के वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार ई.व्ही.एम. में इस्तेमाल होने वाले साॅफ्टवेयर की प्रोग्रामिंग कभी भी बदली जा सकती है। लोकसभा चुनाव के ठीक बाद कर्नाटक राजस्थान सहित अन्य जगहो के स्थानीय निकाय चुनाव के जो परिणाम आये उसमें भा.ज.पा. की हार हुई। इससे साफ हो गया कि भारतीय जनता पार्टी ई.व्ही.एम. के दम पर चुनाव को जीता है। ई.व्ही.एम. हैकिंग चुनाव में बूथ कैप्चरिंग से अधिक खतरनाक है। इसमें पुर्नजाच की कोई गुंजाइश नही है। तमाम प्रत्याशियों ने डेटा जाॅच की मांग की लेकिन सभी साक्ष्य मिटा दिये गये। इसी के चलते आज दुनिया के बड़े देश नीदरलैण्ड, आयरलैण्ड, जर्मनी ने इसका प्रयोग छोड़ दिया है। तथा इंग्लैण्ड, फ्रान्स, इटली, जापान, अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर जैसे देशो ने इसके लिये साफ मना कर दिया है। फिर भी भारत में इसका प्रयोग क्यो ? इसलिये लोकसभा के चुनाव में उपयोग की गई ई.व्ही.एम. मशीनो को उच्च स्तरीय जाॅच के साथ आगामी चुनाव से वैलेट पेपर से कराये जाने की मांग की गई तथा यह भी कहा गया कि यदि निर्वाचन आयोग इस प्रस्ताव को स्वीकार नही करता तो आगामी चुनाव में सभी राजनैतिक दल चुनाव का बहिष्कार करेगे। धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजोल यादव, शिवनाथ यादव, प्रभात कुशवाहा, श्रवण श्रीवास्तव, फौजी रमेश पटेल, राजेन्द्र साकेत, अजय तिवारी, मंडरीप प्रसाद चैरसिया, शीवेन्द्र सिंह, रमेश सोनकर, सुरेश सोनकर, प्यारेलाल सोनकर, मुन्नालाल सोनकर, मनोज सोनकर, दीपू सोनकर आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहेगे।
Similar Post You May Like
-
खाद संकट पर किसानों का गुस्सा फूटा
खाद संकट पर किसानों का गुस्सा फूटा एसडीएम कार्यालय का घेराव, कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी के नेतृत्व में प्रशासन को करना पड़ा समाधान नायब तहसीलदार ने की टोकन वितरण की घोषणा, कृषकों को मिली आंशिक राहत मैहर। बरसाती मौसम की चरम बेला में जब खेतों को खाद–बीज की सर्वाधिक आवश्यकता होती है, तभी मैहर अंचल में खाद की किल्लत ने अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा दीं। इस त्राह
-
किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी
किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का किसान खाद की किल्लत और कालाबाजारी से परेशान है और उनकी चिंता करने बजाय सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर बैठे नामचीन जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव व हर्षोउल्लास में व्यस्त है। तिवारी ने कहा कि कृषि,किसानों व उनके परिवार के जीवननिर्वाह तथा भरणपोषण का म
-
त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां
*त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां* मऊगंज मऊगंज बाजार में खुले में मिलावटी खोवा से मिठाइयों का भंडार खुली जगह में खुली मिठाइयां विक्री की जा रही है जहां कीड़े मकोड़े गंदगी और मिलावटी मिठाइयों का भंडार लगा है फ़ूड अधिकारी सिर्फ त्योहारों में व्यापारियों का और अपना त्यौहार बनाने के लिए जांच पड़ताल और फोटो खींचकर चले जाते हैं कई वर्षों से जांच होती रही लेकिन अब तक किस
-
मध्य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना
*मध्य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना* भोपाल। बिना परमिट के स्कूल बस और यात्री वाहन चलाने पर अब बैठक क्षमता के अनुसार एक हजार रुपये प्रति सीट जुर्माना लगेगा। माल वाहन के लिए यह दर प्रति टन के हिसाब से होगी। अभी बिना परमिट या परमिट की शर्त का उल्लंघन करने पर जीवनकाल कर की राशि का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी तरह मोटरयान कर
-
MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप
*MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप* भोपाल। शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रे
-
जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म
*जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म* भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएग
-
रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल
*रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल* कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटन
-
कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की
आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे - आशीष तिवारी । *कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की* रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाका
-
बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक
*बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच
-
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,