विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस: पुलिस-आरटीओ रजिस्टर बनाकर वसूल रहे पैसे, सदस्यों ने कही यह भी बड़ी बात, सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग
रीवा. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर शुक्रवार दोपहर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्याशाला आयोजित की गई। इस दौरान उपभोक्ता फोरम के कई सदस्य मुखर रहे। सदस्यों ने जनता की सुरक्षा और उनकी सुविधाओं को लेकर सरकार के नुमाइंदों को घेरा और उनके कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किए। कार्यशाला में सदस्यों ने उपभोक्ता के अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की। कई सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए हैं।
उपभोक्ताओं को लेकर सरकारें सचेत नहीं
कार्यशाला में उपभोक्ता फोरम के सदस्यों ने कहा, उपभोक्ताओं के अधिकारों को लेकर प्रदेश और केन्द्र की सरकारें अभी तक सचेत नहीं हुई हैं। उपभोक्ता की बाजार में जेब कट रही है। सरकार ने योजनाएं तो बना दिया है, लेकिन, कई ऐसे योजनाएं हैं कि जिसे सरकारों ने उपभोक्ताओं की सुविधाओं को नजर अंदाज कर दिया है। इस दौरारन उपभोक्ता फोरम के सदस्यों ने ऑटो चालक, अस्पताल, बिजली विभाग में लूट सहित उपभोक्ताओं के अन्य अधिकारों को लेकर सरकारों को घेरा और अपने-अपने सुझाव भी दिए।
शहर में अनाड़ी हाथों में आटो की स्टेयरिंग
उपभोक्ता फोरम के सदस्य इंजीनियर आनंद मिश्र ने कहा, शहर में ऑटो चालकों का कम से कम किराया पांच के बजाए दस रूपए प्रति सवारी निर्धारित कर दिया है। शहर में आटो की स्टेरिंग ज्यादातर अनाड़ी हाथों में है, जिससे आए दिन सडक़ पर दुर्घटनाओं में लोग मारे जा रहे हैं। मनमानी वसूली से जनता की जेब काटी जा रही है। उन्होंने कहा, जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं कि शहर में आरटीओ और पुलिस दुकानदारों की तरह रजिस्टर बनाकर पैसे वसूल रहे है। जिससे सडक़ पर खुलेआम जनता की जब कट रही है।
हॉस्पिटल में लुट रहे तीमारदार
सदस्य आरबी ङ्क्षसह ने संजय गांधी अस्पताल में तीमारदारों के वाहनों से वसूली का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में वाहन स्टैंड के नाम पर तीमारदारों से मारपीट की जाती है। विरोध करने पर एफआरआर दर्ज कराया जाता है। अस्पताल प्रबंधन से शिकायत के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है। ठेकेदार के इशारे पर मरीज के साथ आएदिन मारपीट हो रही है।
सदस्यों ने सुझाव पर कमेटी ने भेजा पत्र
सदस्यों की ओर से आए सुझावों को जिला स्तरीय कमेटी की ओर से शासन और संबंधित विभागों को पत्र भेजा जा रहा है। इसी तरह सदस्यों ने बिजली, पानी सहित उपभोक्ताओं को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं और उनके अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजेन्द्र ङ्क्षसह ठाकुर, नान प्रबंधक राकेश चौधरी, जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक आरएस भदौरिया, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. एलएल मिश्र, नरेन्द्र द्विवेदी, उपभोक्ता संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र ङ्क्षसह सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता एवं सदस्य मौजूद रहे।
डॉक्टर मरीजों से 17 रुपए के बजाए 500 से 1500 वसूल रहे
उपभोक्ता फोरम के सदस्यों ने कहा कि सरकार ने सरकारी डॉक्टरों के कंसल्टेंट के लिए 17 रूपए फीस निर्धारित कर रखी है। लेकिन, डॉक्टर 500 से लेकर 1500 रुपए फीस के नाम पर वसूल रहे हैं। मरीजों की जेब पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है। कभी कोई कार्रवाई नहीं करता है।
Similar Post You May Like
-
'कच्चा बादाम' गाने के ध्वनि के डांस को पसंद कर रहे फैन्
'कच्चा बादाम' गाने पर ध्वनि के डांस को पसंद कर रहे फैन् मुंबई । सोशल मीडिया पर वायरल 'कच्चा बादाम' गाने पर सिंगर ध्वनि भानुशाली ने भी रील्स बनाया है और शेयर किया है। 'कच्चा बादाम' गाने पर ध्वनि के इस डांस को फैन्स काफी पसंद कर रही हैं। यंग और टैलंटेड सिंगर ध्वनि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपने दिलकश आवाज के साथ-साथ अपने लाजवाब अंदाज से भी फैन्स का दिल चुराना जानती
-
*एक तरफ पंचायत की खांईनुमा खस्ताहाल सड़क तो दूसरी तरफ बिजली विभाग की भ्रष्ट व्यवस्था से परेशान ग्रामीण जन*
*बिजली विभाग एवं ग्राम पंचायत तमरादेश ने खेली भ्रष्टाचार की लंबी पारी* *_________________________________* *श्री चोटीवाला का ऐलान तीन जुलाई से करेंगें हाई वोल्टेज अनशन* *_______________________________* *एक तरफ पंचायत की खांईनुमा खस्ताहाल सड़क तो दूसरी तरफ बिजली विभाग की भ्रष्ट व्यवस्था से परेशान ग्रामीण जन* *________________________________* *बगैर आन्दोलन के नहीं होगा समस्या का समाधान सैकड़ों बार बिजली एवं सड़क की समस्या को लेकर जिम्मेदरानो
-
*पार्षद के घर में फर्जी मतदाताओं के मिलने से भाजपा पार्षद, महापौर, विधायक के जीतने का हुआ खुलासा, मतदाता सूची की जांच कराए कलेक्टर- गुरमीत सिंह मंगू*
*पार्षद के घर में फर्जी मतदाताओं के मिलने से भाजपा पार्षद, महापौर, विधायक के जीतने का हुआ खुलासा, मतदाता सूची की जांच कराए कलेक्टर- गुरमीत सिंह मंगू* रीवा, 15 जून/ भाजपा पार्षद के 600 वर्गफीट घर मे 28 मतदाताओं का नाम मिलना यह साबित करता है कि भाजपा पार्षद, महापौर और विधानसभा का चुनाव जीतने का खेल फर्जी मतदाताओं के सहारे कर रही है उक्त आरोप जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने जारी
-
महीने मे 2 दिन खुल रहा बगैहा राशन की दुकान ग्रामीण परेशान बगैहा कोटेदार रावेन्द्र मिश्रा ग्रामीणो के खिलाफ उगल रहा जहर
सेल्समैन पर मेहरबान आलाधिकरी नही हो रही कोई कार्यवाही_ बगैहा सेल्समैन को जातिवाचक गाली गलौज करने मे महारथ हासिल_ जिले के हनुमना अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बगैहा के पंचायत भवन मे स्थित सरकारी राशन की दुकान के सेल्समैन रावेन्द्र मिश्रा खुद को कमलनाथ सरकार समझ बैठा है जबकी ग्रामीणो द्वारा बताया गया की आज दिनांक 24/10 को सेल्समैन रावेन्द्र मिश्रा द्वारा सुबह 9 बजे से प्रतिदिन य
-
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्टार प्रचारक श्री हार्दिक भाई पटेल मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर कल से हैं ।
7 मई को भोपाल एवं सीहोर जिले के विभिन्न स्थानों पर भोपाल लोकसभा प्रत्याशी श्री दिग्विजय सिंह के पक्ष में सघन जनसंपर्क किया, साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। सायंकाल ग्राम मुंगावली जिला सीहोर में पाटीदार समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लिया और वर वधु को शुभकामनाये दी, तत्पश्चात रात्रि में ग्राम रूणाय तहसील बेरसिया जिला सीहोर में कुर्मी
-
26 अप्रैल को सीधी में चुनावी सभा को सम्बोधित करगें PM मोदी
मिसिरगवा न्यूज़ सभा स्थल का जायजा लेने पहुँचे आईजी चंचल शेखर, मौके पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित भाजपा नेता मौजूद, विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री के काफिले में पत्थरबाजी व मंच पर जूता फेंकने जैसी हुई थी घटनाएं, ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिये प्रशासन के सामने चुनौती, आईजी ने कहा ब्लू बुक के हिसाब से हम करगें सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम।
-
नगर परिषद मऊगंज का हाल बेहाल नगर में प्याऊ व्यवस्था कामचोर कर्मचारियों की भेंट चढ़ी
मिसिरगवां न्यूज़ वार्ड क्रमांक 04 में पाइप लाइन की वाल्व टूटने से पानी सप्लाई प्रभावित कर्मचारी बेखबर फर्जी विल के भुगतान नही होने पर कर्मचारियों द्वारा पानी टैंकर को जानबूझकर पलटवाने बालो पर कार्यवाही नही टैंकर रिपेरिंग के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े पर क्यों नही लग रही रोंक पूर्व में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के एन सिंह ने पकड़े थे इस तरह के कई फर्जीवाड़े मऊगंज- भाजपाई कल्चर नगर पर
-
उत्तर प्रदेश:के BJP विधायक अशोक सिंह चंदेल को उम्र कैद की सजा हुई
मिसिरगवां न्यूज़ उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक अशोक सिंह चंदेल को बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अशोक सिंह चंदेल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट 22 साल पुराने हत्याकांड के मामले में बीजेपी विधायक अशोक सिंह चंदेल को ये सजा सुनाई है। कोर्ट ने अशोक सिंह चंदेल समेत दस लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह फैसला साल 1997 में एक ही परिवार के पांच लोगों की
-
जिला महिला कांग्रेस कमेटी रीवा ग्रामीण की कार्यकारणी ब्लॉक अध्यक्षों एवं सेल डिपार्टमेंट की सूची जारी
मिसिरगवा न्यूज """""""""""""""""""""""""""""""""" लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री पद के योग्य उम्मीदवार आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के सपनों को पूरा करने के लिए जिला महिला कांग्रेस कमेटी रीवा ग्रामीण की अध्यक्ष *श्रीमती सीमा सिंह* ने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद सुश्री सुष्मिता देव जी मध्य प्रदेश महिला कांग्र
-
मिसिरगवा न्यूज गंगेव - हादसे को आमंत्रण दे रही खुली नाली आये दिन होती रहती है घटना
गंगेव बाजार में सौंदर्यीकरण को लेकर सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य चल रहा है यह कार्य सावित्री कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा यह कार्य पिछले डेढ़ साल से किया जा रहा है जहाँ ठेकेदार के द्वारा मनमानी तरीके से गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है पिछले चार माह से पूरे बाजार में गहरी नाली खोदकर छोड़ दी गई जिसमें आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है और ठेकेदार खुली नाली छोड़कर फरार से हो ग