ग्यारह जिलों के विद्यार्थीओ को प्रेरित करने बुंदेलखंड का भ्रमण करेंगे -संतोष गंगेले कर्मयोगो
समाज सुधारक ,भारतीय संस्कृति के रक्षक , समाज को जीवन समर्पित करने वाले कर्म योगी
रीवा 18- जुलाई 19 -बुंदेलखंड के समाज सेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने अपने निजी बाहन से बुंदेलखंड के लगभग 11 जिला में बर्ष 2007 से जन जागरण करने में लगे है। शिक्षा सत्र शुरू होते ही उन्होंने अपना जन -जागरण अभियान जारी कर दिया दिया।
अभी तक समाज सुधारने लिए स्कूलों , शिक्षण संस्थाओ में नैतिक शिक्षा ,भारतीय संस्कृति संस्कारो सभ्यता , शिक्षा स्वास्थ्य समरसता ,समाज बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ , नशा मुक्ति ,दहेज़ , दुर्घटनाओं पर जन जागरण निजी धन से किया। पिछले विधान सभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। अब वह भारतीय संस्कृति और संस्कारो को लेकर बुंदेलखंड के छतरपुर ,टीकमगढ़ , पन्ना , दमोह सागर दतिया ग्वालियर महोबा झाँसी बांदा ललितपुर हमीरपुरजिलों में कार्य करने जा रहे है उनका अभियान नौगाव से शुरू हो चूका। है महोबा पन्ना झाँसी , हमीरपुर। टीकमगढ़ जिला में जारी है। खेत पर किसान बॉडर्र पर जवान प्रत्येक व्यक्ति का जीवन हो महान। इन विचारो लेकर भारत देश में अनगिनित नागरिक अपने जीवन को कर्तव्य मार्ग पर संकल्प साथ कार्य कर रहे है। छतरपुर जिला क़स्बा नौगांव बुंदेलखंड रहने वाले सामान्य साधारण परिवार के मुखिया समाज सेवा और प्रेम कारण अपना तन मन धन जीवन की आखरी साँस तक भारतीय संस्कृति रक्षा कार्य करना मेरे संकल्प कर चुके। बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान को निजी सेवाएं दे रहे है।
संतोष गंगेले कर्मयोगी नाम से मध्य प्रदेश सहित बुंदेलखंड अपनी कथनी करनी के कारण जाने -पहचाने जाते। है उनके कार्य करने क्षमता और तरीका देश के समाज सेवा करने बाले से सबसे अलग होने कारण लाखों विधार्थीओ के सामने समय समय पर विचार रखने का अवसर मिला। हजारो शिक्षण संस्थाओ में पहुंचा।
कर्मयोगी श्री संतोष गंगेले का बचपन- बहुत ही कठिन परिस्थितिओ से गुजरता हुआ रहा । क्यों कि पिता जी के संत हो जाने के बाद अपने छोटे भाईयों व बहन का पालन पोषण का कार्य उन्ही के कंधों पर था , इसलिए उन्होंने ईश्वर की कृपा से अपने जीवन को कर्मयोग के रूपमें स्वीकार करते हुये कठिन से कठिन कार्य करते हुये भाई बहनों का मुशिबतों से दूर रखा, उनका पालन पोषण किया तथा उनकी षिक्षा पर ध्यान देकर उन्हे सक्षम बनाया । परिवार की माली हालत ठीक न होने के कारण एक समय व्यापारियों के यहाँ कार्य किया एक समय अध्ययन स्वयं किया , सत्य को साथ रखा ईमानदारी को मित्र बनाया , सफलता साथ चली अपने मुकाम तक पहुचने में मुझे सत्य व ईमानदारी को मित्र बना कर अपने कुछ अपने साथियो की मदद से -परिवारिक समस्याओं को दूर करने केलिए भारत सरकार की आर्मी एमईएस में 1977 में चैकीदार बन कर परिवार का संचालन किया। उसके बाद मैने 1979 में दिल्ली जाकर एक साल तक मजदूरी का कार्य किया, दिल्ली से वापिस बीरपुरा आकर चाय पान की दुकान नौगांव में खोलकर हायर सेकेण्ड्री कीप्राइवेट परीक्षा उत्तीर्ण करते हुये बी0ए0 में प्रवेष लिया । मध्य प्रदेश हिंदी टाइपिंग बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही बी0ए0 फाइनल हो जाने के बाद एल.एल.वी. में 1985 प्रवेश लिया था.लेकिन आगे की शिक्षा नहीं हो सकी।
श्री संतोष गंगेले ने पहलीवार राजनैतिक - छात्र नेता के रूप में- हायरसेकेण्ड्री की परीक्षा के दौरान छात्र नेता के रूपमें पहली बार 1979 में छात्र संघ का सचिव बना , मंच का कलाकार बनने के शौक ने उनको रंगमंच पर भी अवसर मिला जिसमें वह सफल रहे । जिला , संभाग, एवं बुन्देलखण्ड स्तर के पत्रकार सम्मेलन कराने का भी अवसर मिला है । बापू महाविद्यालय नौगांव में आने सामाजिक कार्यो में सहभागिता का निर्वाहन किया ।
उन्होंने -पत्रकारिता में प्रवेश- सन् 1981 में छतरपुर से प्रकाशित दैनिक राष्ट्र-भ्रमण समाचार पत्र का पहली बार संवाददाता नियुक्त हुआ । उसके बाद मुझे पत्रकारिता में इतनी रूचि हुइ कि मैं छतरपुर के साथ साथ सतना, भोपाल, रीवा , ग्वालियर, सागर, झाॅसी , कानपुर ,दिल्ली आदि शहरो के राष्ट्रीय समाचार पत्रों में लिखने लगा । पत्रकारिता के क्षेत्र में ख्याती प्राप्त हो जाने के कारण समाज सेवा एवं राजनैतिक क्षेत्र में पहुॅच हुई । अनेक लेख,कवितायें , कहानी भी लिखने का शौक रहा । जीवन में उतार -चढ़ाव के साथ सामाजिक कार्यो में अपने जीवन को समाजहित में कार्य करते आ रहा है।
सन् 2004 से कम्प्यूटर का अनुभव लेकर, इंटरनेट पर अपनी पहचान बना सका हॅू । मेरी तस्वीरो एवं नेट पोर्टल के माध्यम से अनेक बेब साईटों पर लेखक का करते है । आप उनके बारे में गॅूगल में लिखे- santosh gangele -लिखने पर उनके सामाजिक कार्यो को देखा और पढ़ा जा सकता है। बुंदेलखंड के छतरपुर जिला के एक ऐसे कर्मयोगी साहित्य समाज सेवा के प्रेरक श्री - संतोष कुमार गंगेले- जिनका जन्म 11 दिसम्बर सन् 1956 को मध्य प्रदेश के छोटे से ग्राम बीरपुरा में किसान - श्री प्यारे लाल गंगेले [संत /बाबा श्री हरिहर महाराज ]-माता - श्रीमती सुमित्रा देवी के घर हुआ। इस कर्मयोगी प्रतिभा के धनी सामाजिक नागरिक ने अपनी -जन्म स्थान - ग्राम बीरपुरा पो0 नौगाव (बुन्देलखण्ड) थाना नौगाव जिला छतरपुर मध्य प्रदेष पिन कोड -471201 है। में बिषम कठिनाइयों में अपनी - शिक्षा- बी.ए.तक बापू महाविद्यालय नौगाव जिला छतरपुर मध्य प्रदेश में ग्रहण की। इनका बिबाह - धर्म श्रीमती प्रभा देवी एक गरीब व परेशान में हुआ ,बिना दहेज़ शादी कर समाज को सन्देश दिया गया था। इनकी धर्म पत्नी ने चार संतान दो पुत्र कुलदीप , राजदीप दो पुत्रियाँ- मंदाकनी -अभिलाषा को जन्म देकर अल्प समय में बीमारी के चलते मृत्यु हो गई। बच्चो के पालन पोषण में भारी दिक्कत होने पर 14 दिसम्बर 1993 में दूसरी शादी कर पत्नी रंजना देवी की एक संतान- रत्नदीप के पिता बने। इनके - भाई बहन - राजेन्द्र कुमार गंगेले-अधिबक्ता, सुरेश गंगेले सहित्यकार, लेखक, पत्रकार , कैलाश [मानसिक रोगी ] बहन - गीता , गृहणी है। इनके पिता जी-संघर्ष पूर्ण चुनोतियो के साथ सामान्य किसान जीवन के बाद संत हुये , संत होने के बाद , मेरी माँ के साथ भारत का भ्रमण किया । श्रीराम चरित मानस का बिषेष ज्ञान रखते थें, तथा भविष्य बक्ता रहे । संत हो जाने के बाद उन्होने समाज में भारतीय संस्कृति के माध्यम से समाज सेवा की, बाल्यमीक जी की तरह उनका जीवन रहा है ।
कर्मयोगी श्री संतोष गंगेले ने अपने कर्म के व्दारा भाग्य बदलने का लगातार प्रयास जारी रखा, छतरपुर जिला कलेक्टर श्री होशियार सिंह जी ने रोजगार केलिए तहसील में प्राइवेट याचिका लेखक के रूपमें 1983 में नियुक्त किया । रोजगार के साधन जुट जाने के बाद उनके विकाश की गति बढ़ती गई । पत्रकारिता समाज सेवा लेखक के साथ साथ षिक्षा ग्रहण करते हुये सन् 1984 में बी0ए0 फाईनल किया ।इसी बर्ष दस्तावेज लेखक की अनुज्ञप्ति मिली। 21 फरबरी सन् 1985 में विवाह संस्कार हुआ । इस आयोजन में रिष्तेदारों के अतिरिक्त समाजसेवी, अधिकारी, नेता, पत्रकारों ने उनका साथ दिया ।
-सुख दुःख की यात्रा के बीच सन् 1993 में मेरी धर्म पत्नी का निधन हो गया । ईष्वरी कृपा से दो माह के अंदर ही दूसरा विवाह 14 दिसमबर 1993 को एक गरीव किसान परिवार में हुआ । उनकी दूसरी धर्म पत्नी ने बो इतिहास रचा जो आज तक लाखों में कोई एक भारतीय महिला ही रच सकती है , पहली पत्नी के चार बच्चों का पालन पोषण हो जाने के बाद उनकी इच्छा से एक पुत्र को जन्म देकर , नसबंदी करा दी । सभी बच्चों का पालन पोषण इस प्रकार किया कि कोई माँ अपने निजी पुत्रों की नही कर सकती थी । श्रीमती रंजना देवी अपने पास नातिन कुमारी आल्या दिक्षित को रख कर उसका पालन कर नारी के गौरव को स्थापित कर रही है। उनका भारतीय नारी गौरव से सम्मान भी हो चूका है यहीं उनके पुण्य प्रताप थें । यही ईष्वर भक्ति है ।
श्री संतोष गंगेले दहेज़ विरोधी रहे इसी कारण उन्होंने अपने पुत्र राजदीप गंगेले का बिबाह 27 फरबरी 2016 को ग्राम आलीपुरा जिला छतरपुर में एक सामान्य साधारण शिक्षित परिवार की कन्या से करते हुए समाज को बिना दहेज़ बिबाह करने संदेश दिया।
वह अपनी प्रगति को भगवान श्री कामता नाथ चित्रकूट व भगवान श्री राम राजा सरकार श्री ओरछा बालों की कृपा से मानकर ही सामाजिक कार्य करते है। वह मानते है की उनके ऊपर दुर्जनो की संगति प्राप्त नही हुई , किसी प्रकार की नषा की आदत नही हुई ।उनका व्यवहार सत्य पर निर्धारित है । वह सत्य वचनों पर अपने जीवन संचालित करते है इसलिए कुछ लोगों को सत्य हजम नही होने के कारण उनकी बुराईयाॅ करते है । उनके जीवन की सैकड़ों ऐसी घटनायें हैं जो आज की युवा पीढ़ी केलिए एक प्रोत्साहित व प्रेरणादायी और नजीर हो सकती है ।
श्री संतोष गंगेले ने अपने जीवन में नियम व संयम का पालन किया । किसी विशेष संकट या बीमारी में मुझे सूर्य उदय के बाद उठने का अवसर मिला अन्यथा आज तक विस्तर पर सूर्य उदय नही हुआ । प्रतिदिन अध्यात्मिकता का अध्ययन ईश्वर का नाम , समाज सेवा की लगन , गरीवों पीड़ित परेषानों की मदद ही मेरी मौत को दूर भगाते आ रही है । बर्ष 1986 में जिला जज श्री एम् एस कुरैशी जी के समक्ष पत्रकार शपथ ग्रहण कर समाज सेवा के क्षेत्र में कदम रखा। बर्ष 1990 में जिला पत्रकार सम्मेलन करने के बाद बर्ष 1995 में नगर पालिका नगर भवन नौगांव में बुन्देल खंड स्तरीय पत्रकार सम्मेलन हुआ जिसमे एक सौ से अधिक पत्रकारों ,समाज सेवीनागरिको ,अधिकारियो को सम्मानित किया गया. - सन् 2004 से कम्प्यूटर का हल्का ज्ञान अर्जित करते हुए उन्होंने इंटरनेट पर अपनी पहचान बनाने में कसर नहीं छोड़ी । सन् 2007 से नौगाॅव जनपद पंचायत क्षेत्र की प्राथमिक , माध्यमिक एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में जाकर बच्चों के बीच बाल सभाओं का आयोजन कराना, प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करता हॅू तथा शिक्षकों का सम्मान, समाज सेवा करने बालों, ईमानदार कर्मचारियों का सम्मान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियेां पत्रकारो को सम्मान करना उनका पहला कर्तव्य है । जो पुलिस अधिकारियो / कर्मचारीओ ने उत्तम या समाज में अच्छा कार्य करते है उनका अनेकोवार सम्मान किया गया। -शहीद गणेष शंकर विद्यार्थी जी के जीवन से प्रभावित होकर गणेष ष्षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब का गठन का संस्था का 1993 में पंजीयन कराया है । इस संस्था के माध्यम से मध्य प्रदेष के सम्पूर्ण जिला के पत्रकारों को एक मंच पर लाने एवं पत्रकारिता की गरिमा बनाये रखने, पत्रकारों की समस्याओं का हल कराने का मेरा लक्ष्य है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अप्रेल 2015 में के सम्मलेन प्रदेश के 13 संगठनों के साथ कर इतिहास बनाया।
प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गंगेले जी ने प्रदेश भ्रमण पर निकल कर जगह -जगह संगठन के कमेटियां गठित ही। पहला गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश का सम्मेलन सी फॉर होटल छतरपुर में 26 अक्टूबर 2013 को श्री आलोक चतुर्वेदी के सहयोग से हुआ जिसमे 21 सामाजिक नागरिको ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो ,अधिकारियो , पत्रकारों को सम्मानित किया गया। दूसरा सम्मेलन 23 फरबरी 2014 जीरापुर राजगढ़ में हुआ। प्रांतीय सम्मलेन 26 अक्टूबर 2014 को गाँधी भवन भोपाल में आयोजित हुआ। तीसरा सम्मेलन 25 अक्टूबर 2015 को विदिशा में आयोजित किया गया। मध्य प्रदेश के मंत्री श्री रामपाल सिंह जी ने इस अवसर पर बेव साईट का शुभारंभ किया तथा प्रदेश के एक समाजसेवा के लिए सम्मानित किया। सागर ,विदिशा ,सिहोर ,इंदौर,उज्जैन ,देवास ,शाजापुर ,आगर -मालवा ,नलखेड़ा ,खिलचीपुर ,सिरोंज विदिशा गंजबासोदा ,हरदा , बंडा ,मुंगावली अशोकनगर , चंदेरी , टीकमगढ़ ,ग्वालियर ,मुरैना ,शिवपुरी ,गुना , राजगढ़ ब्यावरा ,पचोर , मंडीदीप भोपाल में 10 दिसम्बर 2015 को आयोजित किया गया। मध्य प्रदेश के पत्रकारों और आम जन की समस्याओ को लेकर प्रदेश सरकार को सैकड़ो पत्र लिख कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया।
बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले को छतरपुर टीकमगढ़ सागर झांसी मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान हरियाणा में कई बार सम्मानित किया जा चुका है परोपकारी जीवन स्तर के जन सेवा में लगे हुए हैं वह लगातार बुंदेलखंड में भारतीय संस्कृति संस्कार बचाने शिक्षा अलख जगाने में लगे हुए हैं नशा से होने वाले दुष्परिणामों आकस्मिक दुर्घटनाओं सड़क दुर्घटना जीवन जीने की कला जैसे समाज के मुद्दों को लेकर जन जागरण अभियान चला रहे हैं अभी तक वह तो 1000 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में अपना अभियान चलाकर लाखों बच्चों से मिल चुके हैं
Similar Post You May Like
-
बेला गांव में दो हत्याएं, उधारी सामान ना देने के चलते युवक ने किशोरी की ली जान, बाद में फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव।
मर्ग कायम कर जांच में जुटी मनगवां पुलिस। मनगवां/ मामला मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगेव चौकी के बेला गांव का है जहा से खबर सामने आई है कि गांव में साकेत परिवार के द्वारा किराने की दुकान चलाई जा रही है दुकान में बैठी किशोरी से युवक छोटेलाल कुशवाहा ने उधारी का सामान मांगा था ना देने पर युवक ने डंडे व रॉड से 15 वर्षीय किशोरी के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया था जिसे घर वालो ने तत्काल अस्
-
शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत
शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत*। गंगेव पुलिस व आबकारी विभाग नहीं करती कार्यवाही।>गंगेव कंपोजिट शराब की दुकान के बगल में खुलेआम बैठा कर पी लाई जा रही शराब।* *वीएन सिंह पटेल@गंगेव.-* अफसरों और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत की बानगी अवैध अहातों के रूप में देखी जा सकती है। इस गठजोड़ से न केवल नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं, बल्कि सरकार को करोड़ों रुपए
-
मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह
मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह ==================== हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य ==================== रीवा 14 मई 2025.. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादास्पद बयान मामले में मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन एवं जस्टिस अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ
-
माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना
माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना। रीवा/ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जहा लड़कियां अब्बल रही वही लड़को ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंकों के साथ बाजी मारी है। इसी कड़ी में सेंटर एकेडमी स्कूल रीवा में अध्यननरत कक्षा 10वी का छात्र प्रतिभा पटेल ने 93.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता-पिता, स्कूल एवं जिले का नाम रोशन किया है। बता दे कि अभिनव के पिता अजय कुमार
-
दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी
दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी। रीवा । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि प्रदेश और देश में डबल इंजन की भाजपा सरकार होने के बावजूद प्रदेश का जनमानस सरकार के ढुलमुल रवैया और सरकारी तंत्र से परेशान है। तिवारी ने कहा कि सरकार ने जनता से जो चुनावी वादे किए थे उनमें से महत्वपूर्ण वादे अभि तक पूरे नहीं हुए लेकिन कुछ महत्वाकांक्षी योजनाएं ज
-
मनगवां पुलिस सनसनीखेज हत्या के वक्त घटना से फरार 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक जिला रीवा श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री विवेक कुमार लाल के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मनगवां श्री उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनगवां निरी. वर्षा सोनकर, द्वारा हमराह पुलिस स्टाफ के द्वारा थाना मनगवां के ग्राम मनिकवार नम्बर 02 में दिनांक 27.02.2025 के रात्रि को हुये सनसनीखेज हत्या काण्ड के अपराध क्र. 87/2025
-
भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही जनता
मोहन सरकार में प्रदेश का बंटाधार, भ्रस्टाचार-अनाचार की पराकाष्ठा पार,नौजवानों की जिंदगी से खिलवाड़,भ्रस्टाचारियो ने आउटसोर्स कर्मचारियों को बनाया शिकार* भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही निरीह जनता मध्यप्रदेश में मौजूदा समय के हालात बेहद खराब है देखा जाय तो यहां हर तरफ भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं का संगठित गिरोह का बोलबाला है लोगो को न्याय पा
-
मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी
मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश में कृषि विभाग एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से कार्यरत सोसाइटियों एवं मार्कफेड के बीच कोई बड़ी मिली भगत चल रही है जिसके चलते कृषि विभाग भारत सरकार के नियमों को मध्य प्रदेश मे
-
दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग
दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग ================== 20 मई को ट्रेड यूनियन की हड़ताल का व्यापक समर्थन ================== 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक मोदी ट्रम्प के जलाए जाएंगे पुतले ================= 26 जून को विद्युत आम हड़ताल का समर्थन ==================== दिल्ली 20 अप्रैल 2025 .. सयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय बैठक सुरजीत सिंह भवन दिल्ली में अध्यक्ष मंडल मोर्चे के नेता हन्नान मौला डॉ दर्शनपाल एवं नाग
-
प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह
*प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र* *रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह* *▪️जल्दर में आंगनवाड़ी भवन व* *अन्य निर्माण नहीं हुआ फिर भी* *निकाल लिए गए लाखों रुपये* *▪️विधानसभा में दख़ल के बाद* *सामने आया भ्रष्टाचार,प्रशासन* *तंत्र में हड़कंप* *▪️भ्रष्टाचारी सचिव सरोज पाण्डेय* *पर आखिर क्यों है प्रशासन इतना* *म