एक घण्टे की वारिस में जलमग्न हुआ मऊगंज नगर
एक घण्टे की वारिस में जलमग्न हुआ मऊगंज नगर
नगर परिषद मऊगंज द्वारा जलभराव से निजात दिलाने की झूँठ फरेब के किये गये दाबों की कलई खुली खूब चला एक समाचार पत्र में पानी निकासी व नाली की सफाई को लेकर अध्यक्ष के भ्रमण के प्रचार अभियान**दो घण्टे की बारिश में नगर बन गया नरक मेन मार्किट सहित जगह जगह जलभराव**
कांग्रेस ने ली चुटकी कहा मऊगंज के संबेदनशील भाजपा बिधायक नगर परिषद में अब क्यों नही बैठ गये धरना**
मऊगंज- विगत 04 वर्षों से हर बरसात मऊगंज नगर जलमग्न होता चला आ रहा है।
वही भयावह स्थिति एक बार पुनः बन चुकी है हल्की बारिश में ही अंदरूनी वार्डो की बात तो दूर मेन रोड व वहां का बाजार जलमग्न हो गया है।
मऊगंज हॉस्पिटल के सामने कई दुकानों में पानी भर गया है।
नालियों व सड़क पर इधर उधर फैली गंदगी नगर को नरक बना दिया है।
इसके नाम पर प्रति वर्ष नाली निर्माण और साफ सफाई में करोड़ो रूपये खर्च किए जाते है।
लेकिन इतना खर्च के बाद भी हालत जस के तस बने हुए हैं।
जिस तरह से भाजपा अध्यक्ष द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग करते हुए नगर में समस्याओं का अंबार लगाया जा रहा है।
जिसकी बजह से उनके प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
क्योंकि आज भी नगर निकाय की सम्पूर्ण व्यवस्था उनके इर्द गिर्द होकर रह गयी है।
विपक्षी कांग्रेस पार्षद आज भी अपने वार्डों की रखी गई समस्या की पावती लिए घूम रहे हैं।
कांग्रेसियों ने लगाया नगर परिषद अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप कहा जल भराव व गन्दगी को लेकर क्यों नही मऊगंज बिधायक नगर परिषद में दे रहे धरना
वार्ड क्रमांक 08 पूर्व पार्षद कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा जिला महामंत्री राजू सिंह सेंगर
पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष पार्षद पति जेबलाल पटेल ने कहा है कि नगर परिषद अध्यक्ष की मनमानी एवं लगातार चल रही अनियमियतता एवं नगर परिषद में उनके द्वारा पोषित दलालों में हो रही शासकीय राशि की बंदरबांट ने नगर में भयावह स्थिति निर्मित कर दी है।
नगर के बस स्टैंड पुलिस थाने के आसपास की नाली कूड़े करकट और गंदगी से पटी हुई है।
तो यहां पर सड़क के दोनों तरफ नाली के अभाव में पूरा बाजार जलमग्न हो जाता है भारी भरकम कीचड़ व गन्दगी से यहां की सड़क पट जाती है।
इस नरक से होकर लोगो पैदल चलना मुश्किल हो जाता है।
और वार्डों के भीतरी भाग की बात करें तो आज भी 80 फीसदी नालियां गन्दगी से सनी बीमारियों को जन्म दे रही है।टेंडर के बाद भी मेन मार्केट की नही बनी नाली होगा सम्पूर्ण किराना कपड़ा व वार्ड क्रमांक 04 व 08 जलमग्न**
पिछले कई वर्षों से मेन रोड में नाली के अभाव से वार्ड क्रमांक 07 और 09 से तेज बारिश का पानी गन्दगी के साथ सीधे बस स्टैंड गल्ला मंडी किराना मार्केट की दुकानों में प्रवेश करते हुए वार्ड क्रमांक 04 व 08 के लगभग एक दर्जन घरों में घुटने से ऊपर भर जाता है।
इस समस्या के निदान को लेकर नगर परिषद उपाध्यक्ष अब्दुल कयूम सिद्दीकी व सम्बन्धित वार्ड पार्षदों ने हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने से मऊगंज महाविद्यालय तक नाली निर्माण की मांग की थी जिसके बाद टेंडर भी कराया गया लेकिन आज दिनांक तक अध्यक्ष की हठधर्मिता के चलते इस नाली का निर्माण कार्य नही शुरू हो सका।
*नगर अध्यक्ष ने पटवा दी नाली
अध्यक्ष द्वारा अपने आवास के सामने कई लाख रुपये का कराया नाली निर्माण फिर उसे पटवा दिया गया जिसकी बजह से वहां भी जगह जगह सड़को पर पानी भरा रहता है।
Similar Post You May Like
-
बेला गांव में दो हत्याएं, उधारी सामान ना देने के चलते युवक ने किशोरी की ली जान, बाद में फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव।
मर्ग कायम कर जांच में जुटी मनगवां पुलिस। मनगवां/ मामला मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगेव चौकी के बेला गांव का है जहा से खबर सामने आई है कि गांव में साकेत परिवार के द्वारा किराने की दुकान चलाई जा रही है दुकान में बैठी किशोरी से युवक छोटेलाल कुशवाहा ने उधारी का सामान मांगा था ना देने पर युवक ने डंडे व रॉड से 15 वर्षीय किशोरी के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया था जिसे घर वालो ने तत्काल अस्
-
शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत
शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत*। गंगेव पुलिस व आबकारी विभाग नहीं करती कार्यवाही।>गंगेव कंपोजिट शराब की दुकान के बगल में खुलेआम बैठा कर पी लाई जा रही शराब।* *वीएन सिंह पटेल@गंगेव.-* अफसरों और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत की बानगी अवैध अहातों के रूप में देखी जा सकती है। इस गठजोड़ से न केवल नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं, बल्कि सरकार को करोड़ों रुपए
-
मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह
मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह ==================== हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य ==================== रीवा 14 मई 2025.. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादास्पद बयान मामले में मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन एवं जस्टिस अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ
-
माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना
माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना। रीवा/ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जहा लड़कियां अब्बल रही वही लड़को ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंकों के साथ बाजी मारी है। इसी कड़ी में सेंटर एकेडमी स्कूल रीवा में अध्यननरत कक्षा 10वी का छात्र प्रतिभा पटेल ने 93.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता-पिता, स्कूल एवं जिले का नाम रोशन किया है। बता दे कि अभिनव के पिता अजय कुमार
-
दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी
दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी। रीवा । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि प्रदेश और देश में डबल इंजन की भाजपा सरकार होने के बावजूद प्रदेश का जनमानस सरकार के ढुलमुल रवैया और सरकारी तंत्र से परेशान है। तिवारी ने कहा कि सरकार ने जनता से जो चुनावी वादे किए थे उनमें से महत्वपूर्ण वादे अभि तक पूरे नहीं हुए लेकिन कुछ महत्वाकांक्षी योजनाएं ज
-
मनगवां पुलिस सनसनीखेज हत्या के वक्त घटना से फरार 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक जिला रीवा श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री विवेक कुमार लाल के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मनगवां श्री उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनगवां निरी. वर्षा सोनकर, द्वारा हमराह पुलिस स्टाफ के द्वारा थाना मनगवां के ग्राम मनिकवार नम्बर 02 में दिनांक 27.02.2025 के रात्रि को हुये सनसनीखेज हत्या काण्ड के अपराध क्र. 87/2025
-
भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही जनता
मोहन सरकार में प्रदेश का बंटाधार, भ्रस्टाचार-अनाचार की पराकाष्ठा पार,नौजवानों की जिंदगी से खिलवाड़,भ्रस्टाचारियो ने आउटसोर्स कर्मचारियों को बनाया शिकार* भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही निरीह जनता मध्यप्रदेश में मौजूदा समय के हालात बेहद खराब है देखा जाय तो यहां हर तरफ भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं का संगठित गिरोह का बोलबाला है लोगो को न्याय पा
-
मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी
मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश में कृषि विभाग एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से कार्यरत सोसाइटियों एवं मार्कफेड के बीच कोई बड़ी मिली भगत चल रही है जिसके चलते कृषि विभाग भारत सरकार के नियमों को मध्य प्रदेश मे
-
दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग
दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग ================== 20 मई को ट्रेड यूनियन की हड़ताल का व्यापक समर्थन ================== 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक मोदी ट्रम्प के जलाए जाएंगे पुतले ================= 26 जून को विद्युत आम हड़ताल का समर्थन ==================== दिल्ली 20 अप्रैल 2025 .. सयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय बैठक सुरजीत सिंह भवन दिल्ली में अध्यक्ष मंडल मोर्चे के नेता हन्नान मौला डॉ दर्शनपाल एवं नाग
-
प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह
*प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र* *रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह* *▪️जल्दर में आंगनवाड़ी भवन व* *अन्य निर्माण नहीं हुआ फिर भी* *निकाल लिए गए लाखों रुपये* *▪️विधानसभा में दख़ल के बाद* *सामने आया भ्रष्टाचार,प्रशासन* *तंत्र में हड़कंप* *▪️भ्रष्टाचारी सचिव सरोज पाण्डेय* *पर आखिर क्यों है प्रशासन इतना* *म