मैहर में नवागत एसपी की सख्ती, नशे के सौदागरों का खेल खत्म – अमरपाटन पुलिस ने पकड़ी 71 शीशी कफ सिरप
मैहर में नवागत एसपी की सख्ती, नशे के सौदागरों का खेल खत्म – अमरपाटन पुलिस ने पकड़ी 71 शीशी कफ सिरप
या तो धंधा छोड़ दो, या फिर जेल का टिकट कटवा लो” - अवधेश प्रताप सिंह*
मैहर में नवागत पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह की एंट्री होते ही नशे के कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एसपी साहब ने आते ही यह साफ संदेश दे दिया है कि मैहर अब नशे के कारोबारियों के लिए सुरक्षित ज़िला नहीं है। “या तो धंधा छोड़ दो, या फिर जेल का टिकट कटवा लो” – यही सख्त लहजा जिले की फिज़ाओं में गूंजता रहेगा।
16 सितंबर को अमरपाटन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शुभम पटेल उर्फ छोटू, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम रिगरा (थाना देहात), स्टेडियम के पास बोरी में कफ सिरप छुपाकर ग्राहकों का इंतज़ार कर रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। तलाशी के दौरान बोरी में से 71 शीशी ONREX कंपनी की नशीली कफ सिरप बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत करीब 15,265 रुपये आंकी गई। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को दबोच लिया और एनडीपीएस एक्ट व ड्रग कंट्रोल एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी शुभम पटेल का नाम पुलिस रेकॉर्ड में नया नहीं है। इससे पहले भी उसके खिलाफ अमरपाटन थाने में आबकारी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। लेकिन इस बार उसकी किस्मत ने पूरी तरह से धोखा दे दिया। छोटे-मोटे धंधे करते-करते वह सीधे बड़े साहब की पहली नज़र में आ गया और जेल का दरवाज़ा उसका स्थायी ठिकाना बन गया। इस पूरी कार्रवाई का श्रेय पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के सख्त निर्देशों को जाता है। उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर और एसडीओपी अमरपाटन श्रीमती ख्याति मिश्रा ने अमरपाटन थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते और उनकी टीम को कार्रवाई के लिए कमान सौंपी। टीम में सउनि अनिल त्रिपाठी, सउनि राजू निपाने, प्र.आर. लक्ष्मी पटेल, आर. संतोष राय और आर. अनूप सिंह की सराहनीय भूमिका रही। अब जिले के नशे के कारोबारी सोच में पड़ गए होंगे कि“भाई, धंधा जारी रखें या फिर नींबू पानी की दुकान खोल लें?” क्योंकि पुलिस अधीक्षक की सख्ती साफ बता रही है कि अब बोतलें बेचने वालों की बोरी से सिर्फ माल ही नहीं निकलेगा, बल्कि उनकी किस्मत भी बाहर आ जाएगी।लोगों का कहना है कि एसपी साहब का यह अभियान काबिल-ए-तारीफ़ है। जिस तरह से शुरुआत हुई है, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में नशे का धंधा करने वालों की शामें थाने की हवालात और सुबहें जेल की बैरक में गुजरने वाली हैं। मैहर में नवागत पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने अपने तेवरों से यह साबित कर दिया है कि उनका कार्यकाल नशे के सौदागरों के लिए खौफ़ और आम जनता के लिए राहत लेकर आया है। पहली कार्रवाई ने ही जिले के नशा सौदागरों को चेतावनी दे दी है –नशा बेचना है तो बाहर का रास्ता पकड़ो, वरना जेल ही तुम्हारी मंज़िल है।”"धन्य हैं ऐसे पुलिस अधीक्षक जिनकी एंट्री होते ही नशे का खेल खत्म होने की तैयारी करना लगा।
Similar Post You May Like
-
यातायात जागरुकता हेतू ली गई ऑटो चालकों की बैठक
यातायात जागरुकता हेतू ली गई ऑटो चालकों की बैठक मैंहर - पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा एवम ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर चालानी कार्यवाही की मुहीम चलाई जा रही है, साथ ही सड़क सुरक्षा जागरुकता के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह के निर्देश पर यातायात जागरुकता हेतू आज दिनांक 20/09/25 क
-
मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के निधन पर परोपकार निधि से परिवार को मिलेगी 5 लाख की मदद
मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के निधन पर परोपकार निधि से परिवार को मिलेगी 5 लाख की मदद भोपाल। पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की मृत्यु होने पर परोपकार निधि से दी जाने वाली राशि एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की जाएगी। इसके लिए के लिए समस्त रैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों से वर्ष में 1200 रुपये अतिरिक्त लिया जाएगा। अभी यह राशि अलग-अलग रैंक के अधिकारियों के लिए 600 से 3800 रुपये त
-
मऊगंज अस्पताल में मनमानी का आलम – बीएमओ ने तोड़ी पारदर्शिता
मऊगंज अस्पताल में मनमानी का आलम – बीएमओ ने तोड़ी पारदर्शिता, योग्य चिकित्सक बेआवास बीएमओ की मनमानी – योग्य डॉक्टर आवास से वंचित, अपने चहेतों को फायदा!* *स्त्री रोग विशेषज्ञ और नवागत डॉक्टर आवास से वंचित दुकानदारी बंद होने के डर से बीएमओ के घिनौने कृत्य से परेशान और शोषित हो रही क्षेत्र की निरीह जनता!* *जिला के वरिष्ठ अधिकारियों और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने साध रखी है चुप्पी त
-
निर्माण पूर्ण होने के दो मांह बाद भी सोन नदी अमिलिया का पुल चालू ना होना दुर्भाग्यपूर्ण
निर्माण पूर्ण होने के दो मांह बाद भी सोन नदी अमिलिया का पुल चालू ना होना दुर्भाग्यपूर्ण आनंद मिश्रा सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र के जोगदहा सोन नदी पुल जिसका निर्माण काफी जद्दोजहद के बाद बड़ी मुश्किल से जिस पुल को 2 वर्ष के अंदर बन जाना चाहिए वह पुल चार-पांच साल बाद बन के तैयार हुआ परंतु दुर्भाग्य यह है कि वहां के जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन को आम जनता एवं वाहन चालकों की प
-
नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा ली गई समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग
नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा ली गई समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौहान, एसडीओपी अमरपाटन श्रीमति ख्याति मिश्रा ,जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे । पुलिस अध
-
हाईवे किनारे घुनवारा की शराब दुकान — धृतराष्ट्र प्रशासन और दुर्योधन कारोबारी
हाईवे किनारे घुनवारा की शराब दुकान — धृतराष्ट्र प्रशासन और दुर्योधन कारोबारी मैहर। नेशनल हाईवे किनारे स्थित घुनवारा की शराब दुकान इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। कहते हैं कि इस दुकान का जन्म आबकारी विभाग की कृपा से सीधे हाइवे पर हुआ, और अब उसके लालन-पालन में पूरा सिस्टम जुटा है। आवाज़ें उठती रहीं, लोग चिल्लाते रहे, लेकिन विभाग की चुप्पी ऐसी रही मानो शराब से भी गाढ़ा नशा हो
-
अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे
अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरपाटन श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी. विजय सिंह परस्ते और उनकी टीम द्वारा 71 सीसी कफ सिरप के साथ आरोपी को पकडा जाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल पहुँचाया गया । द
-
7500 पुलिस भर्ती में ओबीसी आरक्षण मुद्दा, कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल का सरकार पर हमला
misirgawan news: भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रस्तावित 7500 पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर ओबीसी समाज में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य कमलेश्वर पटेल ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। पटेल ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा— “एक ओर मुख्यमंत्री जी ओबीसी
-
जिला सरपंच संघ मैहर ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन
जिला सरपंच संघ मैहर ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन मैहर जिले की प्रभारी मंत्री वा पंचायत ग्रामीण विकास की राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह जी को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मैहर जिला के सरपंच संघ की टीम द्वारा ज्ञापन सौंपा गया, साथ ही जनपद कार्यालय में चल रहे अंधेरगर्दी के बारे में अवगत कराया गया, इस दौरान सरपंच संघ ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में कहा गया कि बीपीएल सर्
-
मऊगंज में चोरों का कहर – मजदूर की 18 बकरियाँ रातों-रात गाय
मऊगंज में चोरों का कहर – मजदूर की 18 बकरियाँ रातों-रात गायब *दीवार तोड़कर चोर ले गए 18 बकरियाँ, मजदूर का रो-रोकर बुरा हाल* मऊगंज। रीवा संभाग के अंतर्गत मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र के ग्राम सीतापुर में चोरी की एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बीती 11 सितंबर 2025 की रात लगभग 1 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने मजदूर सुखलाल कोल पिता कृष्णा कोल के घर पर धावा बोला। चोरों ने घर की दीवार तोड़