नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेश घई का अभिनंदन समारोह सम्पन्न

By mnnews24x7.com Thu, Sep 4th 2025 मिसिरगवां समाचार     

नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेश घई का अभिनंदन समारोह सम्पन्न

कार्यकर्ता बैठक में उमड़ा जनसैलाब, फलों से तुलादान कर किया अभिनंदन

मैहर । मैहर नगर कांग्रेस का प्रांगण उस समय जनउमंग और उल्लास से गूँज उठा जब नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेश घई के अभिनंदनार्थ भव्य कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। यह केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम न होकर कांग्रेसजन के आत्मीय समर्पण और संगठनात्मक निष्ठा का अनुपम उत्सव प्रतीत हुआ।

फूलमालाओं से सज्जित मंच और मंगलध्वनियों से गुंजित सभागार में कार्यकर्ताओं ने अभिनव परंपरा निभाते हुए धर्मेश घई का फलों से तुलादान किया तथा तत्पश्चात् समाज में वितरण कर सेवा-संदेश प्रसारित किया। इस अलौकिक क्षण के साक्षी बने पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह, सतना जिला कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, वरिष्ठ नेता रमापति गौतम तथा हजारों की संख्या में उपस्थित कांग्रेसजन, जिन्होंने इस समारोह को एक विराट संकल्प-सभा का रूप प्रदान किया।

अपने ओजस्वी संबोधन में जिलाध्यक्ष धर्मेश घई ने संगठन की महत्ता का स्मरण कराते हुए कहा कि पार्टी का सिद्धांत ही सर्वोपरि है व्यक्ति कभी संगठन से बड़ा नहीं हो सकता। कांग्रेस की परंपरा सेवा और समर्पण की रही है अतः प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वह व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करे।
उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक कांग्रेसजन की भूमिका मूल्यवान है और संगठन तभी प्राणवान है जब कार्यकर्ता उसमें अपनी आत्मा का अर्पण करे। अभिनंदन स्वीकार करते हुए उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं एवं नेतृत्व के प्रति गहन आभार व्यक्त किया।
इस प्रकार अभिनंदन समारोह केवल सम्मान का कार्यक्रम न होकर एक सजीव संकल्प-सभा बन गया, जहाँ कांग्रेस की गौरवमयी धारा और संगठनात्मक दृढ़ता का घोष अनुगुंजित हुआ। इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
डॉ राजेंद्र कुमार सिंह विधायक अमरपाटन, सिद्धार्थ कुशवाहा जी विधायक सतना- जिला अध्यक्ष सतना, दिलीप मिश्रा जी पूर्व जिला अध्यक्ष सतना, मकसूद अहमद जी, रमापति गौतम जी, योगेंद्र प्रताप सिंह जी, सेवादल जिला अध्यक्ष अरुण तने मिश्रा जी, नागेंद्र नाथ बढ़गया जी चूड़ामणि बाड़ोलिया जी, प्रभात द्विवेदी जी ब्लॉक अध्यक्ष, केशव प्रसाद चौरसिया जी, रमेश प्रजापति जी, रजनीश शर्मा, जी, नागेंद्र शराफ जी, गणेश चतुर्वेदी जी, महेंद्र त्रिपाठी जी ,अक्षय कुमार दहिया जी ईश्वर दिन कुशवाहा जी अमृतलाल पटेल जी हीरा सिंह बुंदेला मोहम्मद शरीफ रामपाल कुशवाहा अमरपाल कुशवाहा मोनू सिंह लोधी केशव प्रसाद चौरसिया दिलीप कुमार तिवारी सोमनाथ साकेत पूर्व सरपंच रमापति पटेल जी रामलाल रजक जी रईस खान जी खान वीरेंद्र प्रताप सिंह शंकर दत्त पांडे जी महेंद्र कुमार गौतम जी बैजनाथ कुशवाहा जी शब्बीर खान बाबूलाल कुशवाहा जी सुनील कोरी जी रवि कुमार चौरसिया जी सनत कुमार गौतम जी बद्री भाई कुशवाहा जी हरबंस तिवारी जी सुखलाल कुशवाहा जी आकाश प्रकाश कुशवाहा जी मोतीलाल कुशवाहा जी नरेंद्र सिंह लोधी जी सुरेंद्र कुमार सोनी जी बालकरण पांडे जी विष्णु नाथ पटेल जी दीपक कुमार चौधरी जी गोविंद सिंह जी फिर भाईजान पुरानी बस्ती अमृतलाल पटेल जी रामदास परिया वीरेंद्र प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, रामनिवास सिंह अयोध्या कुशवाहा प्रेम लाल तिवारी जी, पुष्पेंद्र सिंह जी राजू, शालिग्राम पांडे जी विजय सिंह सिलौटी, नीलू कुशवाहा, मोहम्मद यूसुफ भारत सिंह जगन्नाथ कुशवाहा रामकुमार कुशवाहा अनिल कॉल रुपेश कुशवाह जी राजकुमार प्रजापति जी रघुनाथ कुशवाहा जी सत्यदेव सिंह जी राजा भैया सिंह उदयभान सिंह रघुवंशी मिंटू सिंह विजय सिंह सुनील कुमार साकेत लाला कुशवाहा रामलाल साकेत पप्पू साहू विनोद चौरसिया जी नाजिया सलीम जी अब्दुल सलीम खान और शीतल जैन पुरुषोत्तम ताम्रकार अमजद अभय आजाद जैन बाबूलाल केवट श्री बहादुर सिंह धर्मेंद्र सिंह सतीश कुशवाहा मोहम्मद नवाज जय बाड़ोलिया फूल सिंह अर्चित सिंह बघेल पुनीत सिंह बघेल अशोक गुप्ता अर्जुन सोनी मनसुख चौरसिया विमलेश नितिन अवनीश सिंह संजय कुमार अनुज सिंह सतीश कुशवाहा विनोद कुमार साहू फूलचंद कुशवाहा शंकर लाल चौधरी रघुनाथ सिंह विकास द्विवेदी संतोष कुमार ऋषिकेश पांडे राजेश सिंह सुरेश कुमार राम मित्र पटेल विनोद पटेल सौरभ गुप्ता शिवम पांडे मंजू गुप्ता पार्षद वार्ड क्रमांक 14 अजय कुमार द्विवेदी पार्षद वार्ड क्रमांक 14 रामनगर राम प्रसाद ताम्रकार दुर्गेश प्रताप सिंह गणेश और मालिया जी भगवान दिन रावत करण बसर सुनील कुमार रस के अखिल मिश्रा जी कमलाकर पांडे शिवमोहन बढ़गया मोहम्मद नसीब पटिया वाले अंसार अहमद महेंद्र कुमार द्विवेदी संदीप गुप्ता बैजनाथ कुशवाहा गणेश चतुर्वेदी जी यशपाल सिंह जी राजा राम कुशवाहा जी पूंजीलाल कुशवाहा जी शारदा पटेल जी रामलाल साकेत जी जितेंद्र कुशवाहा जी एडवोकेट मैहर रोशन लाल कुशवाहा जी नागेंद्र कुमार शराब मैहर जितेंद्र पाठक जी अभिषेक कुशवाहा जी सतीश सिंगरौली की रविंद्र पटेल जी महेंद्र पटेल जी पंकज मिश्रा जी आकाश पटेल जी शेख जबरन जी राजीव कुमार माया सेन रिया नामदेव गुड़िया मिश्रा अंजू मिश्रा अंजू गुप्ता सुषमा अर्जरिया जी प्रीति विनीता दहिया जी नीलम त्रिपाठी जी हरिमोहन पुष्पेंद्र तिवारी जी पुष्पराज द्विवेदी जी महेंद्र त्रिपाठी जी चोलामणि रमेश शुक्ला जी पंकज सोनी जी जन्नत कुशवाहा जी विष्णु दत्त पांडे जी जगन्नाथ कुशवाहा जी अब्दुल सलीम खान विधायक प्रतिनिधि पुनीत सिंह बघेल हिनौता कैलाश मिश्रा देवरी कला राजीव सिंह धर्मेंद्र सिंह अवनीश सिंह संजय कुमार बुनकर अनुज, ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी जी अमजद खान जी, रामभद्र पांडे जी, चंद्रभान सिंह, रजनीश शर्मा जी, जानू भाई हरबंस तिवारी जी पंकज सोनी जी जमाल खान जी एवं बड़ी संख्या में मैहर जिले के कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित रहे

Similar Post You May Like

  • यातायात जागरुकता हेतू ली गई ऑटो चालकों की बैठक

    यातायात जागरुकता हेतू ली गई ऑटो चालकों की बैठक

    यातायात जागरुकता हेतू ली गई ऑटो चालकों की बैठक मैंहर - पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा एवम ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर चालानी कार्यवाही की मुहीम चलाई जा रही है, साथ ही सड़क सुरक्षा जागरुकता के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह के निर्देश पर यातायात जागरुकता हेतू आज दिनांक 20/09/25 क

  • मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के निधन पर परोपकार निधि से परिवार को मिलेगी 5 लाख की मदद

    मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के निधन पर परोपकार निधि से परिवार को मिलेगी 5 लाख की मदद

    मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के निधन पर परोपकार निधि से परिवार को मिलेगी 5 लाख की मदद भोपाल। पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की मृत्यु होने पर परोपकार निधि से दी जाने वाली राशि एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की जाएगी। इसके लिए के लिए समस्त रैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों से वर्ष में 1200 रुपये अतिरिक्त लिया जाएगा। अभी यह राशि अलग-अलग रैंक के अधिकारियों के लिए 600 से 3800 रुपये त

  • मऊगंज अस्पताल में मनमानी का आलम – बीएमओ ने तोड़ी पारदर्शिता

    मऊगंज अस्पताल में मनमानी का आलम – बीएमओ ने तोड़ी पारदर्शिता

    मऊगंज अस्पताल में मनमानी का आलम – बीएमओ ने तोड़ी पारदर्शिता, योग्य चिकित्सक बेआवास बीएमओ की मनमानी – योग्य डॉक्टर आवास से वंचित, अपने चहेतों को फायदा!* *स्त्री रोग विशेषज्ञ और नवागत डॉक्टर आवास से वंचित दुकानदारी बंद होने के डर से बीएमओ के घिनौने कृत्य से परेशान और शोषित हो रही क्षेत्र की निरीह जनता!* *जिला के वरिष्ठ अधिकारियों और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने साध रखी है चुप्पी त

  • निर्माण पूर्ण होने के दो मांह बाद भी सोन नदी अमिलिया का पुल चालू ना होना दुर्भाग्यपूर्ण

    निर्माण पूर्ण होने के दो मांह बाद भी सोन नदी अमिलिया का पुल चालू ना होना दुर्भाग्यपूर्ण

    निर्माण पूर्ण होने के दो मांह बाद भी सोन नदी अमिलिया का पुल चालू ना होना दुर्भाग्यपूर्ण आनंद मिश्रा सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र के जोगदहा सोन नदी पुल जिसका निर्माण काफी जद्दोजहद के बाद बड़ी मुश्किल से जिस पुल को 2 वर्ष के अंदर बन जाना चाहिए वह पुल चार-पांच साल बाद बन के तैयार हुआ परंतु दुर्भाग्य यह है कि वहां के जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन को आम जनता एवं वाहन चालकों की प

  • नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा  ली गई  समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग

    नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा ली गई समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग

    नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा ली गई समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौहान, एसडीओपी अमरपाटन श्रीमति ख्याति मिश्रा ,जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे । पुलिस अध

  • मैहर में नवागत एसपी की सख्ती, नशे के सौदागरों का खेल खत्म – अमरपाटन पुलिस ने पकड़ी 71 शीशी कफ सिरप

    मैहर में नवागत एसपी की सख्ती, नशे के सौदागरों का खेल खत्म – अमरपाटन पुलिस ने पकड़ी 71 शीशी कफ सिरप

    मैहर में नवागत एसपी की सख्ती, नशे के सौदागरों का खेल खत्म – अमरपाटन पुलिस ने पकड़ी 71 शीशी कफ सिरप या तो धंधा छोड़ दो, या फिर जेल का टिकट कटवा लो” - अवधेश प्रताप सिंह* मैहर में नवागत पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह की एंट्री होते ही नशे के कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एसपी साहब ने आते ही यह साफ संदेश दे दिया है कि मैहर अब नशे के कारोबारियों के लिए सुरक्षित ज़िला नहीं है। “या तो

  • हाईवे किनारे घुनवारा की शराब दुकान — धृतराष्ट्र प्रशासन और दुर्योधन कारोबारी

    हाईवे किनारे घुनवारा की शराब दुकान — धृतराष्ट्र प्रशासन और दुर्योधन कारोबारी

    हाईवे किनारे घुनवारा की शराब दुकान — धृतराष्ट्र प्रशासन और दुर्योधन कारोबारी मैहर। नेशनल हाईवे किनारे स्थित घुनवारा की शराब दुकान इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। कहते हैं कि इस दुकान का जन्म आबकारी विभाग की कृपा से सीधे हाइवे पर हुआ, और अब उसके लालन-पालन में पूरा सिस्टम जुटा है। आवाज़ें उठती रहीं, लोग चिल्लाते रहे, लेकिन विभाग की चुप्पी ऐसी रही मानो शराब से भी गाढ़ा नशा हो

  • अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

    अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

    अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरपाटन श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी. विजय सिंह परस्ते और उनकी टीम द्वारा 71 सीसी कफ सिरप के साथ आरोपी को पकडा जाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल पहुँचाया गया । द

  • 7500 पुलिस भर्ती में ओबीसी आरक्षण मुद्दा, कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल का सरकार पर हमला

    7500 पुलिस भर्ती में ओबीसी आरक्षण मुद्दा, कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल का सरकार पर हमला

    misirgawan news: भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रस्तावित 7500 पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर ओबीसी समाज में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य कमलेश्वर पटेल ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। पटेल ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा— “एक ओर मुख्यमंत्री जी ओबीसी

  • जिला सरपंच संघ मैहर ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

    जिला सरपंच संघ मैहर ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

    जिला सरपंच संघ मैहर ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन मैहर जिले की प्रभारी मंत्री वा पंचायत ग्रामीण विकास की राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह जी को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मैहर जिला के सरपंच संघ की टीम द्वारा ज्ञापन सौंपा गया, साथ ही जनपद कार्यालय में चल रहे अंधेरगर्दी के बारे में अवगत कराया गया, इस दौरान सरपंच संघ ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में कहा गया कि बीपीएल सर्

ताज़ा खबर