अचीवर्स क्लब फाउन्डेशन द्वारा चार ग्राम पंचायतों के बच्चों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
अचीवर्स क्लब फाउन्डेशन द्वारा चार ग्राम पंचायतों के बच्चों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
अचीवर्स क्लब फाउंडेशन का द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह
रीवा अचीवर्स क्लब फाउंडेशन रीवा द्वारा दिनांक 29 दिसंबर को रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक में द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत व्यौहरा, उमरी एवं गोरगांव 164 एवं 165 के सहयोग से ग्राम पंचायत भवन व्यौहरा में आयोजित किया गया। इस आयोजन की शुरुआत भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर और महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर उनको याद करते हुए हुई। इसके बाद अचीवर्स क्लब फाउन्डेशन के अध्यक्ष सेवा निवृत वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ यमुना सिंह, परमाणु उर्जा विभाग, भारत सरकार, ने वहां पर उपस्थित चारों ग्राम पंचायतों के लगभग 500 लोगों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम में सिंगरौली जिले की वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अर्चना पटेल ने बालिका सुरक्षा, महिला शशक्तीकरण और बालिका शिक्षा और सुरक्षा पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि समाज में महिला और पुरुष को बराबरी का दर्जा अभी सिर्फ़ कागज़ों पर ही मिला हुआ है, लेकिन अब उसको जमीन पर उतारने का प्रयास किया जाना चाहिए। संजय गांधी हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ बीरभान सिंह ने समाज में लकवा और मिर्गी रोग पर व्याप्त भ्रांतियों पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित जन समुदाय को इन भ्रांतियों से दूर रहने का सुझाव देते हुए तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श पर विशेष ज़ोर दिया। इस कार्यक्रम में रीवा के प्रसिद्ध डायबिटोलॉजिस्ट डॉ मुनिराज पटेल द्वारा लोगों के शुगर और ब्लड प्रेशर की मुफ़्त जांच के लिए कैंप भी लगाया गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मुफ़्त जांच कराई गई। इस अवसर डॉ मुनिराज पटेल ने भारत में डायबिटीज़ रोग की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम लोग अपनी खान पान की आदतों और जीवनचर्या में आवश्यक बदलाव करके अपने आप को डायबिटीज से बचा सकते हैं।
सभा को डॉ सविता पटेल, सहायक प्राध्यापक, मनोचिकित्सा विभाग, मेडिकल कॉलेज सतना ने भी संबोधित किया। उन्होंने बच्चों विशेषकर बच्चियों के मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार रखें। आदर्श हॉस्पिटल रीवा की संचालिका एवं वरिष्ठ महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ ऋचा पटेल ने बच्चियों के स्वास्थ को गंभीरता से लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि बालिकाओं में होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों को इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि ये भविष्य में गंभीर रूप धारण करते हैं। सतना में साइबर सिक्योरिटी पुलिस में पदस्थ उप निरीक्षक दीपेश पटेल ने लोगों को डिजिटल अरेस्ट जैसी गंभीर घटनाओं के प्रति सचेत किया। उन्होंने इस प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड होने पर 1930 नंबर पर सूचना देने तथा संचार साथी मोबाइल एप डाउनलोड कर उस पर शिकायत करने के बारे में बताया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत व्यौहरा की सरपंच उर्मिला पटेल ने सभी को बताया की ग्राम पंचायत व्यौहरा से यदि कोई बच्चा मध्य प्रदेश के शालेय परीक्षा में टॉप करता है तो पंचायत 1 लाख रुपए का इनाम देगी तथा ज़िला टॉप करने पर 51 हज़ार का इनाम देने की घोषणा की।
अचीवर्स क्लब फाउन्डेशन के अध्यक्ष यमुना सिंह ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए अचीवर्स क्लब फाउन्डेशन द्वारा आयोजित पिछले और वर्तमान प्रतिभा सम्मान समारोह की सराहना की। उन्होंने बताया कि अचीवर्स क्लब फाउन्डेशन समतामूलक समाज निर्माण की कोशिश में लगातार प्रयत्नशील हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल सिर्फ़ 1 पंचायत के बच्चों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया था लेकिन इस बार चारों ग्राम पंचायतों के विशेष उत्साह एवं आग्रह पर चारों पंचायतों के बच्चों और शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय किया गया। उन्होंने बताया कि भविष्य में अचीवर्स क्लब फाउन्डेशन इस कार्यक्रम के सतत विस्तार के लिए प्रयत्नशील रहेगा और प्रतिभा सम्मान समारोह को और पंचायतों तक भी विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने विशेष तौर कहा कि 12 से 18 साल तक के बच्चों में पनपने वाली नशे की लत को हर हाल में ख़त्म करने पर काम किया जाना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे और राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बन सके। इंदौर से विशेष रूप से पधारे डॉ शिवेंद्र पटेल और सिंगरौली में पधारे शिवानंद पटेल ने अपनी कविता पाठ से उपस्थित जन समुदाय को सम्मोहित कर लिया। उनके एक एक मिसरे और नज़्म पर तालियों की गड़गड़ाहट लगातार होती रही।
इस प्रतिभा सम्मान में रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक की चार ग्राम पंचायतो के आठवीं, दसवीं और 12 वीं के कुल 57 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ चारों ग्राम पंचायतों के शासकीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त 41 शिक्षकों (नियमित एवं अतिथि) को भी सम्मानित किया गया। चारों ग्राम पंचायतों में कक्षा आठ में ग्राम पंचायत व्यौहरा के ध्रुव पटेल 92.6% अंक के साथ प्रथम स्थान, मनीष पटेल 88.8% के साथ दूसरे तथा उमरी की प्रजा शर्मा 88.5% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। दसवीं में गोरगांव के नीलेश पटेल 96.8% अंकों के साथ पहले, व्यौहरा की शशि पटेल 93.8% के साथ दूसरे तथा पियूष पटेल 93.4% के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 12 में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर उमरी की लवली पटेल 81.2%, लोकेश सोनी 80.8% तथा तीसरे स्थान पर व्यौहरा के प्रांशु सज्जन पटेल 80.6% रहे।
इस आयोजन में ग्राम पंचायत व्यौहरा के 18 बच्चों का सम्मान किया गया, जिसमें आठवीं के 6, दसवीं के 10 और बारहवीं के 2 बच्चों; ग्राम पंचायत उमरी के कुल 30 बच्चों जिसमें आठवीं के 16, दसवीं के 10 और बारहवीं के 6 बच्चे; गोरगांव 164 और 165 दोनो को मिलाकर कुल 9 बच्चों को सम्मानित किया गया, जिसमें आठवीं के 2, दसवीं के 3 और बारहवीं के 04 बच्चे शामिल थे।
द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह में ही अचीवर्स क्लब फाउन्डेशन ने अपनी प्रथम वार्षिक पत्रिका *सृजन* का भी विमोचन किया। इस पत्रिका के विषय में जानकारी देते हुए पत्रिका के प्रबंध संपादक डॉ स्वतंत्र सिंह ने बताया कि इस पत्रिका में करीब 48 लेख प्रकाशित किए गए जिनमें प्रमुख रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, समसामयिक विषयों, मानसिक स्वास्थ्य, अचीवर्स ज्ञानमंथन प्रतियोगिता अंतर्गत विभिन्न महापुरुषों (भगत सिंह, बाबा साहब आंबेडकर, रामासामी पेरियार, रामस्वरूप वर्मा, विंदेश्वरी प्रसाद मंडल और राजमाता जिजाऊ सरकार) पर लेख प्रकाशित किए गए। इसके अलावा पत्रिका में बघेली सहित विभिन्न विषयों पर कविताएं भी शामिल की गई। प्रकाशित पत्रिका में अचीवर्स क्लब फाउन्डेशन के संस्थापक जनार्दन पटेल ने क्लब की विकास यात्रा को बताया और इसका प्राक्कथन अध्यक्ष डॉ यमुना सिंह ने लिखा। इस पत्रिका का विमोचन डॉ यमुना सिंह, सरदार पटेल संस्थान के अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल, ग्राम पंचायत व्यौहरा की सरपंच उर्मिला सिंह, गोरगांव के सरपंच अनिल सिंह, संजय गांधी हॉस्पिटल के प्राध्यापक डॉ विष्णु पटेल, डॉ बीरभान सिंह, कृषि मंत्रालय में उप निदेशक स्वतंत्र सिंह, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ यश सिंह, डॉ सविता पटेल, डेंटिस्ट एवं कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ नम्रता पटेल, वरिष्ठ गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ ऋचा पटेल, अचीवर्स क्लब उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ देवस्य प्रताप सिंह, तकनीकी प्रमुख सत्य नारायण पटेल, कोर टीम सदस्य और वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप पटेल, संजीव पटेल, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अर्चना पटेल, उप अभियोजन अधिकारी कौशलेश पटेल, डॉ मुनिराज पटेल, प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ बृजेश सिंह और शहीद अखिलेश पटेल अकादमी रीवा के प्रधान प्रशिक्षक संदीप पटेल जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
ग्राम पंचायत व्यौहरा में आयोजित द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह का संयोजन अचीवर्स क्लब फाउन्डेशन के सह संयोजक और संयुक्त सचिव शैलेन्द्र पटेल और उनकी टीम में से श्री राजेश पटेल, श्री लालजी पटेल, श्री रामायण पटेल, श्री रवी पटेल, श्री रामलखन पटेल, श्री मनोज पटेल जी गोरगांव श्री विपिन पटेल श्री अमर दहिया,श्री अरुणेंद्र पटेल, ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन अचीवर्स क्लब फाउन्डेशन के संयोजक और कोषाध्यक्ष डॉ देवस्य प्रताप सिंह और उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया।
Similar Post You May Like
-
यातायात जागरुकता हेतू ली गई ऑटो चालकों की बैठक
यातायात जागरुकता हेतू ली गई ऑटो चालकों की बैठक मैंहर - पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा एवम ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर चालानी कार्यवाही की मुहीम चलाई जा रही है, साथ ही सड़क सुरक्षा जागरुकता के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह के निर्देश पर यातायात जागरुकता हेतू आज दिनांक 20/09/25 क
-
मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के निधन पर परोपकार निधि से परिवार को मिलेगी 5 लाख की मदद
मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के निधन पर परोपकार निधि से परिवार को मिलेगी 5 लाख की मदद भोपाल। पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की मृत्यु होने पर परोपकार निधि से दी जाने वाली राशि एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की जाएगी। इसके लिए के लिए समस्त रैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों से वर्ष में 1200 रुपये अतिरिक्त लिया जाएगा। अभी यह राशि अलग-अलग रैंक के अधिकारियों के लिए 600 से 3800 रुपये त
-
मऊगंज अस्पताल में मनमानी का आलम – बीएमओ ने तोड़ी पारदर्शिता
मऊगंज अस्पताल में मनमानी का आलम – बीएमओ ने तोड़ी पारदर्शिता, योग्य चिकित्सक बेआवास बीएमओ की मनमानी – योग्य डॉक्टर आवास से वंचित, अपने चहेतों को फायदा!* *स्त्री रोग विशेषज्ञ और नवागत डॉक्टर आवास से वंचित दुकानदारी बंद होने के डर से बीएमओ के घिनौने कृत्य से परेशान और शोषित हो रही क्षेत्र की निरीह जनता!* *जिला के वरिष्ठ अधिकारियों और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने साध रखी है चुप्पी त
-
निर्माण पूर्ण होने के दो मांह बाद भी सोन नदी अमिलिया का पुल चालू ना होना दुर्भाग्यपूर्ण
निर्माण पूर्ण होने के दो मांह बाद भी सोन नदी अमिलिया का पुल चालू ना होना दुर्भाग्यपूर्ण आनंद मिश्रा सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र के जोगदहा सोन नदी पुल जिसका निर्माण काफी जद्दोजहद के बाद बड़ी मुश्किल से जिस पुल को 2 वर्ष के अंदर बन जाना चाहिए वह पुल चार-पांच साल बाद बन के तैयार हुआ परंतु दुर्भाग्य यह है कि वहां के जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन को आम जनता एवं वाहन चालकों की प
-
नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा ली गई समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग
नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा ली गई समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौहान, एसडीओपी अमरपाटन श्रीमति ख्याति मिश्रा ,जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे । पुलिस अध
-
मैहर में नवागत एसपी की सख्ती, नशे के सौदागरों का खेल खत्म – अमरपाटन पुलिस ने पकड़ी 71 शीशी कफ सिरप
मैहर में नवागत एसपी की सख्ती, नशे के सौदागरों का खेल खत्म – अमरपाटन पुलिस ने पकड़ी 71 शीशी कफ सिरप या तो धंधा छोड़ दो, या फिर जेल का टिकट कटवा लो” - अवधेश प्रताप सिंह* मैहर में नवागत पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह की एंट्री होते ही नशे के कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एसपी साहब ने आते ही यह साफ संदेश दे दिया है कि मैहर अब नशे के कारोबारियों के लिए सुरक्षित ज़िला नहीं है। “या तो
-
हाईवे किनारे घुनवारा की शराब दुकान — धृतराष्ट्र प्रशासन और दुर्योधन कारोबारी
हाईवे किनारे घुनवारा की शराब दुकान — धृतराष्ट्र प्रशासन और दुर्योधन कारोबारी मैहर। नेशनल हाईवे किनारे स्थित घुनवारा की शराब दुकान इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। कहते हैं कि इस दुकान का जन्म आबकारी विभाग की कृपा से सीधे हाइवे पर हुआ, और अब उसके लालन-पालन में पूरा सिस्टम जुटा है। आवाज़ें उठती रहीं, लोग चिल्लाते रहे, लेकिन विभाग की चुप्पी ऐसी रही मानो शराब से भी गाढ़ा नशा हो
-
अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे
अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरपाटन श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी. विजय सिंह परस्ते और उनकी टीम द्वारा 71 सीसी कफ सिरप के साथ आरोपी को पकडा जाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल पहुँचाया गया । द
-
7500 पुलिस भर्ती में ओबीसी आरक्षण मुद्दा, कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल का सरकार पर हमला
misirgawan news: भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रस्तावित 7500 पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर ओबीसी समाज में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य कमलेश्वर पटेल ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। पटेल ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा— “एक ओर मुख्यमंत्री जी ओबीसी
-
जिला सरपंच संघ मैहर ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन
जिला सरपंच संघ मैहर ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन मैहर जिले की प्रभारी मंत्री वा पंचायत ग्रामीण विकास की राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह जी को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मैहर जिला के सरपंच संघ की टीम द्वारा ज्ञापन सौंपा गया, साथ ही जनपद कार्यालय में चल रहे अंधेरगर्दी के बारे में अवगत कराया गया, इस दौरान सरपंच संघ ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में कहा गया कि बीपीएल सर्