नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने देश के विकास का मार्ग प्रशस्त किया है - राज्यपाल
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने देश के विकास का मार्ग प्रशस्त किया है - राज्यपाल
सफल विद्यार्थी के साथ जिम्मेदार नागरिक भी बनें - राज्यपाल श्री पटेल
राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को प्रदान किया स्वर्ण पदक और उपाधियाँ
रीवा 12 दिसम्बर 2024. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा का बारहवां दीक्षांत समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल तथा कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल ने विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, पीएचडी तथा स्नातकोत्तर उपाधियाँ प्रदान की। समारोह में विख्यात समाजसेवी श्री अच्युत सावंत को डी लिट् की मानद उपाधि प्रदान की गई। समारोह में विश्वविद्यालय की स्मारिका, दीक्षा पर्व तथा तीन अन्य पुस्तकों का विमोचन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि सफेद बाघों की भूमि रीवा में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय शिक्षा के नए प्रतिमान बना रहा है। विश्वविद्यालय में समाहित विन्ध्य के 9 जिलों के 240 कालेज उच्च शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को विकास के नए अवसर देने के साथ देश के विकास का भी मार्ग प्रशस्त कर रही है। नई नीति में जीवन मूल्यों से भरी भावी पीढ़ी का निर्माण हो रहा है। राज्य श्री पटेल शोभा यात्रा में भी शामिल हुए।
समारोह में राज्यपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति में ज्ञान के साथ-साथ कौशल विकास और रोजगार मूलक प्रशिक्षण पर बल दिया गया है। विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ मानवीय मूल्यों का संरक्षण भी करें। अच्छे और सफल विद्यार्थी बनने के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक बनें। अपने माता-पिता और परिवार के अन्य बुजुर्गों की मन से सेवा करें। जिन्होंने आपको बनाने के लिए अपने जीवन का सर्वस्व समर्पित कर दिया उनकी किसी भी स्थिति में उपेक्षा न करें। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि अच्छा कॅरियर बनाकर हर विद्यार्थी अपने माता-पिता और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करे। वर्तमान जमाना नई सूचना तकनीक का है लेकिन इसके कई खतरे भी हैं। सोशल मीडिया का उपयोग केवल सकारात्मक कार्यों के लिए करें। आज इंटरनेट के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराध हो रहे हैं। इनसे बचने के लिए विद्यार्थी स्वयं जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें।
समारोह में कुलगुरू प्रोफेसर राजकुमार आचार्य ने विश्वविद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को नेक में बी प्लस प्लस ग्रेड मिला है। विकास कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं जिससे ई लाईब्रोरी और डिजिटल लर्निंग सेंटर स्थापित किया जाएगा। विश्वविद्यालय में डिजी लॉकर में 11 लाख से अधिक अंकसूचियाँ रखकर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यहाँ के पाँच नवीन कार्यों को पेटेण्ट मिला है तथा तीन स्टार्टअप सफल कंपनी के रूप में कार्य कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में लोकपाल की भी नियुक्ति हो गई है। समारोह में श्री शौर्य डोभाल ने कहा कि भारत का भविष्य विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थी तय करेंगे। यदि विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल है तो भारत का भी भविष्य उज्ज्वल बनेगा। भारत आज राजनैतिक और आर्थिक रूप से बहुत सशक्त है। भारत को विकसित करना है तो यहाँ के विश्वविद्यालयों के परिसरों को समृद्ध करना होगा।
समारोह में विख्यात समाजसेवी अच्युत सावंत ने कहा कि मैंने चार साल की आयु में अपने पिता को खो दिया। मुझे 12 वर्षों तक दो जून की रोटी और शिक्षा के लिए संघर्ष करना पड़ा। मेरे मन में सदैव यही विचार और संकल्प रहा कि सफल बनने से अच्छा है सरल और अच्छा व्यक्ति बनना। मैंने पाँच हजार रुपए में एक छोटा सा संस्थान शुरू किया। आज भुवनेश्वर में कलिंगा विश्वविद्यालय, मेडिकल कालेज, स्कूल तथा कई अन्य संस्थान हैं जिनमें नि:शुल्क आवासीय शिक्षा की व्यवस्था है। इन संस्थानों में लगभग एक लाख विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। मुझे विश्वविद्यालय ने डी लिट् की मानद उपाधि देकर मेरे सामाजिक कार्यों को मान्यता देने के साथ मुझे गौरव प्रदान किया है। यह मेरी 63वीं मानद डी लिट् उपाधि है। मैं आप सब विद्यार्थियों से इतना ही कहना चाहता हूँ कि चाहे जितना सफल बनें, चाहे जितना धन कमाएं लेकिन सदैव अच्छा व्यक्ति बनने का प्रयास करें। रीवा का मेरे राज्य उड़ीसा के जगन्नाथपुरी मंदिर से बहुत पुराना नाता है। रीवा के कई राजाओं ने मंदिर में दर्शन करने के साथ बहुमूल्य भेंटे दी हैं।
समारोह में 57 स्वर्ण पदक, 82 पीएचडी उपाधि तथा स्नातकोत्तर उपाधियों का वितरण किया गया। समारोह में प्रोफेसर नलिन दुबे द्वारा लिखी पुस्तक शिक्षा संस्कृति एवं नई दिशायें, डॉ संजय तिवारी द्वारा लिखी पुस्तक आध्यात्मिक ज्ञान एवं गांधीवादी विचारधारा तथा प्रोफेसर अतुल तिवारी द्वारा लिखी पुस्तक ग्लोबल रिसर्च फ्रंटियर जनरल का भी विमोचन किया गया। समारोह में कुलगुरू श्री आचार्य ने अतिथियों को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी एमएस सिकरवार, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन कुलसचिव सुरेन्द्र सिंह ने किया।
राज्यपाल ने कैंसर की जाँच करने वाली मैमोग्राफी मशीन का किया लोकार्पण
राज्यपाल ने सिकल सेल एनीमिया के पीड़ितों से किया संवाद
सिकल सेल एनीमिया से बचाव के लिए गहन जागरूकता अभियान चलाएं - राज्यपाल
रीवा 12 दिसम्बर 2024. प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एक दिवसीय रीवा भ्रमण के दौरान संजय गांधी हास्पिटल का दौरा किया। राज्यपाल श्री पटेल ने संजय गांधी हास्पिटल में स्तन कैंसर की जाँच के लिए लगाई गई मैमोग्राफी मशीन का लोकार्पण किया। इसके बाद राज्यपाल ने सिकल सेल एनीमिया की जाँच के लिए बनाए गए बिरसा मुंडा सेंटर आफ एक्सीलेंस का भ्रमण किया। इस सेंटर में गर्भावस्था में गर्भ से नमूने लेकर सिकल सेल एनीमिया की जाँच की जाती है। राज्यपाल श्री पटेल ने सेंटर में उपस्थित सिकल सेल से पीड़ित रोगियों तथा उनके परिजनों से भेंट की। राज्यपाल ने कहा कि नियमित उपचार से इस रोग पर पूरी तरह से नियंत्रण प्राप्त हो जाता है।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि मध्यप्रदेश में सिकल सेल एनीमिया की जाँच और उपचार के लिए बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में 86 लाख व्यक्तियों की जाँच में एक लाख 65 हजार व्यक्ति इस रोग के कैरियर पाए गए तथा 25 हजार से अधिक व्यक्ति सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित पाए गए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2047 तक सिकल सेल के पूरी तरह से उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसे प्राप्त करने के लिए जन्म के 72 घण्टे के भीतर प्रत्येक शिशु की जाँच और सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित पाए जाने पर पूरे उपचार की आवश्यकता है। साथ ही पूरे प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए गहन जागरूकता अभियान चलाएं। सिकल सेल एनीमिया से पीड़ितों में लगभग 95 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के हैं। विवाह से पहले वर-वधू की सिकल सेल एनीमिया की जाँच अवश्य कराएं। यदि दोनों इस रोग के कैरियर हैं तो उनका विवाह उचित नहीं होगा। लेकिन यदि कोई एक रोग का कैरियर है तो उनका विवाह हो सकता है। सिकल सेल को रोकने के लिए लगातार जाँच किया जाना आवश्यक है। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने संजय गांधी हास्पिटल में बिरसा मुण्डा जाँच केन्द्र शुरू कराकर सराहनीय कार्य किया है।
समारोह में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं परियोजना प्रमुख डॉ बीनू सिंह ने सिकल सेल रोग के कारण, उपचार एवं बचाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संजय गांधी हास्पिटल का बिरसा मुण्डा जाँच केन्द्र प्रदेश का पहला जेनेटिक क्लीनिक है। साथ ही देश का प्रथम उत्कृष्टता केन्द्र है। कार्यक्रम में मेडिकल कालेज के डीन डॉ सुनील अग्रवाल ने उत्कृष्टता केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी एमएस सिकरवार, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अधीक्षक संजय गांधी हास्पिटल डॉ राहुल मिश्रा, अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
Similar Post You May Like
-
त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां
*त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां* मऊगंज मऊगंज बाजार में खुले में मिलावटी खोवा से मिठाइयों का भंडार खुली जगह में खुली मिठाइयां विक्री की जा रही है जहां कीड़े मकोड़े गंदगी और मिलावटी मिठाइयों का भंडार लगा है फ़ूड अधिकारी सिर्फ त्योहारों में व्यापारियों का और अपना त्यौहार बनाने के लिए जांच पड़ताल और फोटो खींचकर चले जाते हैं कई वर्षों से जांच होती रही लेकिन अब तक किस
-
मध्य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना
*मध्य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना* भोपाल। बिना परमिट के स्कूल बस और यात्री वाहन चलाने पर अब बैठक क्षमता के अनुसार एक हजार रुपये प्रति सीट जुर्माना लगेगा। माल वाहन के लिए यह दर प्रति टन के हिसाब से होगी। अभी बिना परमिट या परमिट की शर्त का उल्लंघन करने पर जीवनकाल कर की राशि का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी तरह मोटरयान कर
-
MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप
*MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप* भोपाल। शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रे
-
जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म
*जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म* भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएग
-
रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल
*रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल* कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटन
-
कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की
आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे - आशीष तिवारी । *कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की* रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाका
-
बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक
*बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच
-
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,
-
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला
-
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह