आरक्षण समाप्त करना BJP और RSS का एजेंडा, इसीलिये चाहिए थे 400 पार

By mnnews24x7.com Sun, Apr 28th 2024 मिसिरगवां समाचार     

*आरक्षण समाप्त करना BJP और RSS का एजेंडा, इसीलिये चाहिए थे 400 पार*

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले BJP के एक षड्यंत्र ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है। यह षड्यंत्र हर बार की तरह BJP का कोई छोटा-मोटा दांव नही बल्कि दलित, आदिवासी और पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त करने का BJP और RSS का अब तक का सबसे बड़ा षड्यंत्र है।

RSS के प्रतिनिधि शुरूआत से ही आरक्षण समाप्त करने की बात करते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों मे BJP और RSS के इस षड्यंत्र की भनक जनता को लगी और पूरे देश से आरक्षण बचाने की आवाज़ उठने लगी है।

*आरक्षण विरोधी RSS*
👇👇
▪️ RSS प्रमुख मोहन भागवत ने सितंबर 2015 में RSS के मुखपत्रों ‘पाञ्चजन्य’ और ‘ऑर्गेनाइज़र’ को दिए एक इंटरव्यू में आरक्षण की ‘समीक्षा’ किए जाने की ज़रूरत बताई थी। समीक्षा करने का सीधा अर्थ समाप्त करने के पहले की औपचारिक प्रक्रिया है।

▪️ मोहन भागवत ने एक ‘अराजनीतिक समिति’ बनाने का प्रस्ताव रखा था जिसका काम ये देखना था कि आरक्षण का फायदा किन लोगों को और कितने समय तक मिलना चाहिए। यह भी आरक्षण समाप्ति की ओर बड़ा कदम था।

▪️ 2017 में RSS के तत्कालीन प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने आरक्षण को जारी रखने का विरोध किया था।

▪️ RSS के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने एक बार आरक्षण का विरोध करते हुए कहा था कि आरक्षण समानता के सिद्धांत के ख़िलाफ़ है।

▪️ RSS के दूसरे सरसंघचालक गुरु गोलवलकर ने अपनी किताब 'विचारधन' में जाति के आधार पर आरक्षण देने का विरोध किया है।

▪️ राजनीतिक विश्लेषक और 'RSS' क़िताब के लेखक जयदेव डोले का भी मानना है कि संघ की भूमिका आरक्षण के ख़िलाफ़ है।

▪️ लेखक जयदेव डोले लिखते हैं कि जब संविधान तैयार हो रहा था, तो गोलवलकर ने हमेशा आरक्षण का विरोध किया था।

*आरक्षण विरोधी BJP*
👇👇
▪️ BJP जातिगत जनगणना का हमेशा विरोध करती रही है। क्योंकि वो जानती है कि जातिगत जनगणना के बाद आरक्षण की माँग को नकारा नहीं जा सकेगा।

▪️ BJP नेता खुले मंचों से संविधान संशोधन की बात करते हैं। संविधान संशोधन का सीधा अर्थ संविधान के द्वारा SC, ST और OBC को मिलने वाले आरक्षण को समाप्त करना है।

▪️ BJP संविधान संशोधन के लिए 400 से अधिक सीटें जीतने की ज़रूरत बताती है, ताकि जब वो संविधान से आरक्षण के प्रावधान हटाये तो विरोध करने के लिये विपक्ष की संख्या बहुत कम रहे।

▪️ वर्ष 2017 में BJP सांसद अनंत हेगड़े ने खुले मंच से कहा था कि हम संविधान बदलने आये हैं। यह बयान BJP के अंदरूनी समर्थन से दिलाया गया इसलिये अनंत हेगड़े पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

▪️ नरेंद्र मोदी सरकार के अधीन यूजीसी ने प्रस्ताव किया गया था कि SC, ST और OBC के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रिक्तियां भी ‘‘अनारक्षित घोषित’’ की जा सकती हैं।

▪️ राजस्थान के नागौर से BJP उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने भी कहा है कि संविधान को बदलने के लिए हमें दोनों सदनों में भारी बहुमत की जरूरत है।

▪️ 10 मार्च 2024 को उत्तर कन्नड़ से BJP सांसद अनंतकुमार हेगड़े ने फिर कहा है कि मतदाताओं को संविधान में संशोधन करने के लिए लोकसभा में दो-तिहाई जनादेश देना चाहिए।

▪️ 15 अप्रैल 2024 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से BJP सांसद लल्लू सिंह ने भी कहा कि संविधान में संशोधन या दोबारा लिखने के लिए हमें दो-तिहाई बहुमत की जरूरत है।

BJP और RSS ने एक सोची समझी साज़िश के तहत आरक्षण ख़त्म करने की योजना बनाई और इसके लिये उन्होंने 400 पार का नारा भी दिया। सभी आरक्षण विरोधियों का समर्थन हासिल करने के लिए BJP ने अपने नेताओं से संविधान संशोधन के लिये 400 से अधिक सीटों की ज़रूरत वाले बयान भी दिलाये। RSS ने पर्दे के पीछे रहकर आरक्षण और संविधान के खिलाफ पूरी पटकथा लिखी और जनता को ग़ैरज़रूरी मुद्दों में उलझाकर रखा।

यही नहीं, नरेंद्र मोदी और पूरी BJP कांग्रेस के घोषणापत्र के जातिगत जनगणना वाले मुद्दे पर ही हमलावर है।

*लेकिन जनता समझदार है, BJP और RSS का षड्यंत्र चुनाव के पहले ही बेनक़ाब हो चुका है। देश का आम आदमी अब संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिये जागरूक हो चुका है और BJP को सत्ता से दूर करने का संकल्प ले चुका है।*

*जनहित में जारी*

Similar Post You May Like

  • यातायात जागरुकता हेतू ली गई ऑटो चालकों की बैठक

    यातायात जागरुकता हेतू ली गई ऑटो चालकों की बैठक

    यातायात जागरुकता हेतू ली गई ऑटो चालकों की बैठक मैंहर - पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा एवम ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर चालानी कार्यवाही की मुहीम चलाई जा रही है, साथ ही सड़क सुरक्षा जागरुकता के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह के निर्देश पर यातायात जागरुकता हेतू आज दिनांक 20/09/25 क

  • मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के निधन पर परोपकार निधि से परिवार को मिलेगी 5 लाख की मदद

    मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के निधन पर परोपकार निधि से परिवार को मिलेगी 5 लाख की मदद

    मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के निधन पर परोपकार निधि से परिवार को मिलेगी 5 लाख की मदद भोपाल। पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की मृत्यु होने पर परोपकार निधि से दी जाने वाली राशि एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की जाएगी। इसके लिए के लिए समस्त रैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों से वर्ष में 1200 रुपये अतिरिक्त लिया जाएगा। अभी यह राशि अलग-अलग रैंक के अधिकारियों के लिए 600 से 3800 रुपये त

  • मऊगंज अस्पताल में मनमानी का आलम – बीएमओ ने तोड़ी पारदर्शिता

    मऊगंज अस्पताल में मनमानी का आलम – बीएमओ ने तोड़ी पारदर्शिता

    मऊगंज अस्पताल में मनमानी का आलम – बीएमओ ने तोड़ी पारदर्शिता, योग्य चिकित्सक बेआवास बीएमओ की मनमानी – योग्य डॉक्टर आवास से वंचित, अपने चहेतों को फायदा!* *स्त्री रोग विशेषज्ञ और नवागत डॉक्टर आवास से वंचित दुकानदारी बंद होने के डर से बीएमओ के घिनौने कृत्य से परेशान और शोषित हो रही क्षेत्र की निरीह जनता!* *जिला के वरिष्ठ अधिकारियों और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने साध रखी है चुप्पी त

  • निर्माण पूर्ण होने के दो मांह बाद भी सोन नदी अमिलिया का पुल चालू ना होना दुर्भाग्यपूर्ण

    निर्माण पूर्ण होने के दो मांह बाद भी सोन नदी अमिलिया का पुल चालू ना होना दुर्भाग्यपूर्ण

    निर्माण पूर्ण होने के दो मांह बाद भी सोन नदी अमिलिया का पुल चालू ना होना दुर्भाग्यपूर्ण आनंद मिश्रा सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र के जोगदहा सोन नदी पुल जिसका निर्माण काफी जद्दोजहद के बाद बड़ी मुश्किल से जिस पुल को 2 वर्ष के अंदर बन जाना चाहिए वह पुल चार-पांच साल बाद बन के तैयार हुआ परंतु दुर्भाग्य यह है कि वहां के जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन को आम जनता एवं वाहन चालकों की प

  • नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा  ली गई  समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग

    नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा ली गई समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग

    नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा ली गई समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौहान, एसडीओपी अमरपाटन श्रीमति ख्याति मिश्रा ,जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे । पुलिस अध

  • मैहर में नवागत एसपी की सख्ती, नशे के सौदागरों का खेल खत्म – अमरपाटन पुलिस ने पकड़ी 71 शीशी कफ सिरप

    मैहर में नवागत एसपी की सख्ती, नशे के सौदागरों का खेल खत्म – अमरपाटन पुलिस ने पकड़ी 71 शीशी कफ सिरप

    मैहर में नवागत एसपी की सख्ती, नशे के सौदागरों का खेल खत्म – अमरपाटन पुलिस ने पकड़ी 71 शीशी कफ सिरप या तो धंधा छोड़ दो, या फिर जेल का टिकट कटवा लो” - अवधेश प्रताप सिंह* मैहर में नवागत पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह की एंट्री होते ही नशे के कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एसपी साहब ने आते ही यह साफ संदेश दे दिया है कि मैहर अब नशे के कारोबारियों के लिए सुरक्षित ज़िला नहीं है। “या तो

  • हाईवे किनारे घुनवारा की शराब दुकान — धृतराष्ट्र प्रशासन और दुर्योधन कारोबारी

    हाईवे किनारे घुनवारा की शराब दुकान — धृतराष्ट्र प्रशासन और दुर्योधन कारोबारी

    हाईवे किनारे घुनवारा की शराब दुकान — धृतराष्ट्र प्रशासन और दुर्योधन कारोबारी मैहर। नेशनल हाईवे किनारे स्थित घुनवारा की शराब दुकान इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। कहते हैं कि इस दुकान का जन्म आबकारी विभाग की कृपा से सीधे हाइवे पर हुआ, और अब उसके लालन-पालन में पूरा सिस्टम जुटा है। आवाज़ें उठती रहीं, लोग चिल्लाते रहे, लेकिन विभाग की चुप्पी ऐसी रही मानो शराब से भी गाढ़ा नशा हो

  • अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

    अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

    अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरपाटन श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी. विजय सिंह परस्ते और उनकी टीम द्वारा 71 सीसी कफ सिरप के साथ आरोपी को पकडा जाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल पहुँचाया गया । द

  • 7500 पुलिस भर्ती में ओबीसी आरक्षण मुद्दा, कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल का सरकार पर हमला

    7500 पुलिस भर्ती में ओबीसी आरक्षण मुद्दा, कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल का सरकार पर हमला

    misirgawan news: भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रस्तावित 7500 पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर ओबीसी समाज में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य कमलेश्वर पटेल ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। पटेल ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा— “एक ओर मुख्यमंत्री जी ओबीसी

  • जिला सरपंच संघ मैहर ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

    जिला सरपंच संघ मैहर ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

    जिला सरपंच संघ मैहर ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन मैहर जिले की प्रभारी मंत्री वा पंचायत ग्रामीण विकास की राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह जी को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मैहर जिला के सरपंच संघ की टीम द्वारा ज्ञापन सौंपा गया, साथ ही जनपद कार्यालय में चल रहे अंधेरगर्दी के बारे में अवगत कराया गया, इस दौरान सरपंच संघ ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में कहा गया कि बीपीएल सर्

ताज़ा खबर