लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही उखड़े BJP के चरण
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही उखड़े BJP के चरण
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों के लिये मतदान संपन्न हो चुका है। पहले चरण में जिन 102 सीटों के लिए मतदान हुआ है, वर्तमान में उनमें से 51 सीटें NDA गठबंधन के पास है। मतलब BJP को यथास्थिति बरकरार रखने के लिए भी 50% सीटें जीतना ज़रूरी है, जबकि मतदान के घटते प्रतिशत का इशारा BJP के खिलाफ जा रहा है।
*पहले चरण के लिये हुये मतदान में 62 फ़ीसद लोगों ने ही मतदान किया है, जबकि इसके पूर्व 2019 में मतदान का प्रतिशत 66 रहा है।*
BJP के हवाहवाई प्रचार और मीडिया के इतने सहयोग के बावजूद भी मतदान कम होना BJP के लिये चिंता का विषय बन गया है।
*आईये ! आँकड़ों से समझते है-*
👉 पहले चरण की 102 सीटों में BJP को केवल 16 सीटों पर ही निश्चित जीत मिल रही है, जबकि 19 सीटों पर काँटे की टक्कर का सामना करना पड़ रहा है।
👉 NDA गठबंधन के पास 2019 में जो 51 सीटें थी, वो घटकर 35 होने जा रही हैं। इस हिसाब से BJP को पहले चरण में ही क़रीब 16 सीटों का सीधा सीधा नुक़सान हो रहा है।
👉 वहीं कांग्रेस गठबंधन की बात करें तो पहले चरण की वोटिंग से भरपूर उत्साह नज़र आ रहा है। INDIA गठबंधन को पहले ही चरण में क़रीब 13 सीटों का सीधे सीधे फ़ायदा मिल रहा है। BJP के पास से जा रही 16 में से 3 सीटें अन्य/क्षेत्रीय दलों को मिलने की संभावना है।
*मतदान कम होने का मतलब*
🔷 मतदान कम होने का फ़ायदा हमेशा कांग्रेस को मिलता है, जबकि मतदान बढ़ने का फ़ायदा BJP के पक्ष में जाता है।
🔷 वर्ष 2004 और 2009 के आमचुनावों में मतदान का प्रतिशत आश्चर्यजनक रूप से कम हुआ था, दोनों ही चुनाव में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी थी।
🔷 आमचुनाव वर्ष 2014 और 2019 में मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, नतीजतन दोनों ही चुनाव में BJP गठबंधन की सरकार बनी थी।
🔷 अब 2024 के आमचुनाव में एक बार फिर मतदान का प्रतिशत कम हो रहा है, यह BJP सरकार के जाने का स्पष्ट संकेत है।
🔷 2004 में यूपी के कुल मतदान में 5 प्रतिशत की कमी आई थी। इस बार कुल 48 प्रतिशत वोट ही राज्य में पड़े। इसका सीधा नुकसान BJP को हुआ और BJP की सीट 11 पर सिमट गई थी।
🔷 2009 में भी उत्तर प्रदेश में वोट फीसद में गिरावट आई। इस बार 0.38 प्रतिशत वोट कम पड़े। कांग्रेस को वोट प्रतिशत गिरने का फायदा हुआ और कांग्रेस ने 21 सीटों पर जीत हासिल की।
🔷 2014 और 2019 में यूपी में वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई। 2014 में देश के सबसे बड़े राज्य में 2009 के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुए, इससे BJP की सीटें 73 पर पहुंच गई।
🔷 तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटों पर पहले चरण में मतदान हुए। यहां पिछली बार की तुलना में 3 प्रतिशत कम मतदान हुए हैं। यहां इस बार 69.46 प्रतिशत मतदान हुआ है।
🔷 तमिलनाडु मे 2019 में भी वोट प्रतिशत घटा था, जिसका सीधा फायदा कांग्रेस और DMK गठबंधन को हुआ था। गठबंधन ने यहाँ 38 में से 37 सीटों पर जीत हासिल की थी।
🔷 राजस्थान में भी 2009 में जब एक प्रतिशत वोट में कमी आई तो कांग्रेस को 16 सीटों का फायदा हुआ था।
पहले चरण में मतदान का प्रतिशत गिरने के बाद अब BJP का चारों खाने चित्त होना निश्चित हो गया है। BJP कार्यकर्ता निराश होकर घर बैठ चुका है।
*पहले चरण के मतदान से साबित हो गया कि देश का आम आदमी BJP की विदाई का संकल्प लेकर मैदान में उतर चुका है और महंगाई, बेरोज़गारी, महिला सुरक्षा, किसान कर्जमाफी/MSP, श्रमिकों को सम्मानजनक मज़दूरी और हर वर्ग को उसके हक़ की हिस्सेदारी के लिये मतदान कर रहा है। यही लोकतंत्र की पुकार है। यही समय की पुकार है। यही इंडिया की पुकार है
Similar Post You May Like
-
यातायात जागरुकता हेतू ली गई ऑटो चालकों की बैठक
यातायात जागरुकता हेतू ली गई ऑटो चालकों की बैठक मैंहर - पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा एवम ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर चालानी कार्यवाही की मुहीम चलाई जा रही है, साथ ही सड़क सुरक्षा जागरुकता के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह के निर्देश पर यातायात जागरुकता हेतू आज दिनांक 20/09/25 क
-
मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के निधन पर परोपकार निधि से परिवार को मिलेगी 5 लाख की मदद
मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के निधन पर परोपकार निधि से परिवार को मिलेगी 5 लाख की मदद भोपाल। पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की मृत्यु होने पर परोपकार निधि से दी जाने वाली राशि एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की जाएगी। इसके लिए के लिए समस्त रैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों से वर्ष में 1200 रुपये अतिरिक्त लिया जाएगा। अभी यह राशि अलग-अलग रैंक के अधिकारियों के लिए 600 से 3800 रुपये त
-
मऊगंज अस्पताल में मनमानी का आलम – बीएमओ ने तोड़ी पारदर्शिता
मऊगंज अस्पताल में मनमानी का आलम – बीएमओ ने तोड़ी पारदर्शिता, योग्य चिकित्सक बेआवास बीएमओ की मनमानी – योग्य डॉक्टर आवास से वंचित, अपने चहेतों को फायदा!* *स्त्री रोग विशेषज्ञ और नवागत डॉक्टर आवास से वंचित दुकानदारी बंद होने के डर से बीएमओ के घिनौने कृत्य से परेशान और शोषित हो रही क्षेत्र की निरीह जनता!* *जिला के वरिष्ठ अधिकारियों और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने साध रखी है चुप्पी त
-
निर्माण पूर्ण होने के दो मांह बाद भी सोन नदी अमिलिया का पुल चालू ना होना दुर्भाग्यपूर्ण
निर्माण पूर्ण होने के दो मांह बाद भी सोन नदी अमिलिया का पुल चालू ना होना दुर्भाग्यपूर्ण आनंद मिश्रा सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र के जोगदहा सोन नदी पुल जिसका निर्माण काफी जद्दोजहद के बाद बड़ी मुश्किल से जिस पुल को 2 वर्ष के अंदर बन जाना चाहिए वह पुल चार-पांच साल बाद बन के तैयार हुआ परंतु दुर्भाग्य यह है कि वहां के जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन को आम जनता एवं वाहन चालकों की प
-
नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा ली गई समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग
नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा ली गई समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग नवागत पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौहान, एसडीओपी अमरपाटन श्रीमति ख्याति मिश्रा ,जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे । पुलिस अध
-
मैहर में नवागत एसपी की सख्ती, नशे के सौदागरों का खेल खत्म – अमरपाटन पुलिस ने पकड़ी 71 शीशी कफ सिरप
मैहर में नवागत एसपी की सख्ती, नशे के सौदागरों का खेल खत्म – अमरपाटन पुलिस ने पकड़ी 71 शीशी कफ सिरप या तो धंधा छोड़ दो, या फिर जेल का टिकट कटवा लो” - अवधेश प्रताप सिंह* मैहर में नवागत पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह की एंट्री होते ही नशे के कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एसपी साहब ने आते ही यह साफ संदेश दे दिया है कि मैहर अब नशे के कारोबारियों के लिए सुरक्षित ज़िला नहीं है। “या तो
-
हाईवे किनारे घुनवारा की शराब दुकान — धृतराष्ट्र प्रशासन और दुर्योधन कारोबारी
हाईवे किनारे घुनवारा की शराब दुकान — धृतराष्ट्र प्रशासन और दुर्योधन कारोबारी मैहर। नेशनल हाईवे किनारे स्थित घुनवारा की शराब दुकान इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। कहते हैं कि इस दुकान का जन्म आबकारी विभाग की कृपा से सीधे हाइवे पर हुआ, और अब उसके लालन-पालन में पूरा सिस्टम जुटा है। आवाज़ें उठती रहीं, लोग चिल्लाते रहे, लेकिन विभाग की चुप्पी ऐसी रही मानो शराब से भी गाढ़ा नशा हो
-
अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे
अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरपाटन श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी. विजय सिंह परस्ते और उनकी टीम द्वारा 71 सीसी कफ सिरप के साथ आरोपी को पकडा जाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल पहुँचाया गया । द
-
7500 पुलिस भर्ती में ओबीसी आरक्षण मुद्दा, कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल का सरकार पर हमला
misirgawan news: भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रस्तावित 7500 पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर ओबीसी समाज में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य कमलेश्वर पटेल ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। पटेल ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा— “एक ओर मुख्यमंत्री जी ओबीसी
-
जिला सरपंच संघ मैहर ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन
जिला सरपंच संघ मैहर ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन मैहर जिले की प्रभारी मंत्री वा पंचायत ग्रामीण विकास की राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह जी को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मैहर जिला के सरपंच संघ की टीम द्वारा ज्ञापन सौंपा गया, साथ ही जनपद कार्यालय में चल रहे अंधेरगर्दी के बारे में अवगत कराया गया, इस दौरान सरपंच संघ ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में कहा गया कि बीपीएल सर्