उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया

By mnnews24x7.com Fri, Jun 9th 2023 मिसिरगवां समाचार     

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया
---------------------
प्रतापगढ़। मिशन रोजगार के अन्तर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आज लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी ने नियुक्ति पत्र वितरित किया। कार्यक्रम का जनपद प्रतापगढ़ के क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में सजीव प्रसारण किया गया जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुकला, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कुमार, डीसीपीएम मो0 नाजिम, डीपीसी हेमन्त शुक्ला, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राज शेखर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं नव चयनित एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियां मौजूद रही। लखनऊ में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के उपरान्त अफीम कोठी सभागार में जनपद हेतु चयनित 132 एएनएम को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाने के क्रम में अफीम कोठी सभागार में समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला ने नवचयनित एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी नवनियुक्त एएनएम का जनपद में स्वागत किया तथा उनके कार्य एवं दायित्वों पर प्रकाश डाला और साथ ही अपेक्षा की गयी कि सभी नवनियुक्त एएनएम शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगी। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राज शेखर द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी तथा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर