पिंट रेट से ज्यादा दामो में बिक रही नईगढ़ी के शासकीय मदिरालय में शराब

By mnnews24x7.com Fri, Jun 9th 2023 मिसिरगवां समाचार     

*पिंट रेट से ज्यादा दामो में बिक रही नईगढ़ी के शासकीय मदिरालय में शराब*

*कलेक्टर महोदय के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद भी नहीं बदली व्यवस्था।*

*ग्रामीण जनों ने आबकारी सहित जिम्मेदार विभाग से कार्रवाई की उठाई मांग।*

नईगढी/रीवा

शासन- प्रशासन चाहे जितने भी शक्ति बरतने लेकिन जिम्मेदार अमले के कुछ गैर जिम्मेदार कर्मचारियों की मिलीभगत से शराब कारोबारी के द्वारा प्रिंट रेट से अधिक दामों में मनमाने तरीके से शराब की बिक्री कर रहे हैं। जबकि हाल ही में कलेक्टर महोदय रीवा के आदेश पर आबकारी अमले ने प्रिंट रेट से अधिक दाम में शराब की बिक्री करते हुए शासकीय मदिरालय नईगढ़ी में कार्यवाही करते हुए दस हजार के जुर्माने के साथ 1 दिन का लाइसेंस भी निरस्त कर चुके हैं।
लेकिन कलेक्टर महोदय रीवा द्वारा की गई कार्रवाई का कोई असर नहीं दिख रहा।
शराब कारोबारी द्वारा मनमाने रेट पर शराब की बिक्री का चलन बदस्तूर जारी है। शराब कारोबारियों पर किसी तरह का खौफ ना होना लोगों के मन में बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। बता दें कि
नईगढ़ी कस्बे के नईगढ़ी एवं लालगंज मोड़ की कमपोजिट
शासकीय मदिरा की दुकानों में आबकारी नीति के विरुद्ध बिना रेट सूची लगाए प्रिंट रेट बीस से तीस रुपए अधिक दाम में ठेकेदार के कार्यकर्ताओं द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है। शराब बिक्री में दामों को लेकर आए दिन ग्राहक एवं दुकानदार के बीच बाद विवाद की नौबत बन रही है। इसके बावजूद भी आबकारी अमला सिर्फ खानापूर्ति में जुटा है। जबकि पूर्व में आबकारी आयुक्त ने सभी दुकानों में रेट सूची लगाने एवं बिल देने का आदेश जारी किया गया है। सूत्रों की माने तो जिले के कुछ खास आबकारी अधिकारियों की संलिप्तता के कारण शराब कारोबारी द्वारा मनमाने रेट पर शराब बिक्री की जा रही है। जिसका विरोध भी ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन उनका यह विरोध ठेकेदार के ताकत और पैसे के बल पर दब जाता है। नईगढ़ी अंचल में जहां ठेकेदार के कार्यकर्ताओं द्वारा खुलेआम पैकारी भी कराई जा रही है तो वही नईगढ़ी के शासकीय मदिरालय में मनवाने दामों में प्रिंट रेट से 20 से 30 रुपए अधिक लेकर शराब की बिक्री की जा रही है। नईगढी कस्बे में शराब को सरकारी नियमों एवं प्रिंट रेट पर न बेच कर मनमाने दामों में बेचा जा रहा है। यह कार्य शासकीय मदिरालय नईगढी में आबकारी विभाग के अधिकारियों से मिली भगत से कर रहे हैं। जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर झगड़े होना आम बात हो गई है।
गौरतलब है कि नईगढी में संचालित कंपोजिट मदिरा दुकान में प्रिंट रेट से बीस से तीस रुपए अधिक दर पर बेची जा रही है, साथ ही शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है। पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई का शराब कारोबारी पर कोई असर नहीं दिख रहा। शराब दुकान से शराब हों या बियर की बाटल सब में पिंट रेट से अधिक रेट में खुले आम बेची जा रही शराब। देखना यह होगा कि इसी तरह शराब कारोबारी हाथों में लुटती रहेगी क्षेत्र की जनता या फिर प्रशासन कार्यवाही करेगा लोगों के मन में यह एक बड़ा सवाल है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर