वराह देवता के हत्या का पाप भोगेगी शिवराज सरकार…बंसल समाज

By mnnews24x7.com Thu, Jun 8th 2023 मिसिरगवां समाचार     

वराह देवता के हत्या का पाप भोगेगी शिवराज सरकार…बंसल समाज
======================
रीवा 8 जून मई 2023 ...सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 246वें दिन रहा जारी मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने कहा कि सुअर पशुपालकों का कहना है कि शिवराज सरकार ने रीवा जिले सहित कई जिलों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू बीमारी के चलते उनके हजारों सुअरों को इंजेक्शन से शूट कराकर मरवा दिया तथा हजारों की संख्या में सुअर बीमारी से भी मर गए उनका इलाज नहीं किया गया 8 महीने से अधिक समय से बंसल समाज मुआवजे की मांग को लेकर महापड़ाव आंदोलन पर है सरकार को दर्जनों ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं लेकिन आज तक सरकार ने मुआवजे पर बात नहीं किया बंसल समाज का सीधा आरोप है कि शिवराज सरकार ने बराह देवता रूपी सुअरों को मरवाने का काम किया है जिनके हत्या का पाप शिवराज सरकार को भोगना पड़ेगा महापड़ाव में समाज के प्रमुख प्रदीप बसोर शकोचिल प्रसाद बसोर राजाराम उर्फ राजा बसोर बाबूलाल बंसल पार्षद शंकरलाल मलखान बंसल गीता सुरेंद राजेंद्र सुशीला अमन आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे आंदोलन में मोर्चा के नेता नरेश सिंह डी पी सिंह शामिल हुए महापड़ाव स्थल पर लगातार लंगर जारी है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर