शिक्षक को सम्मानित करना खुद सम्मानित होने जैसा* -डॉ० शिवानी मतानहेलिया

By mnnews24x7.com Tue, Jun 6th 2023 मिसिरगवां समाचार     

*शिक्षक को सम्मानित करना खुद सम्मानित होने जैसा*-----डॉ० शिवानी मतानहेलिया
*****************************
*यश भारती पुरस्कार प्राप्त डॉ० शिवानी मतानहेलिया ने शिक्षक फरहीम को किया सम्मानित*
*****************************
*मानव जन सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह विश्व पर्यावरण दिवस पर मुशायरा व कवि सम्मेलन यहियापुर, पट्टी में संपन्न हुआ। दूरदराज से आए देशभर के शायर एवं कवि तथा समाजसेवी के द्वारा सर्वप्रथम प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के 6 बच्चे याशिका वर्मा, सूरज पटेल,मनीष पटेल,मोहम्मद मुनीर अंसारी,सानिया बानो, मोहम्मद अनस को सम्मानित किया गया "यश भारती पुरस्कार" प्राप्त डॉ० शिवानी मातनहेलिया इन बच्चों को तराशने वाले राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद फरहीम को प्रशस्ति पत्र देकर बुके एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया ।डॉ० शिवानी ने कहा कि शिक्षक का सम्मान करना खुद सम्मानित होने जैसा है, तथा बच्चों एवं विद्यालय के विकास में सहयोग करने की बात कही। ऐनुल हसन ने अपने वक्तव्य में कहा कि कटरा गुलाब सिंह के नौनिहाल प्रतिभाशाली बच्चे प्रदेश में नाम रोशन कर रहे हैं। सभी अतिथियों का स्वागत शास्त्रीय संगीत क्षेत्र में राज्य पुरस्कार प्राप्त आमिर सोहेल ने किया।इस मौके पर आयोजक आमिर सोहेल प्रतापगढ़ी, ऐनुल हसन ( जिला अध्यक्ष लेखपाल संघ) प्रबंधक राजशेखर सिंह, पूर्णांशु ओझा (पूर्व ब्लाक प्रमुख) समाजसेवी फूल चंद्र मिश्रा, मदन सिंह, नीरज सोमवंशी, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन कवि बिहारी लाल अंबर ने किया।*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर