प्रतापगढ़: *भयहरण नाथ धाम में विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ सामूहिक उपवास

By mnnews24x7.com Tue, Jun 6th 2023 मिसिरगवां समाचार     

प्रतापगढ़: *भयहरण नाथ धाम में विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ सामूहिक उपवास*
*"बकुलाही नदी पुनरोद्धार व भयहरण नाथ धाम को कब्जा मुक्त कराने की हुई याचना"*
प्रतापगढ़ स्थित प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में विश्व पर्यावरण दिवस पर महासचिव सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर के संयोजन में भोले बाबा के समक्ष सामूहिक उपवास किया गया। सभी ने एक स्वर में बकुलाही नदी के अवशेष सरकारी कार्यों को पूर्ण कराने व भयहरण नाथ धाम की सम्पूर्ण सार्वजनिक भूमि को कब्जा मुक्त कराने की सरकार व जिला प्रशासान से मांग की । उपवास में प्रबंध समिति के प्रमुख कार्यकर्ता व प्रमुख स्थानीय जन प्रतिनिधिगण तथा माहिलाओं ने प्रतिभाग किया।
सुबह 11 बजे से शुरू हुए उपवास कार्यक्रम में सभी भक्तों ने पूजन कर भोले बाबा के समक्ष याचना की कि स्थानीय जिला प्रशासन को सद्बुद्धि दें की जल्द से जल्द बकुलाही नदी पुनरोद्धार के अवशेष सरकारी कार्यों को पूर्ण करके नदी की प्राचीन धारा को सदानीरा करने में हम सब की मदद करें। वहीं सभी ने मांग की कि भयहरण नाथ धाम के समक्ष डायवर्जन चेकड़ेम जल्द बनाया जाये। साथ ही गौरा , छतौना , शिवरा व हिन्दूपुर ग्राम में नदी पर पुल निर्माण व गाड़ी घाट पर अवशेष 300 मीटर नदी का बेड लेबल ठीक किया जाना नितांत आवश्यक है। वहीं मांग हुई की धाम की सार्वजनिक प्राचीन सार्वजनिक भूमि पर वर्षो से भूमाफियाओं व राजस्व कार्मियों की मिली भगत से अनाधिकार कब्जा है। धाम को कब्जा मुक्त कराके धार्मिक व पर्यटन विकास किया जाये।
उपवास के समापन अवसर पर सर्वसम्मति से तय हुआ की धाम को कब्जा मुक्त करने में यदि सरकार व जिला प्रशासन सहयोग नहीं करता है तब हम सभी को उच्च न्यायालय में जनहित याचिका हेतु बाध्य होना होगा।
बकुलाही नदी पुनरोद्धार के अवशेष सरकारी कार्यों को पूर्ण कराने में उपेक्षा बरती जा रही है। जिससे वर्षों से कार्य अवरुद्ध है। विधायक के कई प्रस्ताव के बाद भी अभी तक कोई स्पष्ट योजना नही है। आम जन पानी के लिए संघर्ष कर रहा है। ऐसे में हम सभी मजबूरन राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल एन जी टी में याचिका दाखिल की जायेगी।
उपवास में प्रमुख रूप से धाम के अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल, संरक्षक राज नारायण मिश्र, श्यामा तिवारी, आर्य शेखर, दीपक जायसवाल, शिव राम यादव, मो. रिजवान, माहेशवरी प्रसाद पांडेय, राम बाबू पटेल, शिव बहादुर यादव, इन्द्रेश सिंह, संजय सिंह, पवन गौतम, अखिलेश मिश्र, नीरज मिश्र, अनिल कुमार पांडेय, राम बाबू पटेल व दीपक कुमार ने प्रतिभाग किया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर