*जिम्मेदारों के चलते पर्यावरण खतरे*
*जिम्मेदारों के चलते पर्यावरण खतरे*
रीवा__गऊगंज नि प्र 06 जून
बिगड़ती प्रकृति और विनाशकारी परिवर्तन के साथ मौसम की मार मानव जीवन को संपूर्ण रुप से प्रभावित कर रही है पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी सरकार सिर्फ जंगल विभाग को दे रखी है जबकि सामाजिक स्तर पर जनचेतना के रूप में पर्यावरण सुधारने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों के साथ आम जनमानस एवं विभागीय कर्मचारियों की भी है पर्यावरण को संतुलित करने का पर्याप्त माध्यम व साधन हर व्यक्ति के आसपास रहता है किंतु इसे संरक्षण करने सजाने संवारने का काम जनप्रतिनिधियों की है जो कागजों में हर वर्ष कई लाखों के पौधे रोपे जाते हैं और फोटो शूट कर वहीं से जिम्मेदारी खत्म हो जाती है पूर्व के बुद्धिजीवियों द्वारा हर जगह पेड़ पौधे लगाकर यह संदेश देते थे कि राहगीर या अन्य व्यक्ति को बैठने पानी पीने ठहरने का एक सुगम माध्यम पेड़ है जिसके माध्यम से हमारा पर्यावरण हरा भरा व स्वास्थ्य वर्धक रहेगा किंतु यह सब समय की मार के साथ जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी बेखबर हैं
*फोटो तक सीमित वृक्षारोपण*
हर वर्ष पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों द्वारा लाखों के पौधे मंगवा कर सिर्फ फोटो खिंचवाने तक सीमित रहा यह अभियान वर्ष 21 में महाविद्यालय में नमो उपवन के नाम से बैनर बोर्ड सजाए गए सैकड़ों पौधे लगाए गए फोटो अपलोड की गई और सोशल मीडिया में वाहवाही लेते रहे किंतु उस स्थल पर अब बोर्ड के सिवा एक भी पौधे जीवित नहीं है कौन है इन सब का जिम्मेदार पौधारोपण के नाम पर हर कार्यालय में लाखों रुपए प्रति वर्ष बर्बाद किए जाते हैं किंतु वहां पर एक भी पौधे जीवित नहीं है कोई भी जिम्मेदार उनकी देखरेख संरक्षण करने की नहीं लेता राजनीति के इस कालचक्र में अब विकास सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित रह गया है दिनोंदिन पर्यावरण मे जहर घुल रहा है अनेक बीमारियों का मनुष्य सामना कर रहा है किंतु पर्यावरण के संरक्षण में वह अपनी जिम्मेदारी से दूर भाग रहा है वह दिन दूर नहीं जब प्रकृति की मार से मनुष्य उस भयावह स्थिति को स्वयं अपनी आंखों से नष्ट होते देखेगा
*वीरान हुई सड़कें एवं कार्यालय*
सड़क बनाने के नाम पर सैकड़ों पेड़ बेहिचक काटे जा रहे हैं और पौधों को फिर से लगाने का काम सिर्फ कागज पर चल रहा है मऊगंज क्षेत्र में ऐसी कोई कार्यालय नहीं जो हरी-भरी और पेड़ पौधों से सुसज्जित हो सभी कार्यालयों में पूर्व के लगे सैकड़ों वर्ष पुराने वृक्ष दिखाई देते हैं जबकि पौधारोपण के लिए हर कार्यालय में सरकार द्वारा निर्देश दिए जाते हैं एवं पर्याप्त मात्रा में राशि भी दी जाती है विकासखंड मऊगंज में स्वास्थ्य विभाग सिंचाई विभाग पशु चिकित्सालय पीएचई पीडब्लूडी तहसील कार्यालय रेस्ट हाउस अनेकों ऐसी कार्यालय संचालित है जिनमें नए पौधे रोपे नहीं गए और रोपे भी गए थे तो सिर्फ फोटो खिंचवाने तक सीमित रह गए जहां हरियाली पर्यावरण की शुद्धता शुद्ध ऑक्सीजन पेड़ों के नीचे बैठकर छांव लेने की जगह पर वीराना व सुनसान दिखाई देता है इस भीषण तपती धूप में ऐसी कोई कार्यालय नहीं जहां कोई हितग्राही पेड़ के नीचे बैठकर अधिकारियों का इंतजार कर सके बल्कि पेड़ पौधों की जगह पर अधिकारियों के कमरे में एसी कूलर लगे हो पर आम लोगों के लिए एक पेड़ की छांव तक नसीब नहीं
Similar Post You May Like
-
त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां
*त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां* मऊगंज मऊगंज बाजार में खुले में मिलावटी खोवा से मिठाइयों का भंडार खुली जगह में खुली मिठाइयां विक्री की जा रही है जहां कीड़े मकोड़े गंदगी और मिलावटी मिठाइयों का भंडार लगा है फ़ूड अधिकारी सिर्फ त्योहारों में व्यापारियों का और अपना त्यौहार बनाने के लिए जांच पड़ताल और फोटो खींचकर चले जाते हैं कई वर्षों से जांच होती रही लेकिन अब तक किस
-
मध्य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना
*मध्य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना* भोपाल। बिना परमिट के स्कूल बस और यात्री वाहन चलाने पर अब बैठक क्षमता के अनुसार एक हजार रुपये प्रति सीट जुर्माना लगेगा। माल वाहन के लिए यह दर प्रति टन के हिसाब से होगी। अभी बिना परमिट या परमिट की शर्त का उल्लंघन करने पर जीवनकाल कर की राशि का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी तरह मोटरयान कर
-
MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप
*MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप* भोपाल। शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रे
-
जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म
*जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म* भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएग
-
रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल
*रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल* कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटन
-
कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की
आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे - आशीष तिवारी । *कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की* रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाका
-
बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक
*बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच
-
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,
-
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला
-
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह