केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद ने गिनाई उपलब्धियां

By mnnews24x7.com Mon, Jun 5th 2023 मिसिरगवां समाचार     

केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद ने गिनाई उपलब्धियां

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच और काम से पूरे विश्व में भारत और भारतवासियों का सम्मान बढ़ा-राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद
------------------
प्रतापगढ़। केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में प्रदेश महामंत्री झारखण्ड/राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद एवं सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि सेवा सुशासन और गरीब कल्याण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है। मोदी जी की सोच और काम से पूरे विश्व में भारत और भारतवासियों का सम्मान बढ़ा है। यह सरकार गांव, गरीब, दलित, पीड़ित, असहायों की सरकार है। प्रधानमंत्री जी ने दुनिया व देश के लिये जो काम किया है ऐसा कोई कर नही सकता है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ दिलाने का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 11 करोड़ 50 लाख शौचालय बनाने का कार्य किया है, जो महिलायें चूल्हे पर फूक फूक कर खाना बनाती थी उन्हें उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ 50 लाख लाभार्थियों को लाभ दिलाया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज करने की सुविधा प्रदान की गयी है जिसके तहत 3 करोड़ 50 लाख लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कोविड-19 के दौरान 220 करोड़ लोगों को डबल डोज देने का कार्य किया और तो वहीं 40 अन्य देशों में मुफ्त में सहायता उपलब्ध करायी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन देने का कार्य किया गया। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा वन नेशन वन टैक्स की एक रूपता है, जो कि किसी भी प्रदेश में भेदभाव नही है। केन्द्र सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ कार्य रही है। उन्होने कहा कि कि ऐसे व्यापारी जो रेहड़ी पटरी, ठेलों पर दुकान लगाते हुये उनके 60 वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त उन्हें 3000 रूपये केन्द्र सरकार द्वारा पेंशन देने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद की उपलब्धियों के सम्बन्ध में अवगत कराया कि आजादी के बाद से अब तक जितना कार्य रेल में नहीं हुआ उससे ज्यादा वर्तमान सरकार के प्रयास से रेलवे का विकास हमारे सामने है और इसलिये रेलवे के लिये 2 लाख 40 हजार करोड़ रूपये का बजट दिया गया है। पीएम आवास योजना का बजट बढ़ाकर 69 हजार करोड़ रूपये कर दिया गया है जो यह दर्शाता है कि सरकार सामान्य व्यक्ति, गरीबों वंचितों के प्रति कितनी संवेदनशील है। सांसद ने कहा कि सरकार की सर्वांगीण विकास की सोच का परिणाम है कि आजादी के 70 साल बाद प्रतापगढ़ जैसी जगह पर भी मेडिकल कालेज की स्थापना कराये जाने में हम सफल हो सके। सांसद ने बताया कि केन्द्र सरकार में प्रतापगढ़ में बदलाव साफ दिखने लगा है, अयोध्या, काशी, प्रयागराज और चित्रकूट जाना आसान होने जा रहा है, प्रतापगढ़ से चित्रकूट के लिये राजमार्ग का कार्य आरम्भ हो चुका है, वहीं नगर के भुपियामऊ से गोड़े के बीच 11.3 किमी को सीसी रोड डिवाइडर सहित निर्माण के लिये टेण्डर हो चुका है, जल्द ही नगर के मध्य की सड़क की तस्वीर बदलती दिखेगी, वहीं गोड़े से सुखपालनगर का बाईपास का तेजी के साथ निर्माण हो रहा है जिससे शहर का जमा समाप्त हो जायेगा और उसके साथ ही अधूरे बाई पास को बढ़ाकर आगे राजगढ़ तक मिलाने की भी स्वीकृति के उपरान्त उसका टेण्डर हो चुका है जो बहुत बड़े बदलाव का आधार बनेगा। उन्होने कहा कि प्रतापगढ़ से अयोध्या के मार्ग को भी फोर लेन बनाने का कार्य भी आरम्भ हो चुका है और श्रीराम मंदिर निर्माण के पहले पहले यह परियोजनायें धरातल पर फलीभूत होंगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी माँ बाराही देवी धाम, बेल्हा देवी, बाबा घुइसरनाथ, बाबा बेलखरनाथ धाम व शनिदेव धाम के सड़को ंकी कनेक्टिविटी बेहतर बनाते हुये उसके सर्वांगीण विकास हेतु कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि 2017 के बाद प्रतापगढ़ में 140 पुलिस बूथों और 35 पुलिस चौकियों का नव निर्माण सहित पुराने जर्जर थानों के भवन का कायाकल्प कर फरियादियां से जुड़ी जनसुविधायें उपलब्ध कराकर जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास कायम करने की ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। उन्होने कहा कि युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है और मेरे प्रयास से 700 से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान कराया गया। प्रतापगढ़ की पहचान रही ऑटो टै्रक्टर लिमिटेड के विवाद का निपटारा भी होकर भूमि यूपीयसआईसीडी को हैण्डओवर हो चुकी है तथा कुछ बड़ा कराकर भी सरकार के साथ होने के फलस्वरूप कई हजार लोगों को रोजगार मुहैया होने के साथ-साथ प्रतापगढ़ की दिशा दशा भी बदल जायेगी। उन्होने कहा कि बिना किसी भेदभाव, जातिवाद, क्षेत्रवाद के योजनायें सीधे जनता तक पहुॅचाने का कार्य मोदी योगी सरकार कर रही है और 2024 तक हर घर जल नल योजना के तहत शत् प्रतिशत गांवों में शुद्ध पेयजल और अवशेष बचे गांवों के पुरवों में भी विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के उद्देश्य रिबैम्ब परियोजना के तहत कार्य आरम्भ हो रहे है जिससे बिजली की समस्या का समाधान भी हो जायेगी। इसी प्रकार उन्होने केन्द्र सरकार के अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर

Similar Post You May Like

  • त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    *त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां* मऊगंज मऊगंज बाजार में खुले में मिलावटी खोवा से मिठाइयों का भंडार खुली जगह में खुली मिठाइयां विक्री की जा रही है जहां कीड़े मकोड़े गंदगी और मिलावटी मिठाइयों का भंडार लगा है फ़ूड अधिकारी सिर्फ त्योहारों में व्यापारियों का और अपना त्यौहार बनाने के लिए जांच पड़ताल और फोटो खींचकर चले जाते हैं कई वर्षों से जांच होती रही लेकिन अब तक किस

  • मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    *मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना* भोपाल। बिना परमिट के स्कूल बस और यात्री वाहन चलाने पर अब बैठक क्षमता के अनुसार एक हजार रुपये प्रति सीट जुर्माना लगेगा। माल वाहन के लिए यह दर प्रति टन के हिसाब से होगी। अभी बिना परमिट या परमिट की शर्त का उल्लंघन करने पर जीवनकाल कर की राशि का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी तरह मोटरयान कर

  • MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    *MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप* भोपाल। शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रे

  • जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    *जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म* भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएग

  • रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    *रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल* कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटन

  • कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे - आशीष तिवारी । *कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की* रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाका

  • बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    *बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच

  •  भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,

  • भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो  (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला

  • मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह

ताज़ा खबर