नवजीवन कॉन्वेंट स्कूल पाँती में आयोजित हुई शिक्षा की चौपाल

By mnnews24x7.com Sun, Jun 4th 2023 मिसिरगवां समाचार     

नवजीवन कॉन्वेंट स्कूल पाँती में आयोजित हुई शिक्षा की चौपाल।
गुढ़ तहशील अंतर्गत ग्राम पंचायत पाँती में संचालित नवजीवन कान्वेंट स्कूल द्वारा ग्रामीण जानो को जागरूक करने और शिक्षा एक अच्छा माहौल बनाने के लिए शिक्षा की चौपाल का आयोजन स्कूल के संचालक दिनेश सिंह पटेल द्वारा किया गया । चौपाल अपने गांव की उपलब्धि बताते हुए । शिक्षा को आगे कैसे बढ़ाया जाए इसके लिए बुद्धजीवियों ने बहुत ही गहराई से चर्चा की, चौपाल में संवाद के लिए मुख्य रूप से डॉ दिनेश पटेल जी (सह प्राध्यापक श्याम शाह मेडिकल कालेज रीवा) डॉ राकेश पटेल (सह प्राध्यापक श्याम शाह मेडिकल कालेज रीवा) प्रो. रामायण पटेल जी , अभिषेक पटेल जी संचालक ( यस पी मेमोरियल स्कूल रीवा) वरिष्ट समाज सेवी दिनेश डायमंड जी , रजिस्ट्री लेखक अशोक पटेल जी
डॉ दिनेश जी अभिवावकों से एक एक कर सब से बात की उनकी समस्या को जानने का प्रयास की आखिर ग्रामीण इलाकों में क्या कमी है कि आज भी शिक्षा के क्षेत्र में पीछे है। डॉ दिनेश जी का कहना है यदि ग्रामीण जन में सहयोग की भावना जागृत हो तो हर एक गांव शिक्षित हो जाये और जो लोग सफल हो कर शहर में रहते उनकी आर्थिक स्थिति ठीक है तो एक - एक गांव को गोद ले कर शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सकता है। डॉ राकेश जी ने कहा कि आने बच्चों को ऐसी स्कूल में पढ़ाओ जहाँ अच्छे शिक्षक हो जिससे बच्चे का सामाजिक और शैक्षणिक विकाश हो। टीच टू ईच संस्था के माध्यम से 400 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहे डॉ राकेश पटेल ने हायर एजुकेशन में हर संभव मदद करने को कहा ।
प्रोफेसर रामायण जी बड़े ही सरल भाव से फसल और नस्ल का उदाहरण दे कर अभिवावकों को समझाया । डायमंड जी का कहना है आप एक ही रोटी खाओ लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाओ।अभिषेक जी का कहना है आप जो पैसे गलत जगह में खर्च करते हो उसको अपने बच्चों की पढाई खर्च करिए।मेरिट मायने नही करती करता है उसका नॉलेज।
चौपाल का हिस्सा बनने के लिए शिवपूर्वा सरपंच श्री देवराज सिंह जी शिवपूर्वा पूर्व सरपंच श्री विसर्जन पटेल जी सहिजना सरपंच शैलेन्द्र पटेल जी पाँती सरपंच कृष्ण कुमार पटेल जी राजू सिंह जी ज्ञानेंद्र पटेल जी हरप्रसाद जी श्री निवाश जी महेंद्र जी रोहित ,अनीश ,राजेश ,शिवनाथ जी बुद्धसेन जी सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
स्कूल के संचालक दिनेश जी चौपाल की उपस्थिति सभी अतिथियों एवम अभिभावकों एवम ग्रामीण जानो आभार व्यक्त किया । साथ में नवजीवन कान्वेंट स्कूल की उपलब्धियों को बताया कि इस वर्ष के 8वी और 5वी बोर्ड परीक्षा में संकुल के 35 स्कूल में सबसे टॉप रिजल्ट देने वाली शत प्रतिशत रिजल्ट देने वाली स्कूल है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर