स्वनिधि महोत्सव’’ तुलसीसदन में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

By mnnews24x7.com Fri, Jun 2nd 2023 मिसिरगवां समाचार     

पीएम ‘‘स्वनिधि महोत्सव’’ तुलसीसदन में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,
-------------------
विधायक सदर ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को किया सम्मानित,
------------------
पीएम स्वनिधि योजना रेहड़ी-पटरी वालों की आजीविका एवं व्यवसाय बढ़ाने हेतु मददगार सावित होगी-विधायक सदर
-----------------
प्रतापगढ़। तुलसीसदन (हादीहाल) में पीएम स्वनिधि महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने ‘‘स्वनिधि महोत्सव’’ कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान विधायक सदर ने तुलसीसदन परिसर में रेहड़ी पटरी वालों, समूह की महिलाओं एवं विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं सम्बन्धित से जानकारी भी प्राप्त की। प्रारम्भ में राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत की प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना का शुभारम्भ दिनांक 01 जून 2020 को किया गया था इसके अन्तर्गत स्ट्रीट वेण्डर्स को आजीविका एवं व्यवसाय बढ़ाने के लिये ऋण प्रदान किया जाता है और उन्हें मूलभूत सुविधायें दी जाती है। उन्होने कहा कि कोरोना काल में छोटे-छोटे व्यवसाय द्वारा आय प्राप्त करने वाले वेण्डरों/रेहड़ी पटरी वालों ने अपना व्यवसाय खो दिया था उनको पुनः अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिये देश के प्रधानमंत्री जी ने पीएम स्वनिधि योजना से ऋण देकर अपने पैरों पर खड़ा करने का एक जरिया प्रदान किया है। उन्होने कहा कि गरीब तबका जो कारोबार करने का विचार बना रहा है उसके लिये पीएम स्वनिधि योजना वरदान से कम नही है और बिना गारन्टी के ऋण प्राप्त किया जा सकता है। पीएम स्वनिधि योजना रेहड़ी-पटरी वालों की आजीविका एवं व्यवसाय बढ़ाने हेतु मददगार सावित होगी। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं के विषय में जानकारी दी और कहा कि अपने साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये जागरूक करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को 10 हजार रूपये का लोन मिलता है और इस लोन पर सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती है। यदि समय से ऋण चुका दिया है तो दूसरी बार इस स्कीम के तहत 20 हजार रूपये का लोन मिल सकता है और ऐसे ही तीसरी बार में वो 50 हजार रूपये का लोन प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्रों के लोग पीएम स्वनिधि योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाये। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी डूडा/उपजिलाधिकारी जितेन्द्र पाल ने उपस्थित जनसामान्य को पीएम स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबन्धक गोपाल शेखर झा ने भी पीएम स्वनिधि एवं बैंकों में संचालित अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। नेहरू युवा केन्द्र के कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी तो वहीं राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा पीएम स्वनिधि योजना पर आधारित एक नाटक की मनमोहक प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम के दौरान विधायक सदर एवं अन्य अतिथियों ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं एवं नेहरू युवा केन्द्र के कलाकारों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, विधायक सदर प्रतिनिधि अरूण मौर्य सहित डूडा कार्यालय, नगर पालिका परिषद बेल्हा के कर्मचारी सहित धर्मेन्द्र कुमार ओझा व अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस द्वारा किया गया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर