गैर इरादतन हत्या केे अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना पट्टी)

By mnnews24x7.com Thu, Jun 1st 2023 मिसिरगवां समाचार     



*गैर इरादतन हत्या केे अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना पट्टी)*

*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल* के निर्देशन में जनपद के *थाना पट्टी के उ0नि0 श्री विनोद कुमार* मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान *थाना पट्टी के मु0अ0सं0 398/2021 धारा 147,148, 149, 308, 323, 354ख, 452, 504, 506, 427, 325, 304 भादवि* में वांछित अभियुक्त प्रमोद कुमार पटेल पुत्र उदयराज नि0ग्राम महदहा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के पट्टी के महदहा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*

प्रमोद कुमार पटेल पुत्र उदयराज नि0ग्राम महदहा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।

*पुलिस टीमः-* उ0नि0 श्री विनोद कुमार मय हमराह थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर