सुलह समझौते से मध्यस्थगण अधिक से अधिक मुकदमों का करायें निस्तारण-सचिव

By mnnews24x7.com Wed, May 31st 2023 मिसिरगवां समाचार     

सुलह समझौते से मध्यस्थगण अधिक से अधिक मुकदमों का करायें निस्तारण-सचिव
--------------------
प्रतापगढ़। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद के निर्देशन में अधिवक्ता/मध्यस्थगण की बैठक अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रत्येक अधिवक्ता मध्यस्थगण के कार्यो की समीक्षा की गई। इस अवसर पर सचिव द्वारा मध्यस्थगण को निर्देशित किया गया कि मध्यस्थता केन्द्र में सन्दर्भित मुकदमों के पक्षकारों के बीच आपसी सुलह समझौता कराकर अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण करायें। बैठक में मध्यस्थगण द्वारा बतायी गयी समस्याओं के समाधान का भी सचिव द्वारा आश्वासन दिया गया। बैठक में मध्यस्थगण द्वारा अवगत कराया गया कि अधिकांश सन्दर्भित पत्रावलियों में दोनो पक्ष उपस्थित नहीं होते जिसके कारण पत्रावलियों में सुलह समझौता नहीं हो पाता। मध्यस्थगण ने यह कहा कि न्यायालय द्वारा पत्रावली मध्यस्थता केन्द्र पर सन्दर्भित किये जाने के समय दोनो पक्षों को सूचित कर दिया जाये तो पक्षकरों की उपस्थिति में सुलह समझौते का प्रतिशत बढ़ सकता है। पारिवारिक विवादों/दहेज उत्पीड़न सम्बन्धित विवादों में प्राथमिकी दर्ज होने के तुरन्त बाद प्रकरण को यदि मध्यस्थता केन्द्र को सन्दर्भित किया जाये तो अधिक से अधिक विवादों का निस्तारण विवेचना होने के पूर्व कराया जा सकता है। बैठक में मध्यस्थगण द्वारा बताया गया कि सिविल वाद, भरण पोषण वाद, धारा 138 एन0आई0 एक्ट के वादों को भी मध्यस्थता केन्द्र में आपसी सुलह समझौता हेतु सन्दर्भित कराने की मांग की गई। इस अवसर पर नवीन कुमार श्रीवास्तव, शम्भू सिंह, विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी, अयोध्या प्रसाद यादव, किरन बाला सिंह, रमाकान्त दूबे, मिनी शुक्ला अधिवक्ता मध्यस्थगण उपस्थित रहें।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर