भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 260 करोड़ की रीवा सीधी सड़क मार्ग

By mnnews24x7.com Tue, May 30th 2023 मिसिरगवां समाचार     

*भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 260 करोड़ की रीवा सीधी सड़क मार्ग -चोटीवाला*
*___________________________*
*आखिर कहां जाता है टोल टैक्स का पैसा जब सड़क तक का भी नहीं होता मेंटीनेंस-भा.कि.यू.*
*___________________________*
*हर वर्ष बढ़ रहा है टोल का रेट फिर भी कभी नहीं होता सड़क का मेंटनेंस*
*____________________________*
*शिवराज सरकार ने भ्रष्टाचार कर महालोक को किया कलंकित*
*___________________________*
म.प्र.की शिवराज सिंह सरकार में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है जहां देखो भ्रष्टाचार की बाढ़ सी आ गई है भाजपा सरकार में प्रदेश के मुखिया सहित भ्रष्ट कर्मचारी भ्रष्टाचार कर दोनों हाथों से पैसा समेटने में जुटे हुए हैं चाहे वह इंदौर महालोक कोरिडोर का मामला हो या कंक्रीट सड़क का या टोल प्लाजा का या सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के सी एस आर राशि का हर जगह भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है यह आरोप भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश प्रवक्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने लगाते हुए कहा कि शिवराज सरकार में पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार की दलदल में पूरी तरह से फंस चुका है जिस तरफ नज़र दौड़ाएं केवल घोटाला ही नजर आता है रीवा जिले की रीवा सीधी कंक्रीट सड़क मार्ग 260 करोड़ रुपए की लागत से 57 कि.मी.बनायी गयी और उसमें खड्ठा के पास टोल प्लाजा लगा दिया गया और जनता से टैक्स वसूला जा रहा है लेकिन जो रोड टेक्स जनता की गाढ़ी कमाई से वसूला जा रहा है और वह टैक्स का पैसा सड़क मेंटीनेंस के बजाज शिवराज सरकार सहित भ्रष्ट कर्मचारी अपने अपने परिवार का पालन पोषण करने में लगे हुए हैं जबकि शिवराज सरकार टोल टैक्स का रेट हर वर्ष मार्च माह में बढ़ा देती है और टैक्स वसूली कर रही है आखिर टैक्स पैसा जाता कहां है जब सड़क का भी मेंटीनेंस नहीं होता,वर्षों से सड़क जगह जगह पूरी तरह से छतिग्रस्त है उसे कोई देखने वाला नहीं है टोल प्लाजा शिवराज सरकार गुर्गें चला रहे हैं यदि कोई उसके खिलाफ बोल दे तो उसके लठैत बोलने वाले को जीना हराम कर देते हैं रीवा सीधी कंक्रीट सड़क मार्ग का रेट 25 रुपये हल्के वाहन का बढ़ाकर 60 रुपये यानी सभी वाहनों के रेट दो गुना से भी ज्यादा कर दिया गया है लेकिन वर्षों से छतिग्रस्त पड़ी रीवा सीधी सड़क मार्ग मेंटीनेंस की बाट जोह रही है लेकिन उसका मेंटीनेंस निर्माण कंपनी द्वारा नहीं कराया जा रहा है केवल टैक्स वसूली की जा रही है वाह रे भ्रष्टाचार के बादशाह शिवराज सिंह चौहान आखिर कब भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी जब शिवराज सरकार में धार्मिक स्थल भ्रष्टाचार से अछूत नहीं है तो सड़क टोल प्लाजा कैसे अछूत रह सकते हैं इसका ताजा उदाहरण है 11 अक्टूबर 2022 को इंदौर महालोक कोरिडोर का निर्माण सात माह भी नहीं हुआ था कि 28 म‌ई 2023 को जहां एक ओर नये संसद भवन का उद्घाटन हो रहा तो वहीं दूसरी ओर म.प्र. के इंदौर जिले में केवल 30 कि.मी.प्रति घंटे की रफ्तार से आयी आंधी में सप्त ऋषियों की मूर्ति खंडित हो गयी ऐसे भ्रष्टाचारी शिवराज को पद में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है अब कहां गये अंधभक्त जो हमेशा धार्मिक स्थल का पुनर्निर्माण की बात करते थे क्या मूर्तियों के खंडित होने से आस्था पर चोंट नहीं पहुंची,शिवराज सिंह सरकार से त्याग पत्र क्यों नहीं मांगते हैं कि भ्रष्टाचार कर भगवान को भी कलंकित कर दिया है शिवराज सिंह सरकार इश्तिफा दो,इस्थिफा दो।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर