नईगढ़ी तहसील दार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा आर आई खर्रा।

By mnnews24x7.com Mon, May 29th 2023 मिसिरगवां समाचार     

नईगढ़ी रीवा
* नईगढ़ी तहसील दार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा आर आई खर्रा।
* खसरे में लाल स्याही चढ़ाव आने के लिए दर दर की ठोकर खा रहा किसान।
*‌ नईगढ़ी तहसील के अंतर्गत खर्रा सर्किल के देवरी सेगरान गांव का मामला।
* रीवा कलेक्टर से किसान ने लगाई न्याय की गुहार।
-----------------------------------
* एक ओर जहां मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों द्वारा सीमांकन जैसे कार्यों को तत्काल निपटाने के लिए आदेश दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा शासन के निर्देशों का किस तरह से पालन किया जा रहा है जिसकी बानगी आपको नईगढ़ी तहसील में देखने को मिल जाएगी।
आपको बता दूं कि ग्राम देवरी सेगरान गांव निवासी दिनेश कुमार साहू पिता छोटकू साहू द्वारा अपने भूमि आराजी नंबर 237/6 एवं 234/4 का नक्शा तरमीम हेतु तहसील कार्यालय नईगढ़ी के सर्किट खर्रा मे आवेदन दिया गया। नायब तहसीलदार खर्रा द्वारा नक्शा तरमीम के लिए आदेश जारी किया गया।
आदेश की कॉपी आर आई छोटेलाल कोल को 2 माह पूर्व में दी गई थी। आर आई छोटेलाल कोल द्वारा आज तक नक्शे में लाल स्याही से इंगित नहीं किया गया जिसके कारण मैं दर दर की ठोकर खा रहा हूं। किसान ने बताया कि आर आई से परेशान होकर मेरे द्वारा सीएम हेल्प लाइन में शिकायत क्रमांक 22065987 पर शिकायत की गई थी। खर्रा सर्किल में पदस्थ तहसीलदार अनुपम पांडे के दवा बनाए जाने पर मेरे द्वारा शिकायत वापस ले ली गई और तहसीलदार ने आश्वासन दिया था कि तुम्हारा नक्षत्र में मैं करवा दूंगा लाल स्याही इंगित हो जाएगी। लेकिन आर आई छोटेलाल द्वारा आज तक मेरे नक्शे में लाल स्याही से इंगित नहीं किया गया जिसको लेकर मैं फिर तहसीलदार से शिकायत की तो तहसीलदार द्वारा गोलमोल जवाब देते हुए इनकार कर दिया गया।
वही आर आई छोटेलाल द्वारा शिकायत को लेकर कहा कि मैं तुम्हारा गलत लगता तर्विन कर दूंगा तो जिंदगी भर परेशान रहोगे ज्यादा नेता मत बनो।
जिससे दुखी होकर किसान दिनेश कुमार साहू ने रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल जी से मांग करते हुए कहा कि मुझे न्याय दिलाई जाए। ताकि मैं गरीब किसान अपने बच्चों का पेट पाल सकूं।
* बाइट - किसान दिनेश कुमार साहू।
* नईगढ़ी से सुभाष पटेल की रिपोर्ट।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर