हत्या के प्रयास में 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

By mnnews24x7.com Mon, May 29th 2023 मिसिरगवां समाचार     



*हत्या के प्रयास में 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना मान्धाता)*

*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल* के निर्देशन में जनपद के *थाना मान्धाता के व0उ0नि0 श्री भृगुनाथ मिश्रा व उ0नि0 श्री बहृमदेव यादव* मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान *थाना मान्धाता के मु0अ0सं0 83/23 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 452, 307, 308 भादवि* में वांछित 04 अभियुक्तों 01. आरिफ पुत्र किफायत उल्ला 02. अरबाज पुत्र किफायत उल्ला 03. इकराम पुत्र कियाम 04. परवेज पुत्र कियाम समस्त नि0गण ग्राम शिवरा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र मान्धाता के शिवरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*

01. आरिफ पुत्र किफायत उल्ला नि0ग्राम शिवरा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
02. अरबाज पुत्र किफायत उल्ला नि0ग्राम शिवरा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
03. इकराम पुत्र कियाम नि0ग्राम शिवरा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
04. परवेज पुत्र कियाम नि0ग्राम शिवरा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

*पुलिस टीमः-* व0उ0नि0 श्री भृगुनाथ मिश्रा व उ0नि0 श्री बहृमदेव यादव मय हमराह थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर