गोविंदगढ़ में भाजपा को जड़ से खत्म करने आंदोलनकारियों ने ली शपथ

By mnnews24x7.com Sun, May 28th 2023 मिसिरगवां समाचार     

गोविंदगढ़ में भाजपा को जड़ से खत्म करने आंदोलनकारियों ने ली शपथ
========================
बीजेपी दलित आदिवासी विरोधी
========================
रीवा 28 मई 2023.. बंसल समाज के सुअर पशुपालकों को मृत सुअरों का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में बंसल समाज का आंदोलन 235वें दिन जारी रहा मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि आज तक शिवराज की तानाशाह हुकूमत ने आंदोलनकारियों की मांगों का निराकरण नहीं किया आंदोलनकारी रीवा शहर की बस्तियों में शपथ लेने के बाद गुढ विधानसभा के गोविंदगढ़ में इस आशय की शपथ लिये कि आंदोलनकारियों का प्रत्येक दिन भाजपा एवं उसकी सत्ता सरकार के खिलाफ होगा बंसल समाज उनके किसी भी रैलियों सभाओं कार्यक्रमों में शामिल नहीं होगा साथ ही अन्य समाज को भी रोकने का प्रयास करेगा तथा भाजपा के नेताओं को बस्तियों में प्रवेश नहीं करने देगा प्रत्येक चुनावो में विरोध करेंगे और यदि भाजपा के लोग पैसा रुपैया बांटकर वोट प्रभावित करने का काम करेंगे तो उनका जबरदस्त विरोध किया जाएगा साथ ही जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक भारतीय जनता पार्टी को जड़ से खत्म करने निरंतर अभियान जारी रहेगा मोर्चे ने यह भी कहा भारतीय जनता पार्टी दलित आदिवासी गरीब समाज विरोधी है दौरान कार्यक्रम मोर्चा के नेता इंद्रजीत सिंह शंखू संतकुमार पटेल मयंक सिंह सहित आंदोलनकारियों में प्रमुख रूप से प्रदीप बंसल सकोचिल प्रसाद बंसल राजाराम आयोजक सुनील बंसल गोविंदगढ़ रामचंद्र रामलाल महेश संतोष सुशील करण राजेश विद्याचरण प्रकाश पवन निखिल सूर्य प्रकाश विनोद लालू आशा मुन्नी संध्या संजना मुलिया गंगा रीना उर्मिला ललिता पूजा कविता सविता संगीता नीतू ललनिया हिरनिया आदि सहित सैकड़ों जन उपस्थित रहे

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर