हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल 02 अदद लाठी बरामद

By mnnews24x7.com Sun, May 28th 2023 मिसिरगवां समाचार     



*हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल 02 अदद लाठी बरामद (थाना फतनपुर)*

*दिनांक 18.05.2023 को थाना क्षेत्र फतनपुर के ग्राम सांढ़ में दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें एक पक्ष को कुछ लोगों द्वारा मारपीट घायल कर दिया था। मारपीट में घायल एक व्यक्ति मृत्यु हो गई थी इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना फतनपुर में मु0अ0सं0 94/2023 धारा 147, 323, 504, 506, 395, 302 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम 12 नामजद व 10-15 व्यक्ति अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।*

*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल* के द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में आज दिनांक 28.05.2023 को *थाना फतनपुर के उ0नि0 श्री अजय सिंह, उ0नि0 श्री कमलेश मिश्रा* मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित,वारण्टी अभियुक्त/ विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र फतनपुर के मधवापुर नहर पुलिया के पास से अभियोग उपरोक्त से संबंधित वांछित 02 अभियुक्तों *01. राहुल कुमार शुक्ला पुत्र हौसिला प्रसाद शुक्ला 02. सूरज कुमार शुक्ला पुत्र लवकुश शुक्ला नि0ग्राम सांढ़ थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़* को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 अदद लाठी बरामद किया गया। *उक्त अभियोग से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।*


*पूछताछ का विवरणः-* गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मृतक के साथ पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी। इस मारपीट में घायल मृतक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*

01. राहुल कुमार शुक्ला पुत्र हौसिला प्रसाद शुक्ला नि0ग्राम सांढ़ थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।
02. सूरज कुमार शुक्ला पुत्र लवकुश शुक्ला नि0ग्राम सांढ़ थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।

*पुलिस टीमः-* उ0नि0 श्री अजय सिंह, उ0नि0 श्री कमलेश मिश्रा मय हमराह थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर