तत्कालीन सरपंच सचिव ने बिना काम कराये ही हजम कर लिये 20 लाख रुपये

By mnnews24x7.com Sun, May 28th 2023 मिसिरगवां समाचार     

*तत्कालीन सरपंच सचिव ने बिना काम कराये ही हजम कर लिये 20 लाख रुपये*
*___________________________*
*हलैया बांध एवं कुवंर बहादुर सिंह के घर से लेकर शिवप्रताप सिंह के दुकान तक कंक्रीट सड़क का शांती धाम,घाट निर्माण की हजम की गई राशि*
*___________________________*
*मामला जनपद पंचायत रायपुर कर्चु.के ग्राम पंचायत तमरादेश का*
*___________________________*
*एक सप्ताह बाद होगा सड़क बिजली पानी को लेकर धरना*
*___________________________*
रीवा जिले के जनपद पंचायत रायपुर कर्चु.अंतर्गत सबसे ज्यादा चर्चित ग्राम पंचायत तमरादेश के तत्कालीन सरपंच सचिव द्वारा पुल,कंक्रीट सड़क,शांती धाम एवं घाट निर्माण पैसा बिना काम कराये ही हजम कर गये आपको तत्कालीन सरपंच राजकली एवं शिवचरण सिंह गोरे द्वारा हलैया बांध में पुल बनाने के नाम पर पांच लाख रुपए एवं उसी पुल मेंटीनेंस के नाम पर फिर पांच लाख रुपए हजम कर गयें हैं इसके अलावा शिक्टी टोला में लगभग तीन सौ मीटर कंक्रीट सड़क का लगभग पांच लाख रुपए बिना काम कराये ही हजम कर गयें और तो और तमरा पहाड़ में जल संसाधन विभाग द्वारा वर्ष 2013 में बनाये बांध के घाट निर्माण के नाम पर भी पांच लाख का गबन किया गया है तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी उक्त सरपंच सचिव ने कंक्रीट सड़क,पुल एवं शांति धाम,घाट निर्माण को बनाना उचित समझा इसके अलावा तमरा पहाड़ में बंद पड़ी नल जल योजना को चालू कराने के साथ साथ ही तमाम बारिश से पहले ही छतिग्रस्त विद्युत लाइनों को तत्काल सुधार किया जाय नहीं तो अब मजबूर होकर ग्रामीण जन तथा किसान नेता एवं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने कलेक्टर से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत करायेंगें और एक सप्ताह का समय दिया जायेगा कि जिला प्रशासन सरपंच सचिव से वसूली कर उक्त सभी कार्यों को पूरा कराये अन्यथा एक सप्ताह बाद सीधे हलैया बांध के दस फिट गहरे नाले में ग्रामीणों के साथ धरना पर बैठा जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर