कोल भवन बनाने से कोल समाज का उत्थान क्या हो पाएगा मुख्यमंत्री जी . शिव सिंह

By mnnews24x7.com Fri, May 26th 2023 मिसिरगवां समाचार     

कोल भवन बनाने से कोल समाज का उत्थान क्या हो पाएगा मुख्यमंत्री जी ... शिव सिंह
========================
रीवा 26 मई 2023 ... मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत दिवस मुख्यमंत्री निवास भोपाल में आयोजित कोल जनजाति की पंचायत में ऐलान करते हुए कहा कि कोल समाज के मान सम्मान के लिए मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिलों में कोल भवन बनाए जाएंगे जिसकी शुरुआत रीवा जिले से की जाएगी वही त्योंथर तहसील की कोलगढ़ी का उन्नयन भी किया जाएगा जिसको लेकर समाजवादी नेता शिव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार 2023 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ताबड़तोड़ घोषणाएं कर रहे हैं वह यह नहीं सोचते कि इन घोषणाओं से सीधे क्या जनमानस को लाभ पहुंचेगा या फिर प्रदेशवासी समाज के नाम से संस्थान बनाए जाने या समाज के प्रमुखों की प्रतिमा स्थापित किए जाने मात्र से खुश हो जाएंगे क्या उनको या उनके परिवार को कोई सीधा लाभ मिल पाएगा यही सवाल आज कोल समाज के लिए कोल भवन बनाए जाने को लेकर उत्पन्न हो रहा है कि क्या मुख्यमंत्री जी जिलों में कोल भवन बनाए जाने से कोल समाज के लोगों को रोटी रोजगार मिल पाएगा शिक्षा मिल पाएगी बीमारियों पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी क्या अन्य रोजमर्रा की जरूरतें पूरी हो पाएंगी यह सवाल आज पैदा हो रहा है इसका जवाब हम सब जानना चाहते हैं और यदि आप कोल समाज को ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं तो उनको रोटी रोजगार के साधन मुहैया कराएं शिक्षा के लिए विद्यालय बनवाएं स्वास्थ्य के क्षेत्र में हॉस्पिटल बनवाएं व अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएं तब यह माना जाएगा कि आपकी सरकार आपके नेतृत्व में सही काम कर रही है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर