अपहृत व्यापारी मोतीलाल सोनी से जवा मिलने पहुंचे शिव सिंह की आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

By mnnews24x7.com Wed, May 24th 2023 मिसिरगवां समाचार     

अपहृत व्यापारी मोतीलाल सोनी से जवा मिलने पहुंचे शिव सिंह की आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग
========================
रीवा जवा ... विगत दिवस जवा के प्रतिष्ठित व्यापारी मोतीलाल सोनी का अपहरण कर आरोपियों ने लूटपाट कर बट से उनके सिर पर हमला किया आज तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है इसी तरह बिहारी मांझी हत्या काण्ड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तथा राघव दास कुशवाहा निवासी बरेती कला का अपहरण सितंबर 2022 में हुआ था आज तक आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं की गई संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह आज जवा पहुंचकर पीड़ित व्यापारी मोतीलाल सोनी एवं राघवदास कुशवाहा से मुलाकात किया पीड़ित मोतीलाल सोनी के आवास पर किसान नेता संतकुमार पटेल खुशीलाल पटेल राजेश पटेल प्रिंसिपल रामानुज पटेल नागेंद्र सिंह वरिष्ठ व्यापारी दिनेश गुप्ता राजेश्वरी सिंह सुखेंद्र सिंह दिवाकर सोनी रामचरण सोनी जगदीश विश्वकर्मा उपस्थित रहे सभी ने शीघ्र पुलिस अधीक्षक रीवा से आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है शिव सिंह ने कहा कि जवा का इलाका दहशतजदा है पुलिस की नाकामी के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं यदि पुलिस प्रशासन ने शीघ्र अपराध रोकने का काम नहीं किया आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर