भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त कई सालों से बंद पड़ी टंकी को चालू कराने फिर से अनशन की चेतावनी

By mnnews24x7.com Wed, May 24th 2023 मिसिरगवां समाचार     


*भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त कई सालों से बंद पड़ी टंकी को चालू कराने फिर से अनशन की चेतावनी !*

*25 मई 2023 को बड़ागांव पानी की टंकी पर चढ़कर करेंगे आंदोलन !*

*रीवा/गुढ़ ÷* जिला पंचायत वार्ड 15 के लोकप्रिय सदस्य अनशन मैन के नाम से मशहूर गरीबों के लिए संघर्ष करने वाले भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य*कामरेड लालमणि त्रिपाठी* है उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष का रास्ता चुना और उस पर सफलता भी हासिल की आप सभी को बता दें कि इस भीषण गर्मी में आम जनता के साथ-साथ पशु पक्षी भी पानी के लिए तड़प रहे हैं शासन की योजनाएं मूकदर्शक बनकर खड़ी हुई है कई सालों से *ग्राम पंचायत बड़ा गांव* ग्राम पंचायत करौंदी, ग्राम पंचायत हरदी , ग्राम पंचायत बरसैता, ग्राम पंचायत गेरुई एवं आदि ग्राम पंचायतो,में पानी की टंकी बनकर खड़ी हो गई कई बार आंदोलन भी किया गया मगर अभी तक सप्लाई चालू नहीं हो पाई है पूरे जिला पंचायत वार्ड 15 में पानी की किल्लत खड़ी हुई, एवं गुढ विधानसभा क्षेत्र में भारी भीषण गर्मी में पानी की किल्लत है, एवं पुरे विधान सभा में हैंडपंप ख़राब पड़े हैं आजतक बिगड़े हैंडपंप नहीं बनबया गया एवं नल जल कागजों में योजनाएं संचालित की जा रही हैं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान करती है मेरे द्वारा कई बार आंदोलन भी किया गया मगर समस्या जस की तस बनी हुई है शासन-प्रशासन काम करना तो दूर अधिकारियों के ऊपर भी कार्यवाही करने से कतराते हैं जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है मगर अब ऐसा नहीं होगा 25 मई को मेरे अनशन में इस बार अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही होने के बाद ही अनशन समाप्त किया जाएगा और जिला पंचायत रीवा के वार्ड 15 में ग्राम पंचायत स्तर पर मेरा धरना चालू होगा और एक डॉक्यूमेंट्री जमीनी हकीकत की फिल्म तैयार करेंगे और इस डॉक्यूमेंट्री को पीएचई मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं पीएचई मंत्री भारत सरकार को मय ज्ञापन के साथ डॉक्यूमेंट्री उपलब्ध कराई जाएगी और जमीनी हकीकत से मंत्रियों को अवगत कराने का काम हम करेंगे अगर जब तक समस्या नहीं सुलझी तब तक पानी के टंकी के ऊपर खुलें आशमन निचे बैठ कर अनशन करेंगे अगर उनके शरीर, साथ एवं स्वस्थ ख़राब होता है एवं उसकी सारी ज़बाब दारी शासन एवं प्रशासन की होगी

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर