229वें दिन जारी रहा महापड़ाव

By mnnews24x7.com Mon, May 22nd 2023 मिसिरगवां समाचार     

229वें दिन जारी रहा महापड़ाव
======================
रीवा 22 मई 2023 ...सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 229वें दिन रहा जारी मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने कहा कि सुअर पशुपालकों कहना है कि शिवराज सरकार के स्थानीय विधायक सांसद अधिकारी गरीबों के हित के कोई काम नहीं कर रहे हैं जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा महापड़ाव में समाज के प्रमुख प्रदीप बसोर शकोचिल प्रसाद बसोर राजाराम उर्फ राजा बसोर बाबूलाल बंसल पार्षद शंकरलाल मलखान बंसल गीता सुरेंद अमर महेश विमलेश दीपक आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे महापड़ाव में मोर्चे के नेता इंद्रजीत सिंह शंखू शामिल हुए महापड़ाव स्थल पर लगातार लंगर जारी है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर