जनपद न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को बताने हेतु प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ------------------

By mnnews24x7.com Thu, May 18th 2023 मिसिरगवां समाचार     

जनपद न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को बताने हेतु प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
------------------
प्रतापगढ़। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 21 मई 2023 को दीवानी न्यायालय एवं वाह्य न्यायालय व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिये जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन का उद्देश्य जन जन तक राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को बताना है तथा जनसामान्य को यह बताना है कि वे अपने सभी प्रकार के मामलों को जो जुर्माने से दण्डनीय है पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, बिजली के मामले, टेलीफोन के मामले, चेक बाउन्स के मामले, सुलह योग्य फौजदारी मामले, बैंकों के ऋण सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन वाद एवं वैवाहिक वादों का प्री-लिटिगेशन स्तर पर पूर्ण एवं प्रभावी समाधान सुलह समझौता के माध्यम से लोक अदालत में प्राप्त कर सकते है। राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किये गये मामलों की कोई अपील नही की जा सकती है तथा खर्चे भी कम आते है और समाधान का प्रभाव वैसा ही रहता है जैसा न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय का प्रभाव होता है। इस मौके पर अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम नन्द प्रताप ओझा, अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 हरविन्दर सिंह, अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट आलोक द्विवेदी, अपर सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत सुमित पवार, अपर सत्र न्यायाधीश/ई0सी0 एक्ट स्नेहलता, अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष 06 कुन्दन किशोर, अपर सत्र न्यायाधीश/एफ0टी0सी0 सुनीता सिंह नागौर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार द्वितीय, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या-13 नीरज कुमार त्रिपाठी एवं समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, चीफ लीगल एड डिफेन्स एड काउन्सेल महावीर यादव, असिण्टेण्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सेल तजीन फातिमा एवं समस्त कर्मचारीगण, समस्त मध्यस्थगण, समस्त पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन नीरज कुमार बरनवाल अपत्र सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया।
-

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर