जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न,

By mnnews24x7.com Mon, May 15th 2023 मिसिरगवां समाचार     

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न,
--------------------
स्वच्छ भारत मिशन एवं मनरेगा के कार्यो में तेजी लायें, अन्यथा होगी कार्रवाई-जिलाधिकारी
----------------------
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने पिछली बैठक की कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी दी। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत विभिन्न मदों में व्यय हुई धनराशि, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत व्यक्तिगत पात्र लाभार्थियों को शौचालय निर्माण हेतु प्रथम व द्वितीय किश्त की धनराशि दिये जाने व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समीक्षा की एवं निर्देशित किया कि शौचालय निर्माण हेतु प्रथम व द्वितीय किस्त के कार्य इस माह तक अवश्य पूर्ण कर लिये जाये। समीक्षा के दौरान पाया गया कि एसएलडब्लूएम के कार्यो में लापरवाही एवं शिथिलता बरती जा रही है एवं जो भी विकास के कार्य जनपद में कराये जा रहे है उन सबकी कार्य की प्रगति बहुत धीमी है जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत व अन्य सम्बन्धित को निर्देशित किया कि कार्यो की प्रगति को बढ़ाया जाये, यदि किसी के प्रति लापरवाही पायी जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये। यदि ग्राम प्रधानों द्वारा ग्रामसभा में कार्य नही किया जा रहा है तो उन्हें नोटिस दिया जाये। जिला पंचायत राज अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जिन ग्रामों में कार्य नही हुआ है उनकी लिस्ट भेज दी गयी, लिस्ट को देखकर चिन्हित गांव में विकास के कार्य कराये जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन एवं मनरेगा के अन्तर्गत जो भी कार्य किये जा रहे है उन सबकी प्रगति बहुत धीमी है जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये, यदि कार्यो में लापरवाही पायी जायेगी तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। जिन खण्ड विकास अधिकारियों की कार्ययोजना बनी है वे अपना कार्य कराना सुनिश्चित करें एवं जो कार्य चल रहे है उनमें प्रगति लाये। जनपद के नवचयनित 954 ग्रामों की हर ब्लाक स्तर पर कार्ययोजना बनाकर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के योजनान्तर्गत चयनित स्थलों पर प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन यूनिट (पीडब्ल्यूएमयू) निर्माण की प्रगति के सम्बन्ध में एडीपीआरओ को मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि एडीओ पंचायत के साथ बैठक कर प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन यूनिट के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि तालाबों, रिबोर, पाइप पेयजल की हर सप्ताह बैठक कर निर्देशित करें कि जिन तालाबांं में पानी नही है उनमें पानी भरवाया जाये, जिन हैण्डपम्पों की स्थिति ठीक नही है उन्हें दुरूस्त कराया जाये और पाइप पेयजल को सुचारू रूप से चलाया जाये, जहां पर कार्य हो जाये वहां पर सत्यापन अवश्य करें जिससे पता चल सके कि कार्य हुआ है कि नही।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर