नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष कटरा गुलाब सिंह ने किया सरदार पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण

By mnnews24x7.com Mon, May 15th 2023 मिसिरगवां समाचार     

ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़
नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष कटरा गुलाब सिंह ने किया सरदार पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण
नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव के साथ सभी वार्डों के सभासदों ने मिलकर के सरदार पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी लेते हुए चेयरमैन मुन्ना यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 1 महीने के अंदर सरदार पटेल प्रतिमा का सुंदरीकरण करा दिया जाएगा यदि सरदार पटेल प्रतिमा का सुंदरीकरण हो जाता है तो सरदार पटेल वंशज के तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके अपना दल विधायकों के मुंह पर तमाचा होगा नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के चेयरमैन मुन्ना यादव के साथ मौजूद सभासद ने सरदार पटेल प्रतिमा पर यह वादा किया कि सरकार द्वारा सभी योजनाओं को धरातल पर अवतार करके आदर्श नगर पंचायत का निर्माण करूंगा चेयरमैन मुन्ना यादव के साथ 15 वार्डों के सभासद मौजूद रहे जगत बहादुर पटेल गंभीरा शमशाद अहमद गोकुला विनोद सिंह मिश्रपुर रिजवान अहमद गोकुला संजय पटेल पूरे मोतीलाल राम आसरे पटेल सरूपपुर हरकेश यादव बगिया पुर इंद्रेश सिंह सराय भूपत दीपक जायसवाल कटरा गुलाब सिंह मोती लाल निर्मल सराय देवराय सुनीता देवी पूरे तोरई विनय सिंह यादव जगदीशपुर अशोक कुमार छतौना फूल कुमारी गौरा दशा राम पटेल जगदीशपुर मौजूद रहे

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर