222वें दिन जारी रहा महापड़ाव = 17 मई को मनाई जाएगी नेता रामलखन सिंह की पुण्यतिथि

By mnnews24x7.com Mon, May 15th 2023 मिसिरगवां समाचार     

222वें दिन जारी रहा महापड़ाव
======================
17 मई को मनाई जाएगी नेता रामलखन सिंह की पुण्यतिथि
======================
रीवा 15 मई 2023 ...सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 222वें दिन रहा जारी मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने कहा कि सुअर पशुपालकों कहना है कि शिवराज सरकार के स्थानीय विधायक सांसद अधिकारी गरीबों के हित के कोई काम नहीं कर रहे हैं जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा महापड़ाव में समाज के प्रमुख प्रदीप बसोर शकोचिल प्रसाद बसोर राजाराम उर्फ राजा बसोर बाबूलाल बंसल पार्षद शंकरलाल मलखान बंसल राजेश बंसल रमेश उर्फ राजभान गीता सुरेंद आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे महापड़ाव में मोर्चे के नेता केशव पांडे पुष्पेंद्र सिंह चंदेल एड गजराज सिंह एड मयंक सिंह राजेश साकेत शामिल हुए महापड़ाव स्थल पर लगातार लंगर जारी है

17 मई को मनाई जाएगी नेता रामलखन सिंह की पुण्यतिथि
=====================
मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि गरीबों मजलूमो की आवाज रहे समाजवादी नेता पूर्व विधायक स्वर्गीय रामलखन सिंह की पुण्यतिथि महापड़ाव स्थल पर 17 मई को सायं 4:00 बजे मनाई जाएगी मोर्चे सहित सभी शुभचिंतकों से कार्यक्रम में पहुंचने अपील की गई है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर