*बिना रेट सूची के बेची जा रही शराब*

By mnnews24x7.com Sat, May 6th 2023 मिसिरगवां समाचार     

*बिना रेट सूची के बेची जा रही शराब*

रीव__मऊगंज नि प्र 06 मई

जिले की मऊगंज कमपोजिट दोनों शासकीय शराब दुकानों में आबकारी नीति के विरुद्ध बिना रेट सूची लगाए प्रिंट रेट से भी अधिक में ठेकेदार द्वारा शराब बिक्री की जा रही है शराब बिक्री का कई बार वीडियो वायरल होने के बावजूद आबकारी विभाग सिर्फ खानापूर्ति में जुटा है जबकि पूर्व में आबकारी आयुक्त ने सभी दुकानों में रेट सूची लगाने एवं बिल देने का आदेश जारी किया गया था किंतु जिले के आबकारी अधिकारियों की स्वयं की संलिप्तता के कारण ठेकेदारों से मिलकर दूने रेट पर शराब बिक्री की जा रही है जिसका विरोध कई बार धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा किया गया वही आबकारी विभाग की सहमति पर अधिक मूल्य में शराब बिक्री की जा रही है साथ ही ग्रामीण अंचलों में भारी मात्रा में शराब ठेकेदारों द्वारा पैकारी कराई जा रही है

*कच्ची शराब में वाहवाही*

आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब पकड़ कर खुद की पीठ थपथपा ने में लगे हुए हैं शराब के बड़े अवैध कारोबारियों पर अब तक कोई कार्यवाही आबकारी विभाग द्वारा नहीं की गई वही जिले की पुलिस के साथ-साथ मऊगंज पुलिस द्वारा इस दिशा में निरंतर कार्रवाई की जा रही है जबकि यह प्रमुख जिम्मेदारी आबकारी विभाग का है आबकारी विभाग द्वारा शराब उपभोक्ताओं के साथ खाद्य उपभोक्ता अधिनियम के विरुद्ध मूल्य से अधिक रेट में शराब बिक्री की जा रही है मऊगंज की दोनों दुकानों में रेट सूची नहीं लगाई गई है और ना ही शराब खरीदी पर बिल दिए जाते हैं जंगली इलाकों में गरीब तबके के कच्ची शराब बनाने बालों को पकड़कर आबकारी विभाग वाहवाही लूट रहा है जबकि बड़े शराब माफियाओ को पकड़ने में आबकारी विभाग के पसीने छूट रहे हैं

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर