मऊगंज सीईओ की भ्रष्ट व्यवस्था से हितग्राही परेशान

By mnnews24x7.com Fri, May 5th 2023 मिसिरगवां समाचार     

*मऊगंज सीईओ की भ्रष्ट व्यवस्था से हितग्राही परेशान*

रीवा __मऊगंज नि प्र 05 मई

जनपद पंचायत मऊगंज में कई महीनों से हितग्राही मूलक योजनाओं की फाइलें कार्यालय में पड़ी है नए सीईओ के आने के बाद सैकड़ों फाइलो में कर्मकार विकलांग वृद्धा पेंशन जैसी मूलभूत फाइलें पड़ी है हितग्राही रोजाना सैकड़ों की संख्या में जनपद कार्यालय का चक्कर लगा कर घर लौट जाते हैं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद मऊगंज का रीवा से आना जाना होता है जिला सीईओ को मऊगंज कार्यालय एवं मऊगंज के हितग्राहियों को जिले में बैठक का बहाना बताकर जिले में खुद बैठ कर कार्यालय संचालित कर लेते हैं सैकड़ों की संख्या में हितग्राही कार्यालय में इधर-उधर भटकते रहते हैं किंतु इन हितग्राहियों की फाइलो को पात्र अपात्र तक की श्रेणी में नहीं किया गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई शाखाओं का पासवर्ड खुद अपने पास रख कर अपने सिस्टम से काम करते हैं कन्या विवाह एवं कर्मकार की फाइलों में भ्रष्टाचार के कारण राजगढ़ जनपद से भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर निलंबन की कार्यवाही की गई थी किंतु यहां भी वही हाल है *लागी छूटे ना* इसी तरीके का कार्य किया जा रहा है जिससे कई हितग्राही मूलक योजनाएं बंद पड़ी है

*सचवीय व्यवस्था पर उठ रहे सवाल*

जब से जनपद मऊगंज सीईओ का आना हुआ है तब से कई पंचायतों के सचिव पंचायतों में काम नहीं कर पा रहे हैं उनके अपने सिस्टम से कार्य करने में सचिवों को परेशानी हो रही है दूसरी तरफ लेन-देन का भी मामला सामने आया है जहां सीईओ द्वारा एक पंचायत से दूसरी पंचायत में इधर-उधर करने के आरोप भी लगे हैं कई सचिवों को कई पंचायतों का प्रभार है वही साफ-सुथरे सचिव जनपद कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं सीईओ मऊगंज के संरक्षण में कुछ भ्रष्ट उपयंत्री पंचायतों में बिना कार्य किए मूल्यांकन करके पूरी राशि निकाल ली गई है इन सभी भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध जिला सीईओ द्वारा जांच का विषय है इन्हीं भ्रष्टाचारियों की वजह से सरकार की कई योजनाएं सिर्फ कागजों में है और कई हितग्राही इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर