विन्ध्यनगर पुलिस ने चैन लूटने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

By mnnews24x7.com Sun, Apr 30th 2023 मिसिरगवां समाचार     

*विन्ध्यनगर पुलिस ने चैन लूटने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
30/ अप्रैल /2023* सिंगरौल (बैढ़न) : पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के मार्गदर्शन में विन्ध्यनगर थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी को बड़ी कामयाबी मिली जब सोने का चैन लूटने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05/03/2023 को फरियादिया मीना बंशल पत्नी ज्ञानेन्द्र मोहन बंशल उम्र 76 वर्ष निवासी एचआईजी 21 कालोनी थाना विन्ध्यनगर की अपने पति के साथ रात करीब 10.00 बजे विवेकानन्द पार्क एमआईजी कालोनी विन्ध्यनगर में टहल रही थी, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति फरियादिया के पीछे तलफ से आया और फरियादिया के गले से सोने की चैन को छीनकर वहां से भाग गया। अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु एक टीम गठित की गई, आस-पास के सभी कैमरों के सीसीटीव्ही फुटेज खगाले गये व आरोपीगणों की पता तलाश की जा रही थी। नवागत पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैसी के द्वारा इस घटना की समीक्षा की गई थी व लूट के खुलासे के संबंध में पूर्व के चोरी के आरोपियों, निगरानी बदमासों एवं संदेहियों से लगातार पूछताछ करने व सामुदायिक पुलिसिंग करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी के संबंध में थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी को निर्देश दिये थे साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण में आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु 10000 रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर पता तलास की गई और इसके परिणाम स्वरूप दिनांक 30/04/2023 को लूट के आरोपी को ढूंढ निकाला गया और आरोपी अमन कुमार बर्मा पिता राम जियावन बर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी बनौली थाना विन्ध्यनगर के कब्जे से लूट की गई उपरोक्त सोने की चैन कीमती लगभग 50000 रुपये बरामद किया गया है। आरोपी के ज्यूडीसियल रिमांड पर भेजा जा रहा है। *उपरोक्त कार्रवाई में :* निरीक्षक शंखधर द्विवेदी, उप. निरीक्षक पंचराज सिंह, सउनि. गुलाब बहरोलिया, प्र.आर. अमित जायसवाल, बृजेश सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय, आर. जितेन्द्र सिंह, अमित द्विवेदी, म.आर. अंकिता मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर