*आखिर लालमणि त्रिपाठी एवं विश्वनाथ पटेल चोटीवाला के आगे झुका प्रशासन

By mnnews24x7.com Thu, Apr 20th 2023 मिसिरगवां समाचार     

*आखिर लालमणि त्रिपाठी एवं विश्वनाथ पटेल चोटीवाला के आगे झुका प्रशासन*
*__________________________*
*लिखित आश्वासन एवं 21 अप्रैल 2023 से ही मांगों पर होगी कार्यवाही करने के बाद खत्म हुआ अनशन*
*__________________________*
पूर्व से ही निर्धारित 20 अप्रैल 2023 को हाईवोल्टेज का कार्यक्रम सुबह नौ बजे से ही जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी एवं विश्वनाथ पटेल चोटीवाला 70 फिट ऊंची पानी की टंकी में चढ़ शुरू किया गया तक़रीबन 08 घंटे चिलचिलाती दोपहरी में चले घटना क्रम में श्री त्रिपाठी एवं चोटीवाला लगातार टंकी में चढ़ें रहें धरना स्थल में पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनुभाग रायपुर कर्चु.नायब तहसीलदार तेजपति सिंह थाना प्रभारी गुढ़ प्रवीण उपाध्याय,के काफी मान मनोब्बल एवं 21 अप्रैल 2023 से ही पानी की समस्या को लेकर युद्ध स्तर काम करने के लिखित आश्वासन के बाद 04 बजे पानी के टंकी से नीचे उतर कर जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी एवं विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने अपना अनशन समाप्त किया आखिर दोनों आंदोलनकारी के आगे शासन प्रशासन को झुकना पड़ा अतिशीघ्र मांग पर कार्यवाही करने भरोसा दिया गया इस आंदोलन में शामिल पूर्व सरपंच हरिश्चंद्र पाण्डेय पूर्व प्राचार्य रामसुंदर कोल गोरा कोल रामजी कोल सरपंच बृजभान पटेल सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग रहे उपस्थित।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर