: खबर मध्यप्रदेश के देवास जिले से सामने आ रही है जहां नीलगाय को बचाने के चक्कर में 50 यात्रियों से भरी बस पलट गई।

By mnnews24x7.com Sun, Apr 9th 2023 मिसिरगवां समाचार     

[09/04, 1:37 pm] misirgwan news: खबर मध्यप्रदेश के देवास जिले से सामने आ रही है जहां नीलगाय को बचाने के चक्कर में 50 यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं, बताया जा रहा है कि घटना रविवार सुबह 4.30 बजे की है जब बस इंदौर की ओर जा रही थी। इंदौर-भोपाल हाईवे पर सोनकच्छ में अचानक नील गाय सामने आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में बस नील गाय को टक्कर मारते हुए पलट गई।
जानकारी के बाद मौके पर पहंची पुलिस ने घायलों को सोनकच्छ सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद देवास रेफर किया गया है। वहीं बस की टक्कर से नीलगाय भी घायल हुई है, उसे इलाज के लिए वन विभाग के रेस्ट हाउस ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि लगभग 50 यात्रियों से भरी वर्मा ट्रेवल्स जबलपुर की बस इंदौर जा रही थी। कि इंदौर- भोपाल हाईवे में देवास जिले के सोनकच्छ में ग्राम रोलु पिपलिया फाटे के पास अचानक नीलगाय बस के सामने आ गई। ड्राइवर ने गाय को बचाने के लिए बस खेत की तरफ मोड़ ली। अनियंत्रित होकर बस 20 मीटर दूर जाकर बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। गनीमत रही कि गनीमत यह रही कि सिंचाई के उपयोग में आने वाली एलटी लाइन रात्रि ढाई बजे बंद कर दी गई थी। अगर लाइन चालू रहती तो बस में आग भड़क सकती थी । जिससे और बड़ा बड़ा हादसा हो सकता था घटना के बाद राहगीरों ने हाईवे पर तैनात डायल-100 को सूचना दी। पुलिस ने बस के कांच फोड़कर यात्रियों को निकाला। सोनकच्छ थाना टीआई नीता देअरवाल ने घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। घटना में मामूली चोटिल और स्वस्थ यात्री अपने सामान के साथ वर्मा ट्रेवल्स की एक अन्य बस में सवार होकर इंदौर के लिए रवाना हुए। जिन यात्रियों के सामान नहीं निकाले जा सकें उनके नाम नंबर पुलिस ने लिखे हैं। यात्रियों के सामान को इंदौर कंपनी के डिपो भेज दिया जाएगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर