*धूल से धुंधली होती जा रही लोगों की जिंदगी -चोटीवाला

By mnnews24x7.com Sun, Apr 9th 2023 मिसिरगवां समाचार     

*धूल से धुंधली होती जा रही लोगों की जिंदगी -चोटीवाला*
*___________________________*
*भारी अनियमितता के बीच जारी है सड़क का निर्माण*
*___________________________*
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने सड़क निर्माण कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बदवार से सीतापुर सड़क मार्ग का निर्माण भारी अनियमितता के बीच किया जा रहा है निर्माण कंपनी श्रीजी द्वारा सड़क निर्माण के समय उड़ने वाली धूल से लोगों का जन जीवन पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े उसके लिए शासन की गाइड लाइन के अनुसार रोजाना कम से कम दो से तीन वार सड़क में पानी के फब्बारे मारे जान का प्रावधान है लेकिन निर्माण कंपनी की लापरवाही के चलते कभी भी सड़क में पानी के फब्बारे नहीं मारने से सड़क किनारे बसी बस्तियों एवं सड़क से आने जाने वाले लोगों की जिंदगी सड़क के धूल से धुंधली होती जारी है ऐसे में लोग टीबी,दमा जैसी गंभीर बीमारी के शिकार हो जायेंगें सड़क निर्माण में जो भी पुल बनाई जा रही है उस पुल की साइज़ काफी कम है बदवार से सीतापुर पहाड़ी इलाके होने से बारिश के समय पानी का बहाव काफी तेज रहता है उसके अपेक्षा निर्मित हो रही पुल बहुत ही संकरी है इन पुल से पानी निकलना मुश्किल है पुल ढोढ़री के बजाय पावादार और उंचाईदार बनाने की जरूरत है जिससे आसानी से पानी की निकासी हो सके,सड़क निर्माण कंपनी ने पुल निर्माण के समय डायबर्शन तो बना दी लेकिन डायबर्शन के संकेतक तक नहीं लगाये गये हैं जिससे दुर्घटना की प्रबल संभावना है इसके अलावा सड़क निर्माण कंपनी सड़क की उंचाई पहले की अपेक्षा दो फिट कम कर रहीं हैं पुरानी सड़क को खोदकर उसी मैटेरियल को चौड़ाई में लगा रहें हैं इस तरह से कुल मिलाकर भारी अनियमितता के बीच सड़क का निर्माण जारी है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर