बंसल समाज के आंदोलनकारियों को एसकेएम ने दिलाई शपथ = नहीं देंगे भाजपा को वोट बस्तियों में नेताओं का प्रवेश रहेगा वर्जित

By mnnews24x7.com Sun, Apr 9th 2023 मिसिरगवां समाचार     

बंसल समाज के आंदोलनकारियों को एसकेएम ने दिलाई शपथ
========================
नहीं देंगे भाजपा को वोट बस्तियों में नेताओं का प्रवेश रहेगा वर्जित
========================
रीवा 9 अप्रैल 2023.. बंसल समाज के सुअर पशुपालकों को मृत सुअरों का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में 186वें दिन बंसल समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव जारी रहा मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि आज तक भाजपा की तानाशाह हुकूमत ने आंदोलनकारियों की मांगों का निराकरण नहीं किया जिसको लेकर एसकेएम एवं आंदोलनकारियों के बीच भाजपा से सीधी लड़ाई लड़ने बड़ी रणनीति तैयार की गई है जहां एसकेएम ने भाजपा के खिलाफ ग्रामपंचायत मैदानी तुरकहा बंसल बस्ती से लड़ाई का आगाज शुरू कर दिया है जहां मोर्चे ने आंदोलनकारियों को इस आशय की शपथ दिलाई कि आंदोलनकारियों का प्रत्येक दिन भाजपा एवं उसकी सत्ता सरकार के खिलाफ होगा बंसल समाज उनके किसी भी रैलियों सभाओं कार्यक्रमों में शामिल नहीं होगा साथ ही अन्य समाज को भी रोकने का प्रयास करेगा तथा भाजपा के नेताओं को बस्तियों में प्रवेश नहीं करने देगा प्रत्येक चुनावो में तन मन धन से विरोध करेंगे हमेशा व चुनाव के समय बीजेपी के द्वारा यदि पैसा कपड़ा दारु मुर्गा कंबल व अन्य सामग्री बांटकर बंसल समाज को लुभाने का प्रयास किया जाएगा तो उसका जमकर विरोध किया जाएगा अंत में बंसल समाज के लोगों ने कहा कि हम अपने इष्ट देव पूर्वजों माता पिता अपने परिवार समाज की कसम खाकर कहते हैं कि गरीब मजदूर किसान बंसल समाज विरोधी भारतीय जनता पार्टी को सत्ता सरकार से हटाने तक चैन से नहीं बैठेंगे ऐसा विरोध प्रत्येक बस्तियों के साथ-साथ जिले सहित प्रदेश भर में किया जाएगा दौरान कार्यक्रम मोर्चा के नेता कुंवर सिंह शोभनाथ कुशवाहा इंद्रजीत सिंह शंखू संतकुमार पटेल सहित आंदोलनकारियों में प्रमुख रूप से प्रदीप बंसल राजाराम पंछीलाल कमलेश राजेश विनोद शौखीलाल बृजलाल मिठाईलाल शिवेंद्र बृजेश सुजेद्र दिनेश संतोष अशोक मुन्नालाल मुकेश रमेश राजेंद्र रतिया छोटी कौशिल्या मानवती सेमिया बाई संगीता कमलेश मोतीलाल दिलीप राकेश बंसल आदि सहित सैकड़ों जन उपस्थित रहे

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर