*जिम्मेदार गायब बिगड़ रही यातायात व्यवस्था* *थाना प्रभारी नए व्यवस्था पुरानी

By mnnews24x7.com Tue, Apr 4th 2023 मिसिरगवां समाचार     

*जिम्मेदार गायब बिगड़ रही यातायात व्यवस्था*

रीवा__मऊगंज नि प्र 03 अप्रैल

कई महीनों से सड़क बनाने के साथ-साथ डिवाइडर युक्त यातायात व्यवस्था सुधारने के नाम पर ठेकेदार द्वारा अनियमितता एवं गैर जिम्मेदार तरीके से निर्माण किया जा रहा है इससे पहले सड़क व डिवाइडर के नाम पर पूर्व से संचालित दुकानों को गिराया गया था जहां अब भी ठेला व्यापारियों एवं वाहन संचालकों द्वारा बीच सड़क में भीड़ जमा कर यातायात बिगड़ने का काम किया जा रहा है ऐसी स्थिति में इमरजेंसी सेवाएं स्कूल बस प्रभावित हो रही हैं दूसरी तरफ पुलिस व नगर पालिका अधिकारी गायब है अनियंत्रित रूप से बसों की आवाजाही ऑटो एवं सड़क पर फैले ठेला व्यापारियों की धमाचौकड़ी से पूरी तरह से यातायात व्यवस्था चौपट है अक्सर इमरजेंसी वाहन अव्यवस्था के चलते कई घंटों तक लंबे जाम में फंसे रहते हैं इसके बावजूद भी दूर-दूर तक पुलिस दिखाई नहीं देती

*थाना प्रभारी नए व्यवस्था पुरानी*

कई महीनों से थाने की पुलिस की व्यवस्था बे पटरी हो चली है थाना प्रभारी एवं अन्य अधीनस्थ सिपाहियों के स्थानांतरण के चक्कर में पुल्लिंग व्यवस्था अव्यवस्थित है एक तरफ जहां मऊगंज जिले की घोषणा की गई है वही मऊगंज में बैठे बड़े अधिकारियों के सामने कई घंटों तक लगे लंबे जाम से बेपरवाह हैं मऊगंज अनुभाग में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं एडिशनल एसपी कार्यालय होते हुए भी यातायात व्यवस्था नहीं सुधर रही है सभी अधिकारी अपने वाहनों में बैठकर बाजार से निकल जाते हैं और घंटों से लगे जाम को देखते रहते हैं नए थाना प्रभारी आने के बाद भी यातायात व्यवस्था नहीं सुधर रही वही दोनों शराब की दुकानों में शाम ढलते ही शराबियों का जमावड़ा लगता है जहां सामाजिक व्यवस्था आवागमन पूरी तरह से प्रभावित रहती है बस स्टैंड के अंदर उपद्रवियों का बोलबाला है जहां शाम ढलते ही निकलना मुश्किल हो जाता है मऊगंज थाने की पुलिस अपने पुराने रस्ते पर चलना ही कर्तव्य मान बैठी है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर